12 अक्टूबर से सिल्वर मिनी और सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा NSE, 1 किलो का होगा ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट
एनएसई 12 अक्टूबर 2023 से कमोटिडी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सिल्वर मिनी (Silver Mini) और सिल्वर माइक्रो (Silver Micro) फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पेश करेगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में नया फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा. एनएसई 12 अक्टूबर 2023 से कमोटिडी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सिल्वर मिनी (Silver Mini) और सिल्वर माइक्रो (Silver Micro) फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पेश करेगा. एनएसई ने इस संबंध में 10 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया है.
सिल्वर माइक्रो
सिल्वर मिनी और सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेडिंग के लिए नियम बनाए गए हैं. सिल्वर माइक्रो फ्यूचर्स में ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट 1 किलो का होगा. अधिकतम ऑर्डर साइज 600 किलोग्राम का होगा. टिक साइज 1 रुपये प्रति किलो का होगा. बेस प्राइस लिमिट 6% का तय किया गया है.
सिल्वर मिनी
वहीं, सिल्वर मिनी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग/डिलीवरी यूनिट 5 किलो का होगा. अधिकतम ऑर्डर साइज 600 किलो का होगा. टिकट साइज 1 रुपये प्रति किलो होगा. बेस प्राइस लिमिट 6% का तय किया गया है.