जल्द आएगा NSDL का IPO, CDSL से कितनी बेहतर है कंपनी? खास रिसर्च में समझिए कामकाज और फाइनेंशियल्स का पूरा ब्यौरा
रिकॉर्ड तेजी के साथ ट्रेड कर रहे इक्विटी मार्केट के साथ प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल है. कंपनियां एक के बाद एक IPO लॉन्च कर रही हैं. निवेशकों की भी मौज है.
रिकॉर्ड तेजी के साथ ट्रेड कर रहे इक्विटी मार्केट के साथ प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल है. कंपनियां एक के बाद एक IPO लॉन्च कर रही हैं. निवेशकों की भी मौज है. क्योंकि ideaforge Tech और Cyient DLM जैसे IPO ने लिस्टिंग के दिन ही धमाकेदार रिटर्न दिया. IPO आने की कड़ी में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है. क्योंकि डिपॉजिटरी NSDL ने पब्लिक ऑफरिंग के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास अर्जी दे दी है.
देश में NSDL और CDSL दो ही डिपॉजिटरी हैं, जिसमें से CDSL एक्सचेंज पर लिस्ट हैं. ऐसे में समझना जरूरी है कि NSDL का कामकाज कैसा है और इसका फाइनेंशियल कैसा है? साथ ही CDSL के मुकाबले यह डिपॉजिटरी कितना अलग है? इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने खास डिटेल इकट्ठा की है.
NSDL ने IPO के लिए दी अर्जी
सबसे पहले समझिए कि NSDL ने DRHP फाइलिंग में क्या जानकारी दी है. ड्राफ्ट फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 5.7 करोड़ शेयर बेचेगी. OFS में IDBI बैंक, NSE, यूनियन बैंक, SBI, HDFC बैंक और SUUTI हिस्सा बेचेंगे. बता दें कि कंपनी का एक ही कॉम्पिटिटर है CDSL. शायद यही वजह है कि NSDL ने DRHP में CDSL का जिक्र 122 बार किया है. फाइनेंशियल आंकड़ों के मुताबिक पिछले 2 साल में NSDL के आय 118% बढ़ी है, तो CDSL की आय में 61% का इजाफा हुआ है.
2 साल में रेवेन्यू ग्रोथ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साल NSDL(₹Cr) CDSL(₹Cr)
FY23 1022 555
FY22 761 551
FY21 468 344
2 साल में कामकाजी मुनाफा (CDSL vs NSDL)
साल NSDL(₹Cr) CDSL(₹Cr)
FY23 255 319
FY22 241 366
FY21 206 212
CDSL के मुकाबले NSDL का मार्जिन बेहतर
साल NSDL CDSL
FY23 25% 57.5%
FY22 31.7% 66.4%
FY21 44% 61.6%
2 साल में मुनाफा (CDSL vs NSDL)
साल NSDL(₹Cr) CDSL(₹Cr)
FY23 235 276
FY22 213 312
FY21 189 201
एक्टिव डीमैट अकाउंट में मार्केट शेयर
कुल एक्टिव डीमैट अकाउंट में 72.5% शेयर CDSL का
साल NSDL(Cr) CDSL(Cr)
FY23 3.15 8.3
FY22 2.7 6.3
FY 21 2.2 3.3
📢 जल्द आएगा NSDL का IPO…
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2023
IPO में OFS के जरिए हिस्सा बेचेगा NSDL?
⏪NSDL के कामकाज और फाइनेंशियल्स का पूरा ब्यौरा
इस वीडियो में...#CDSL #NSDLIPO #IPOAlert @AnilSinghvi_ @ArmanNahar
🚨Zee Business LIVE- https://t.co/lUVAH7LQfP pic.twitter.com/RoiibKbxZW
कितनी कंपनियों के डीमैट अकाउंट?
कुल 67% शेयर NSDL के पास
साल NSDL(Cr) CDSL(Cr)
FY23 40987 20323
FY22 37478 18268
FY21 34225 16464
CDSL vs NSDL पर अनिल सिंघवी की राय
दोनों डिपॉजिटरीज के फाइनेंशियल और कारोबारी तुलना पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अब भी उनका भरोसा CDSL पर बरकरार है. उन्होंने कहा कि प्राइसिंग अच्छी रही तो NSDL को देखेंगे. मार्केट शेयर के लिहाज से ही केवल NSDL बेहतर नजर आ रहा है. लेकिन ऑपरेशनल आंकड़ों में CDSL काफी अच्छी है.
02:33 PM IST