Best Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ चुनें बेस्ट 6 मिडकैप, नए साल के पहले लगाएं पैसा, आगे मिलेगा दमदार रिटर्न
Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के लिए दमदार क्वलिटी वाले शेयर खोज रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में शामिल 6 शेयरों के वैल्युएशन बेहद दमदार हैं और इनके फंडामेंटल भी मजबूत हैं.
इकोनॉमी में रिकवरी है और घरेलू स्तर पर मैक्रो कंडीशंस सुधर रहे हैं. इससे मिडकैप कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
इकोनॉमी में रिकवरी है और घरेलू स्तर पर मैक्रो कंडीशंस सुधर रहे हैं. इससे मिडकैप कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
Best Midcap Stocks: आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इंट्राडे में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 24,680 के लेवल तक पहुंच गया. फिलहाल इसमें 260 अंकों के करीब तेजी है और यह 24680 के स्तर के करीब है. हाल के करेक्शन के बाद मिडकैप सेग्मेंट में एक बार फिर खरीदारी के मौके बने हैं. इस सेग्मेंट में ऐसे कई शेयर हैं, जो आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं इन शेयरों के फंडामेंटल भी मजबूत हैं. अगर आप क्वालिटी मिडकैप की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. इसमें ऐसे 6 मिडकैप स्टॉक (Midcap Stocks) हैं, जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. आज की लिस्ट में Somany Home Innovations, MapmyIndia, Vijaya Diagnostic, Tata Elxsi, CCL Prod और NIIT Ltd शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट सिमी भौमिक और मार्केट एक्सपर्ट आशीष कुकरेजा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आशीष कुकरेजा की पसंद
लॉन्ग टर्म: Somany Home Innovations
आशीष कुकरेजा ने लॉन्ग टर्म के लिए Somany Home Innovations में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 750 रुपये से 800 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर के लिए वैल्युएशन बहुत आकर्षक है. Somany Home Innovations कंज्यूमर अप्लाएंसेज में तेी से ग्रोथ करता हुआ प्लेयर है. बिल्डिंग प्रोडक्ट में यह लीडिंग कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजिशनल: MapmyIndia
आशीष कुकरेजा ने पोजिशनल पिक के रूप में MapmyIndia में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 2000 रुपये का टारगेट रखा है. यह डिजिटल मैपिंग में पायनियर कंपनी है. इंडिया में यह मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. कंपनी में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. शेयर की हाल फिलहाल में बाजार में लिस्टिंग हुई है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आशीष कुकरेजा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2021
Short Term- Vijaya Diagnostic
Positional Term- MapmyIndia
Long Term- Somany Home Innovations#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy@AnilSinghvi_ | @Ashishmuse pic.twitter.com/CB8zTmAn5n
शॉर्ट टर्म: Vijaya Diagnostic
आशीष कुकरेजा ने शॉर्ट टर्म के लिए Vijaya Diagnostic में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 600 रुपये से 700 रुपये का टारगेट रखा है. यह डायग्नोस्टिक सेक्टर में लीडिंग कंपनियों में शामिल है. शेयर की इसी सल लिस्टिंग हुई थी. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी में लगातार ग्रोथ बनी हुई है.
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म: Tata Elxsi
सिमी भौमिक ने लॉन्ग टर्म के लिए Tata Elxsi में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 6100 रुपये से 6250 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि 5250 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. इसे करंट लेवल से य कुछ गिरावट आने पर खरीदारी की जा सकती है.
पोजिशनल: CCL Prod
सिमी भौमिक ने पोजिशनल पिक के रूप में CCL Prod में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 470 रुपये से 495 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि 400 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. शेयर में शानदार ब्रेकआउट देखने को मिला है. आगे शनदार तेजी आ सकती है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सिमी भौमिक के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2021
Short Term- NIIT Ltd
Positional Term- CCL Prod
Long Term- Tata Elxsi#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy@AnilSinghvi_ | #SimiBhaumik pic.twitter.com/CbUxyGRD0s
शॉर्ट टर्म: NIIT Ltd
सिमी भौमिक ने शॉर्ट टर्म के लिए NIIT Ltd में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 485 रुपये से 500 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि क्लोजिंग बेसिस पर 425 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. शेयर ने नया 1 साल का हाई बनाया है, इसमें शानदार ब्रेकआउट देखने को मिला है.
03:34 PM IST