क्या आपको Tata Group Stocks बहुत पसंद हैं? कल से शुरू हो रहा है टाटा ग्रुप का स्पेशल Index
टाटा ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है. सोमवार यानी 8 अप्रैल से स्पेशल Nifty Tata Group Index की शुरुआत हो रही है. पिछले कुछ सालों में टाटा की कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Nifty Tata Group 25% Cap Index: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने चार नए इंडेक्स का ऐलान किया है. 8 अप्रैल से ये इंडेक्स शुरू हो जाएंगे. अलग-अलग मार्केट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. इसमें एक इंडेक्स टाटा ग्रुप की कंपनियों को लेकर तैयार किया गया है. निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप इंडेक्स में ग्रुप की 10 बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है. यह इंडेक्स टाटा ग्रुप के ओवरऑल प्रदर्शन को मैप करेगा.
Nifty Tata Group Index में किस कंपनी का कितना वेटेज
Nifty Tata Group Index में ग्रुप की कुल 10 कंपनियों को शामिल किया गया है. इसमें टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी, टाइटन जैसे स्टॉक्स हैं. वेटेज की बात करें तो TCS का 24.53%, Tata Motors का 16.11, टाइटन का 14.62%, टाटा स्टील का 11.83%, Trent का 8.02%, टाटा कंज्यूमर का 6.35%, टाटा पावर का 6.15%, TAJ का 6.15%, टाटा मोटर्स DVR का 2.83%, टाटा एलेक्सी का 2.50% और Voltas का 2.32% वेटेज है.
🎯क्या आपको Tata Group के शेयर बहुत पसंद हैं ? 😍
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2024
✴️Tata Group का अलग Index होगा लॉन्च - 8 अप्रैल से Nifty का टाटा ग्रुप इंडेक्स आएगा
NSE टाटा समेत 4 नए इंडेक्स उतारेगा...
- जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में...@KushalGupta44 #StocksInFocus #TataConsumer pic.twitter.com/xKLkNgPuT8
5 सालों में Tata Group Stocks ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया
पिछले कुछ सालों में टाटा ग्रुप की कंपनियों ने कमाल कर दिया है. फरवरी 2017 में एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. इसके पास ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों की होल्डिंग है. उनके नेतृत्व में ग्रुप की कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. Trent ने फरवरी 2017 के मुकाबले 16 गुना रिटर्न दिया है. Tata Elxsi ने 11 गुना, Titan ने 8 गुना, टाटा कंज्यूमर 8 गुना, इंडियन होटल्स और टाटा पावर 5-5 गुना बढ़ा है. एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल को फरवरी 2027 तक बढ़ा दिया गया है. निवेशकों के लिए मजबूत लीडरशिप काफी अहम हो जाता है.
11:13 AM IST