भारतीय बाजार अब कोरोना वायरस के डर से उबर रहे हैं. सोमवार को भी बाजार में शानदार तेजी रही. आज भी शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स (Sensex) 41,330.85 के स्तर पर खुला था, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 41,576.46 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 12,151 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में निफ्टी 99 अंकों की बढ़त के साथ 12,206.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज एसबीआई (SBI) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में शानदार तेजी आई है. 

दिग्गज शेयरों में आई तेजी

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), कोल इंडिया (Coal India), एसबीआई (SBI), वेदांता लिमिटेड (Vedanta limited), आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank), हीरो मोटोकॉर्प (Hero moto crop), ग्रासिम (Grasim) और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, यस बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

हरे निशान पर ट्रेड कर रहे सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. कैपिटल गुड्स सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई टेक हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. 

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप हरे निशान में कर रहा ट्रेड

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बीएसई स्मॉलकैप 22.19 अंकों की तेजी के साथ 14772.14 के स्तर पर खुला है. मिडकैप इंडेक्स 58.03 अंकों की तेजी के साथ 15893.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 49.60 अंकों की तेजी 18255.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

5 पैसे मजबूत खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कर 2 पैसे की बढ़त के साथ 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था.