निफ्टी के सभी इंडेक्स में अहम बदलाव; Nifty 50 में UPL लिमिटेड को Shriram Finance ने किया रिप्लेस
निफ्टी के इंडेक्स में अहम बदलाव हुए हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स में UPL को Shriram Finance से रिप्लेस किया गया है. नेक्स्ट 50 इंडेक्स में Adani Wilmar और Muthoot Finance जैसे स्टॉक्स को निकाला गया है.
निफ्टी के सभी इंडेक्स में अहम बदलाव हुए हैं. ये बदलाव 28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद लागू हो गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, Nifty 50 इंडेक्स से UPL लिमिटेड को हटाया गया है और इसकी जगह Shriram Finance ने ली है.
Nifty Next 50 इंडेक्स के बदलाव
ठीक उसी तरह Nifty Next 50 इंडेक्स में Adani Wilmar, मुथूट फाइनेंस, PI Industries, प्रॉक्टर एंड गैम्बल हायजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड और Shriram Finance लिमिटेड को बाहर किया गया है. प्रेस नोट के मुताबिक, Nifty Next 50 इंडेक्स में Adani Power, IRFC, जियो फाइनेंशियल, पावर फानेंस कॉर्पोरेशन और REC लिमिटेड को शामिल किया गया है.
Nifty 100 इंडेक्स के बदलाव
Nifty 500 इंडेक्स से 34 स्टॉक्स को बाहर निकाला गया है. Nifty 100 इंडेक्स से Adani Wilmar, Muthoot Finance,पीआई इंडस्ट्रीज, Procter & Gamble Hygiene और यूपीएल लिमिटेड को बाहर किया गया है. इनकी जगह पर अडानी पावर, IRFC, जियो फाइनेंशियल, पावर पाइनेंस कॉर्पोरेशन और REC लिमिटेड को शामिल किया गया है.
Nifty Midcap 150 इंडेक्स के बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty Midcap 150 इंडेक्स से 14 कंपनी को रिप्लेस किया गया है. इनमें अडानी पावर, आरती इंडस्ट्रीज, IRFC, विनाती ऑर्गेनिक्स, REC जैसी प्रमुख कंपनियां हैं. इनकी जगह पर Adani Wilmar, IDBI बैंक, कल्याण ज्वैलर्स, पीआई इंडस्ट्रीज, SJVN और सुजलॉन जैसी कंपनियों को शामिल किया गया है. Nifty Smallcap 250 इंडेक्स से 36 कंपनियों को रिप्लेस किया गया है.
09:08 PM IST