क्या शुक्रवार की तूफानी तेजी जारी रहेगी? जानिए सोमवार को Nifty का टारगेट
Nifty Outlook: बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव हो गया है. बुल्स फिर से हावी दिख रहे हैं. IT इंडेक्स आउट-परफॉर्मेंस दिखा रहा है. जानिए अगले हफ्ते निफ्टी के लिए क्या टारगेट होंगे और सपोर्ट कहां है.
Nifty Outlook: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 397 अंक मजबूत होकर 24541 और सेंसेक्स 1330 अंक मजबूत होकर 80436 अंकों पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.7 फीसदी की तेजी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधे फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स टॉप गेनर्स रहे. PSU और पावर इंडेक्स में कमजोरी है. बाजार में ट्रेंड रिवर्सल देखा जा रहा है और फिर से बुल्स हावी हैं.
वॉल्यूम के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Tech Mahindra, विप्रो और इन्फोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे, जबकि Divi Lab, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे. PB Fintech, Jubilant Foodworks, आरती इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान जिंक के वॉल्यूम में इस हफ्ते जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. FII ने नेट आधार पर इस हफ्ते 8616 करोड़ रुपए की खरीदारी की है जबकि DII ने 10558 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
24700 क्रॉस करने के बाद आएगी असली मजबूती
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सेंटिमेंट में सुधार हुआ है और निफ्टी के लिए 24650-24700 पर इमीडिएट हर्डल है. 24700 का स्तर पार करने के बाद नई तेजी आएगी जो इसे 25000 तक लेकर जा सकता है. इसका बाद अगला टारगेट 25200 का होगा. दूसरी तरफ प्रॉफिट बुकिंग होने पर 24250-24200 की रेंज में इमीडिएट सपोर्ट है. IT इंडेक्स आउटपरफॉर्म कर रहा है और यह बने रहने की उम्मीद है.
इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 24350 पर रहेगा सपोर्ट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
HDFC सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 16 अगस्त को अपसाइड ब्रेकआउट मिला है. अगले हफ्ते निफ्टी के लिए पहला टारगेट 24686 और दूसरा 24956 का लेवल नियर टर्म के लिए होगा. 24144-24347 की रेंज में सपोर्ट रहेगा. F&O वॉल्यूम में रिवाइवल है, लेकिन कैश मार्केट का वॉल्यूम अभी भी कमजोर है. मजबूत रिकवरी के लिए यह जरूरी है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. बहुत जल्द 24700 का लेवल देखा जा सकता है. इस स्तर को पार करने के बाद निफ्टी 25000 की तरफ मूव करेगा. इमीडिएट आधार पर 24350 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा.
Q1 में कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन, फेड रेट कट का दिखेगा असर
मोतीलाल ओसवाल के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि शुक्रवार को आईटी और रियल्टी में तेजी का असर इंडेक्स पर दिखा. Q1 रिजल्ट ठीक रहा. सालाना आधार पर रियल एस्टेट का ग्रोथ 62%, ऑटोमोबाइल्स का 28%, BFSI का 16% और हेल्थकेयर का 29% रहा. निफ्टी 50 कंपनियों की कमाई में 4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट की बहुत ज्यादा संभावना है. इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. ग्लोबल फैक्टर्स अब बाजार के लिए अहम रहेंगे.
02:16 PM IST