बड़ी गिरावट के साथ हुई बाजार की क्लोजिंग, सेंसेक्स 674 अंक टूटा, निफ्टी 8100 के नीचे
शेयर बाजार (Share Market) में आज भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इस हफ्ते की क्लोजिंग के में सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 674 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 8083 के स्तर पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार (Share Market) में आज भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इस हफ्ते की क्लोजिंग के में सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 674 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 8083 के स्तर पर बंद हुआ है. आज दिनभर के कारोबार में बैंकिंग ऑटो और मेटल शेयर्स (Banking and metel Stocks) काफी दबाव में रहें. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Nifty) भी 959 अंकों की गिरावट के साथ 17249 के स्तर पर बंद हुए.
बदल गया करेंसी और डेरिवेटव मार्केट का टाइम
बता दें कोरोना के चलते बाजार में आ रही है. बाजार के माहौल को देखते हुए आज करेंसी बाजार की टाइमिंग पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 7 अप्रैल से बाजार के खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा. करेंसी और डेरिवेटव मार्केट का टाइम 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रहेगा. बता दें ये बदला हुआ समय 7 से 17 अप्रैल तक जारी रहेगा.
Nifty
बंद - 8083
गिरा - 170
Bank nifty
बंद - 17249
गिरा - 959
Snesex
बंद - 27590
गिरा - 674
इन शेयरों में रही बिकवाली
आज के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रही. बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
आज सन फार्मा, सिप्ला, आईटीसी, गेल, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और इंफ्राटेल हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई, टाइटन, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल जानिए
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज एफएमसीजी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए है. इसके अलावा सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. ाज ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, मेटल, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में बिकवाली रही.