लगातार छठे हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. इस हफ्ते Nifty पहली बार 21 हजार के पार पहुंचा, हालांकि 20969 अंकों पर इसने क्लोजिंग दिया है. इस हफ्ते निफ्टी में 3.5 फीसदी की तेजी रही. मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. FII की जोरदार वापसी हुई है. बाजार का ओवरऑल सेट-अप और सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है. आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते बाजार के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.

FII भी खुल कर रहे निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FII ने नेट आधार पर इस हफ्ते 13830 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने नेट आधार पर 4760 करोड़ रुपए की खरीदारी. अदानी पोर्ट और अदानी एंटरप्राइजेज में 24 फीसदी तक तेजी रही और ये निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. HUL, भारती एयरटेल में 1.6 फीसदी तक गिरावट रही और ये टॉप लूजर्स रहे. 

इस हफ्ते BSE Power इंडेक्स में 13% की तेजी

इंडेक्स के लिहाज से इस हफ्ते BSE Power इंडेक्स में 13.1 फीसदी की तेजी रही और टॉप गेनर इंडेक्स रहा. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 7.7 फीसदी, पीएसयू इंडेक्स में 6.1 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 4.8 फीसदी की तेजी रही.

शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के मिल रहे संकेत

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 9 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 19800 से 21000 अंकों तक का सफर पूरा किया. टेक्निकल आधार पर बाजार इस समय ओवरबाउट टेरिटरी में है. सारे इंडिकेटर्स बाजार में शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के संकेत दे रहे हैं. निवेशकों को सचेत होने की जरूरत है. बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी को अपनाएं. इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 20750-20700 के रेंज में सपोर्ट रहेगा. उसके नीचे जाने पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिख सकता है.  21050 का स्तर पार होने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी 21250 के स्तर तक पहुंच सकता है.

20850-21050 के रेंज में बाजार के रहने की उम्मीद

HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि टेक्निकल शेट-अप के आधार पर हाई वोलाटिलिटी दिख रही है. मामूली गिरावट की संभावना दिख रही है, लेकिन उसके बाद निफ्टी 21550 की तरफ बढ़ेगा.  इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 20850 पर सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि अभी का पैटर्न रिवर्सल की तरफ इशारा कर रहा है. अगर शुक्रवार का लो अगले हफ्ते टूटता है तो करेक्शन संभव है. नियर टर्म में निफ्टी 20850-21050 के रेंज में रहने की उम्मीद है.

निफ्टी के लिए 20850 पर इमीडिएट सपोर्ट

एंजल वन के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी के लिए 20850 पर इमीडिएट सपोर्ट है. यह स्तर टूटता है तो 20700 पर दूसरा सपोर्ट है. 21100  के स्तर पर अवरोध दिख रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स ओवर बाउट जोन की तरफ इशारा कर रहे हैं.

अगले हफ्ते बाजार को प्रभावित करने वाले इवेंट्स

मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि RBI मे FY24 के लिए ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7% कर दिया है. महंगाई का अनुमान 5.4% पर फिक्स रखा गया है. रेपो रेट पांचवीं बार भी 6.5% पर बरकरार रखा गया है. सोमवार को बाजार पर अमेरिकी जॉब डेटा का असर दिखेगा. अगले हफ्ते कई ग्लोबल सेंट्रल बैंक मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे जिसपर नजर रहेगी. 13-14 दिसंबर को FOMC की बैठक महत्वपूर्ण है.