प्रॉफिट बुकिंग के बीच अगले हफ्ते कैसा रह सकता है बाजार? जानिए Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल
Nifty Outlook: बीते हफ्ते चारो कारोबारी सत्र में प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखा और निफ्टी में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 19674 अंकों पर बंद हुआ. HDFC Bank सबसे ज्यादा 8% टूटा. जानिए आगे निफ्टी के लिए इंपोर्टेंट लेवल क्या हैं.
Nifty Outlook: बीते हफ्ते शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखा. चारों कारोबारी सत्र में निवेशकों ने मुनाफा काटा जिसके कारण निफ्टी 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19674 पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई. बैंक निफ्टी में 3.5 फीसदी की गिरावट रही और यह 44612 पर बंद हुआ. FII ने नेट आधार पर 6677 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने 1137 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की.
HDFC Bank 8 परसेंट टूटा
निफ्टी पर HDFC Bank टॉप लूजर रहा और शेयर में 8 फीसदी की गिरावट रही और यह 1529 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. अल्ट्राटेक सीमेंट में 6.3 फीसदी, Wipro में 5.1 फीसदी, JSW स्टील में 4.7 फीसदी और Reliance में 4.3 फीसदी की गिरावट रही.
ग्लोबल मार्केट में भी हेल्दी करेक्शन
ग्लोबल मार्केट का भी सेंटिमेंट कमजोर रहा. बीते हफ्ते डाओ जोन्स में 1.6 फीसदी, टेक आधारित नैस्डैक में 3.5 फीसदी, ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स S&P 500 में 2.7 फीसदी की गिरावट रही. जर्मनी के DAX में 2 फीसदी, फ्रांस के CAC में 2.2 फीसदी, यूके के FTSE 100 में 0.4 फीसदी की गिरावट रही. कोरिया के कोस्पी में 3.6 फीसदी, हैंगसैंग में 0.7 फीसदी और जापाना के निक्केई में 3.4 फीसदी की गिरावट रही.
निफ्टी के लिए 19500 का स्तर महत्वपूर्ण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार का ट्रेंड बियरिश दिखने लगा है. निफ्टी के लिए 19550-19500 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. अगर निफ्टी 19500 का स्तर तोड़ता है तो अच्छे करेक्शन की उम्मीद है. तेजी की स्थिति में 19800-19850 का स्तर इमीडिएट अवरोध रहेगा.
दिवाली के लिए निफ्टी का टारगेट 20700
ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FOMC ने इंटरेस्ट रेट को 22 साल के हाई पर लगातार दूसरी बार अपरिवर्तित रखा. क्रूड का भाव जून के मुकाबले 22-24 फीसदी महंगा है और यह 94 डॉलर प्रति बैरल पर है. निफ्टी के लिए 19500 के स्तर पर बेस बना हुआ है. निफ्टी 19500-20000 के रेंज में कंसोलिडेट करने की उम्मीद है. दिवाली तक निफ्टी का टारगेट 20700 पर अपरिवर्तित रखा गया है. 18900 पर मजबूत सपोर्ट है. आने वाले समय में BFSI, ऑटो, IT, पावर और कंजप्शन स्टॉक्स पर फोकस करें.
19550 के स्तर से अपसाइड बाउंस दिख सकता है
HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी अगर 19645 के नीचे फिसलता है तो 19460-19480 के स्तर तक करेक्शन संभव है. तेजी की स्थिति में 19849 के स्तर पर अवरोध रहेगा. टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि 19550 के स्तर से निफ्टी में अपसाइड दिख सकता है. 19800-19850 के स्तर पर निफ्टी के लिए अवरोध बना हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:55 PM IST