सुस्त बाजार में कहां बनेगा कमाई का मौका? अनिल सिंघवी ने बताया- निफ्टी, बैंक निफ्टी के किन लेवल्स पर रखनी है नजर
Editors Take: अनिश्चित बाजार में कमाई के लिए आपकी क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए और किस तरह से प्रॉफिट के मौके बन सकते हैं, इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अहम टिप्स दिए हैं.
Editors Take: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में आज मंगलवार को भी मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स जहां हल्की गिरावट है. वहीं, निफ्टी भी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे अनिश्चित बाजार में कमाई के लिए आपकी क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए और किस तरह से प्रॉफिट के मौके बन सकते हैं, इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अहम टिप्स दिए हैं. उन्होंने निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए जरूरी सपोर्ट लेवल को बताया है, जिसके बाहर बंद होने पर मार्केट में सपोर्ट रेंज टूटने का खतरा बढ़ जाता है.
रेंज से बाहर कब और किस तरफ निकलेंगे?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से हम एक रेंज में फंसे हुए हैं. निफ्टी 24275-24500 के बीच फंसा हुआ है. निफ्टी 1 फीसदी के रेंज में सपोर्ट लेकर बैठा है. बैंक निफ्ट भी 52675-52850 के मजबूत सपोर्ट जोन में अटका है. ऐसे में निफ्टी के लिए ऊपरी सपोर्ट लेवल 24750-24850 पर और बैंक निफ्टी के लिए 53875-54000 ऊपरी रेंज है.
क्या करें निवेशक
मार्केट गुरु ने बताया मार्केट अभी इसी सपोर्ट जोन में फंसा हुआ है. ऐसे में अगर इस सपोर्ट जोन के ऊपर या नीचे बंद होने पर रेंज टूटने का खतरा है. जैसे कि निफ्टी अगर 24450 के नीचे बंद होता है, तो रेंज टूटने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, बैंक निफ्टी के लिए ये रेंज 52650 है. ऊपरी रेंज के लिए निफ्टी में 24750 और बैंक निफ्टी के लिए ये रेंज 53900 तक जाने पर तगड़ी तेजी आने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
#EditorsTake | निफ्टी-बैंक निफ्टी में कहां है मजबूत सपोर्ट? 📈
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2024
📉किस लेवल के बाद आएगी गिरावट?
निफ्टी और बैंक निफ्टी में बेहतर कौन?🤔
खरीदने-बेचने के लिए कौन-से लेवल पर रखें नजर?👀
जानिए @AnilSinghvi_ से #StockMarket #Nifty #BankNifty #Trading #Investment pic.twitter.com/oMAOnBYfyo
मार्केट में आज क्या करें?
अनिल सिंघवी ने बताया कि बाजार में नए रेंज को टच करने के लिए कल का दिन अहम है, क्योंकि कल वीकली एक्सपायरी है. उन्होंने बताया कि बाजार में आज भी ट्रेडर्स को दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे. बाजार में आज खरीदारी और बिकवाली दोनों के मौके मिलेंगे. सपोर्ट रेंज मिल रहा है, तो खरीदारी बिल्कुल करें. वहीं, रुकावट के ऊपरी लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के मौके को न छोड़ें. जब तक अहम लेवल के ऊपर या नीचे मार्केट बंद न हो, दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके होने वाले हैं. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आपको ज्यादा बेहतर मौके मिलेंगे.
10:25 AM IST