Nargarnar Steel Plant Disinvestment: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (NSP) के विनिवेश को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. जेएसडब्ल्यू स्टील ( JSW Steel) और JSPL की ओर से बोली संभव है. इसके अलावा अर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) और पॉस्को (Posco) भी बोली लगा सकते हैं. करीब 19000-21000 करोड़ रुपये की डील तक बोली मिलने की उम्मीद है. जून 2022 में NMDC के शेयरधारकों और लेंडर्स ने कंपनी के निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट के अलग करने की मंजूरी दी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरनार स्टील प्लांट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो जाएगी. डीमर्जर के लिए फाइनल ऑब्जर्बेशन लेटर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने जारी कर दिया है. रिटर्न ऑर्डर सितंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी हो जाएगा. इसके बाद 45 दिन में डीमर्जर के वैल्यू को लिस्ट कराना होगा. NMDC में नगरनार स्टील प्लांट की वैल्यू हटा दी जाएगी. इसके बाद इसे लिस्ट करा दिया जाएगा.

45 दिन के इस प्रोसेस को नवंबर के दूसरे हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा. 19,000 से 21,000 करोड़ रुपये तक बोली इस प्लांट के लिए आ सकती है. नगरनार स्टील प्लांट 1980 एकड़ में फैला है. नगरनार HRC बनाता है.

 

4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य

एनएमडीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है. NMDC देश के महत्वाकांक्षी इस्पात उत्पादन कार्यक्रम को समर्थन देने की खातिर 2030 तक लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ टन करना चाहती है.