बैंकिंग स्टॉक्स में Mutual Funds ने की बड़ी बिकवाली, जानें किस PSU Bank में घटाया सबसे ज्यादा स्टेक
Mutual Funds ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंकिंग स्टॉक्स में पोजिशन को घटाया है. PSU Bank में सबसे ज्यादा बिकवाली SBI में की गई है. प्राइवेट बैंक कैटिगरी में सबसे ज्यादा स्टेक RBL Bank में घटाया गया है.
Mutual Funds in Banking Stocks: म्यूचुअल फंड हाउसेस ने अप्रैल-जून तिमाही में बैंकिंग शेयरों में हिस्सेदारी घटाई है. प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के सभी दिग्गज बैंकों में उन्होंने हिस्सा कम किया है. पब्लिक सेक्टर बैंकों के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर बैंकों में ज्यादा बिकवाली की गई है. प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज्यादा हिस्सा RBL Bank और पब्लिक सेक्टर में SBI से घटाया गया है. बैंकिंग स्पेस में सबसे ज्यादा निवेश Federal Bank में किया है. पब्लिक सेक्टर में सबसे ज्यादा भरोसा SBI पर जताया गया है.
प्राइवेट बैंक में कहां हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फंड हाउसेस ने RBL Bank में 2.08 फीसदी हिस्सेदारी घटाई. अब उनका स्टेक 11.64 फीसदी रह गया है. Axis Bank में 1.98 फीसदी हिस्सेदारी घटाई गई और उनका स्टेक 21.08 फीसदी रह गया है. कोटक महिंद्रा बैंक में 1.54 फीसदी हिस्सा घटाया है और उनका स्टेक 9.45 फीसदी रह गया है. City Union Bank में 1.04 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 27.74 फीसदी रह गया है. Karur Vysya Bank में 0.93 फीसदी हिस्सा बेचा गया है. अब उनका स्टेक 25.56 फीसदी रह गया है.
PSU Bank में कहां की बिकवाली
पब्लिक सेक्टर बैंक की बात करें तो SBI में 0.50 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 12.42 फीसदी रह गया. Union Bank of India में 0.45 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 1.79 फीसदी रह गया है. Bank of India में 0.30 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 1.37 फीसदी रह गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा में 0.29 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 9.82 फीसदी रह गया. Indian Bank में 0.09 फीसदी हिस्सा घटाया और उनका स्टेक 7.89 फीसदी रह गया है.
बैंकिंग सेक्टर में कहां किया है सबसे ज्यादा निवेश?
बैंकिंग सेक्टर में म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा निवेश Federal Bank में किया है. MF की हिस्सेदारी 32.75 फीसदी है. इसके बाद City Union Bank में 27.74 फीसदी, DCB Bank में 27.50 फीसदी और करुर वैश्य बैंक में 25.56 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकारी बैंकों में सबसे ज्याद निवेश SBI में है. उनकी हिस्सेदारी 12.42 फीसदी है. इसके बाद Bank of Baroda में 9.82 फीसदी और Indian Bank में 7.89 फीसदी की हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें