Money Guru: मार्केट में है तेज उठा-पटक, मौका निवेश बढ़ाने का है या फिर संभलने का?, एक्सपर्ट से जानें क्या है सही
Money Guru: बाजार की गिरावट में इक्विटी और डेट में कहां निवेश से आप अस्थिर बाजार में भी मजबूत पोर्टफोलियो बना सकते हैं. इसे यहां समझ सकते हैं.
Money Guru: ग्लोबल बाजार में गिरावट है. अमेरिका में बढ़ती महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों का भारतीय बाजारों पर और आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा? और क्या ये मौका निवेश बढ़ाने का है या फिर संभल कर कदम लेने का? बाजार की गिरावट में इक्विटी और डेट में कहां निवेश (investment strategy) से आप अस्थिर बाजार में भी मजबूत पोर्टफोलियो बना सकते हैं. अगर आप भी निवेश को लेकर उलझन में हैं तो आइए हम यहां JRL मनी के को-फाउंडर विजय मंत्री से सही स्ट्रैजी को समझते हैं.
अमेरिका में मंदी की आशंका!
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ी
अमेरिका में बढ़ी महंगाई दर
अमेरिका में 4 गुना बढ़ी महंगाई
महंगाई 2% से बढ़कर 8% हुई
अमेरिका पर आर्थिक मंदी का खतरा
महंगाई क्यों बढ़ी?
यूक्रेन-रूस तनाव,पोस्ट कोविड साइडइफेक्ट
ग्लोबल तौर पर सप्लाई चेन बाधित होना
चीन ने कई सालों तक दुनिया को सस्ता माल बेचा
डीफ्लेशनरी माहौल बनने से महंगाई में अब बढ़ोतरी
ESG,क्लीन एनर्जी पर फोकस ज्यादा बढ़ा
ऑयल,गैस,मेटल,थर्मल में कम निवेश हुआ
बढ़ती दरें-भारत पर असर
बढ़ती दरों का अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं
2003-2008 में 10 साल G-SEC 3%-8% बढ़ा
भारत में डेट का पैसा FD,PPF,EPFO,इंश्योरेंस में
लॉन्ग डेटिड बॉन्ड फंड में बहुत कम निवेश है
डेट के पोर्टफोलियो में रिटर्न 20-40% बढ़ने की संभावना
डेट का AUM म्यूचुअल फंड में 50% से भी ज्यादा
बाजार का प्रदर्शन
अवधि NASDAQ NIFTY
पिछले 5 साल 20% CAGR 12% CAGR
पिछले 10 साल 19% CAGR 12% CAGR
MF का प्रदर्शन
अवधि 2008 2022
पिछले 5 साल 50% CAGR 12% CAGR
पिछले 10 साल 34% CAGR 12% CAGR
किन सेक्टर में मौके
बैंकिंग सेक्टर,ऑटो, फार्मा, IT
कहां निवेश नहीं
FMCG,क्रिप्टो, न्यू टेक IPO, केमिकल, हाई PE, मल्टीपल स्टॉक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां है मौके?
इक्विटी म्यूचुअल फंड (mutual funds) में निवेश करें
डायरेक्ट स्टॉक से फिलहाल परहेज करें
बाजार की गिरावट में खरीदारी करें
लॉन्ग टर्म डेट MF में निवेश का अवसर
डायरेक्ट स्टॉक का पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करें
FD का पैसा,डेट म्यूचु्अल फंड में निवेश करें
इक्विटी में STP के जरिए 6-12 महीने निवेश करें.