M&M: 30 मिनट में 1 लाख Scorpio-N की रिकॉर्ड बुकिंग के बाद ऑलटाइम हाई पर शेयर, 24% मिल सकता है रिटर्न
Mahindra Scorpio-N SUV: दिसंबर 2022 तक ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी की योजना है, जिसमें Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता दी जाएगी. महिंद्रा अगस्त 2022 के अंत तक ग्राहकों को उनकी डिलीवरी की तारीख के बारे में सूचित करेगा.
Mahindra Scorpio-N SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) का शेयर सोमवार (1 अगस्त 2022) को 7 फीसदी से अधिक बढ़कर नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. BSE पर M&M का शेयर 7.11 फीसदी चढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,247.60 रुपए पर पहुंच गया. M&M ने शनिवार को 30 मिनट में 1 लाख Scorpio-N बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया. इस वजह से आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई. यह लगातार पांचवां ट्रेडिंग सेशन है जब शेयर ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक शेयर 45 फीसदी बढ़ा है. Mahindra Scorpio-N SUV के प्रति क्रेज को देखते हुए ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1450 रुपए कर दिया.
आधे घंटे में 1 लाख Mahindra Scorpio-N SUV की बुकिंग
Mahindra Scorpio-N SUV की बुकिंग शनिवार, 30 जुलाई 2022 को शुरू हुई. बुकिंग खुलते ही 1 मिनट में 25,000 यूनिट बुक हुई. इसके बाद अगले 30 मिनट में 1 लाख यूनिट बुक हो गई. Mahindra Scorpio-N SUV की बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे में 18,000 करोड़ रुपए मूल्य की एसयूवी बुक हो गई.
Mahindra Scorpio-N SUV बुकिंग पर ब्रोकरेज की राय
इस बीच, मजबूत बुकिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने कहा, अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में एक के बाद एक सफल एसयूवी लॉन्च से कंपनी की एसयूवी फ्रैंचाइज़ी की स्थिरता पर निवेशकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए. M&M का महत्वपूर्ण बदलाव जारी है.कंपनी ने एसयूवी पर अपना फोकस बढ़ा दिया है, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) में उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास और एग्री इक्विपमेंट में भी दावं लगा रही है.
ब्रोकरेज ने Mahindra and Mahindra (M&M) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1450 रुपए का दिया है. 29 जुलाई 2022 को शेयर 1164.75 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 24 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
Mahindra Scorpio-N एसयूवी की डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू होगी. दिसंबर 2022 तक ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी की योजना है, जिसमें Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता दी जाएगी. महिंद्रा अगस्त 2022 के अंत तक ग्राहकों को उनकी डिलीवरी की तारीख के बारे में सूचित करेगा.
2022 Mahindra Scorpio-N की साइज
नई 2022 Mahindra Scorpio-N एसयूवी की लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है. व्हीलबेस 2780mm है. Scorpio-N का डैशबोर्ड बेहद आकर्षक है और यह ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम पर डिजाइन किया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है. डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है. नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है.