शेयरों को गिरवी रख कर भी ले सकते हैं लोन, इस कंपनी ने शुरू की सुविधा
Loan Against Shares: NSDL डीमैट खातों वाले ग्राहक अपने इक्विटी निवेश को ऑनलाइन गिरवी रखकर ₹10,000 से लेकर ₹1 करोड़ तक की लोन अगेंस्ट शेयर्स (Loan Against Shares) का लाभ उठा सकते हैं.
Loan Against Shares: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. मुश्किल घड़ी में आप अब शेयर को गिरवी रख कर भी लोन ले सकते हैं. मिरे एसेट ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज (Mirae Asset Financial Services) ने 'लोन अगेंस्ट शेयर्स' (Loan Against Shares) सुविधा शुरू की है. यह लोन एनएसडीएल-रजिस्टर्ड डीमैट खातों वाले सभी यूजर्स के लिए MAFS मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा. मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों के बदले में एंड-टू-एंड डिजिटल लोन प्रदान करने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है.
₹1 करोड़ तक मिल सकता है लोन
NSDL डीमैट खातों वाले ग्राहक अपने इक्विटी निवेश को ऑनलाइन गिरवी रखकर ₹10,000 से लेकर ₹1 करोड़ तक की लोन अगेंस्ट शेयर्स (Loan Against Shares) का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक एप्रूव्ड इक्विटी की एक बड़ी लिस्ट से अपने शेयरों को गिरवी रख सकते हैं और उसी दिन एक लोन अकाउंट बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से जल्द बन सकते हैं लखपति, बिहार के किसान ने कमा लिए ₹7.5 लाख
9% सालाना ब्याज पर मिलेगा लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक जब चाहें और जहां भी जरूरत हो, मोबाइल ऐप के माध्यम से जरूरत की राशि निकाल सकते हैं. लोन की राशि उसी दिन सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है. जहां तक ब्याज की बात है तो उपयोग की गई और अवधि पर 9% सालाना होगा. यूजर्स MAFS मोबाइल ऐप के माध्यम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवश्यक राशि वापस ले सकते हैं और वापस चुका भी सकते हैं. इस ऐप के ही जरिए लोन अकाउंट को बंद कराया जा सकता है और साथ ऐप पर अन्य कई गतिविधियों की सुविधा मिलती है.
ग्राहकों का बचेगा समय
पहले लोन के लिए जटिल आवेदन प्रक्रिया और लोन अकाउंट बनाने में लगने वाला लंबा समय अक्सर ग्राहकों को निराश करता था. मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज Loan Against Shares म्यूचुअल फंड यानी म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन की सुविधा पहले से ही दे रहा है. अब शेयर के बदले में लोन भी ग्राहकों को मिल सकेगा. बिना किसी कागजी कार्यवाही के उसी दिन शेयरों पर लोन देने की क्षमता प्रोडक्ट को चलाने के लिए ब्रॉन्ड के प्रयास का एक प्रमुख फैक्टर होगा.
ये भी पढ़ें- NFO Alert: खुल गया ICICI प्रु का नया फंड, ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
अचानक से खर्च की जरूरत को मैनेज करना आसान
इस सुविधा के शुरू किए जाने पर मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कृष्ण कन्हैया ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट फोलियो में एनएसडीएल के साथ शेयरों के बदले डिजिटल लोन को जोड़ना रोमांचक है. NSDL की प्रौद्योगिकी पहल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इसने हमें ग्राहकों को अपने शेयर ऑनलाइन गिरवी रखने और उसी दिन शेयरों के बदले लोन देने में सक्षम बनाने की अनुमति दी है.
इसके पहले हमने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बदले लोन सुविधा भी शुरू की थी, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. मुझे भरोसा है कि शेयरों पर लोन हमारे ग्राहकों को अचानक से पड़ने वाले खर्च को मैनेज करने के लिए और अधिक विकल्प देगा. शेयर निवेशकों के बढ़ते रिटेल मार्केट ने लोन अगेंस्ट शेयर्स प्रोडक्ट को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है. क्योंकि यह निवेशकों को अपने निवेश को प्रोटेक्ट करने और एक ही समय में यात्रा, चिकित्सा पर खर्च, घर की मरम्मत जैसे शॉर्ट टर्म खर्चों का प्रबंधन करने के लिए लिक्विडिटी देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की एमडी और सीईओ पद्मजा चुंदरू ने कहा कि एनएसडीएल भारतीय सिक्योरिटी मार्केट के लिए एक टेक्नोलॉजी सपोर्टर और सहायक रहा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी तकनीक और API स्टैक बाजार के पार्टिसिपेंट्स यानी सहभागियों और निवेशकों को ऑपरेशन और बिजनेस में आसानी के लिए सुविधा प्रदान करे. डिजिटल लोन अगेंस्ट शेयर्स के लिए एनएसडीएल और मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज (MAFS) के बीच कार्यान्वित टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन , एनएसडीएल के डीमैट खाताधारकों के लिए बहुत कम समय में डिजिटल मोड में सिक्योरिटी के बदले लोन पाने के लिए एक अनूठा प्रोडक्ट प्रदान करता है. लोन शुरू करने की प्रक्रिया से लेकर, डीमैट खाते में सिक्योरिटी को गिरवी रखने और लोन के डिस्बर्समेंट तक, यह प्रक्रिया पूरी तरह से आटोमेटेड और डिजिटल है.
NSD: डीमैट खाताधारक जिन्हें अपनी व्यक्तिगत जरूरतों या यहां तक कि इमरजेंसी के लिए तुरंत लोन की आवश्यकता होती है, अब पारंपरिक साधनों से अलग भी विकल्प पर विचार कर सकते हैं और डिजिटल मोड में इसका लाभ उठा सकते हैं. सिक्योरिटी को लोन अगेंस्ट शेयर्स सुविधा के लिए डीमैट खाते में गिरवी रखा जाता है, इसलिए डीमैट खाता धारक अपने गिरवी रखे गए शेयरों में मिलने वाले कॉर्पोरेट लाभों के भी हकदार होते हैं.
08:45 PM IST