HDFC-HDFC Bank merger: एक जुलाई को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा मर्जर होगा. 1 जुलाई से एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) दोनों मिलकर एक हो जाएंगे. ये एक साथ कारोबार करेंगे. 30 जून को HDFC औऱ HDFC Bank की बोर्ड बैठक होगी, उसमें मर्जर को प्रभावी किया जाएगा.

कब से बंद होगी HDFC Ltd शेयर में ट्रेडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC-HDFC Bank मर्जर के बाद 13 जुलाई से HDFC Ltd के शेयरों में ट्रेनिंग बंद हो जाएगी. HDFC बैंक के सभी ब्रांच मॉर्गेज लोन बेच सकेंगे. HDFC के वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग खत्म करने का काम 13 जुलाई से प्रभावी होगा. HDFC बैंक ने पिछले साल चार अप्रैल को होम फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी. यह सौदा 40 अरब डॉलर का है.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RIB) ने अप्रैल में विलय को सुचारू बनाने के लिए HDFC Bank को चुनिंदा नियामक राहत दी थी.  यह मर्जर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा है. इस मर्जर से ग्रुप इंश्योरेंस और एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के अलावा दोनों कंपनियों के लाखों ग्राहकों और शेयरधारकों पर प्रभाव पड़ेगा.

 

देश में कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय सौदा करार दिया गया है. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी फाइनेंस सर्विस सेवा कंपनी बनेगी. विलय के बाद बनने वाली नई एंटिटी की संयुक्त रूप से संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी. इस सौदे के तहत HDFC के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले  HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें