Budget My Picks: 1 फरवरी 2022 देश का बजट पेश होने जा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी देश का बजट डिजिटल तरीके से पेश किया जाएगा. हालांकि बजट आने से पहले शेयर बाजार में कई तरह की हलचल रहती है. इस दौरान निवेशक दमदार और सॉलिड शेयरों की तलाश में रहते हैं ताकि बजट से पहले इन शेयरों में खरीदारी कर सकें और दमदार मुनाफा कमा सके. बजट से पहले मार्केट एक्सपर्ट ने अलग-अलग सेक्टर से अलग-अलग शेयरों को चुना है, यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है. 

बजट से पहले इन शेयरों में खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बजट के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कई तरह के ऐलानों पर नजर रहती है. सरकार की ओर से अलग-अलग सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं, जिसके बाद उन सेक्टर के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर बजट से पहले खरीदारी कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो Budget My pick के दौरान एक्सपर्ट्स ने कई शेयरों में खरीदारी दी है. आइए जानते हैं कि निवेशक बजट से पहले किन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. 

वीडियो में जानें किन शेयरों में करें खरीदारी