Midcap Stocks: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटी कमाई कर सकता है. इसके लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी बुधवार 16 मार्च) को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. निफ्टी मिडकैप 100 सेगमेंट की बात करें तो यहां भी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Lumax AutoTech, Pudumjee Paper, Heidelberg Cement, Cosmo Films, West Coast Paper और Century Ply में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और संदीप जैन ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

संदीप जैन की पसंद

लॉन्ग टर्म - Lumax AutoTech

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Lumax AutoTech को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 210 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

पोजिशनल - Pudumjee Paper

पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Pudumjee Paper को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 50 रुपए का टारगेट दिया है और 36 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Heidelberg Cement

शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Heidelberg Cement को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि आने वाले समय में सीमेंट स्टॉक्स में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. यहां खरीदारी के लिए 215 रुपए का टारगेट दिया है और 185 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - Cosmo Films

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने Cosmo Films को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2500 रुपए का टारगेट दिया है और 1500 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

पोजिशनल - West Coast Paper

पोजिशनल टर्म के तौर पर खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने West Coast Paper को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 350 रुपए का टारगेट दिया है और 288 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Century Ply

शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने Century Ply को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 720 रुपए का टारगेट दिया है और 620 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)