गैस सिलेंडर रेट 2019: घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दामों में एक बार फिर तेजी तेजी देखी गई है. इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक 1 दिसम्बर को घरेलू रसोई गैस के दामों में लगभग 13.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में पहले जो 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 681.9 रुपये में मिल रहा था अब आपको उस गैस सिलेंडर के लिए लगभग 695 रुपये चुकाने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच किलो का सिलेंडर भी महंगा हुआ

ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों ने 5 किलो के सिलेंडर के दामों में भी लगभग 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. 05 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर अब 256.50 रुपये में मिलेगा.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जिसमें लगभग 19 किलो गैस होती है ये सिलेंडर के दामों में लगभग 7.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब ये सिलेंडर लगभग 1219 रुपये में मिलेगा. अब तक ये सिलेंडर 1211.50 रुपये में मिलता था.

लगातार चौथे महीने बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की है. अगस्त से अब तक गैस सिलेंडर के दामों में 120 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. अगस्त में 14 किलो के LPG गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. ये अब बढ़ कर 695 रुपये हो चुके हैं.

चारों महानगरों में 01 दिसम्बर से घरेलू सिलेंडर के ये होंगे रेट

शहर                             रुपये

दिल्ली                            695

मुंबई                             665

कोलकाता                      725.50

चेन्नई                             714