FOMC Meeting March 2023 Highlights: US फेड ने ब्याज दर में किया 25 bps का इजाफा, आगे भी रेट हाइक के दिए संकेत
FOMC Meeting Highlights: मार्च 2022 के बाद नौवीं बार US FED ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. US FED ने कहा कि महंगाई दर 2% से नीचे लाने को हम प्रतिबद्ध हैं.
live Updates
FOMC Meeting Highlights: अमेरिका केंद्रीय बैंक यानी US FED की दो दिन की मीटिंग खत्म हो गई है. अनुमान के मुताबिक ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई पर लगाम कसने पर पूरा फोकस रखा है, जबकि तंग बैंकिंग हालात को लेकर सतर्कता दिखाई गई. इसके साथ ही 2023 में एक और रेट हाइक के संकेत दिए गए हैं.
23 Mar, 2023
06:54 AM
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन का संसद में बयान
- रेगुलेटर्स का सभी US बैंक डिपॉजिटर्स को सुरक्षा देने की योजना पर विचार नहीं
- "किसी भी यूनिवर्सल डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम पर फिलहाल विचार नहीं"
- बैंकों को दूसरे तरह की सहायता जरूर दी जाएगी: जेनेट येलेन
- सभी उपायों के इस्तेमाल से स्थिति को स्थिर करने का प्रयास जारी: जेनेट येलेन
23 Mar, 2023
06:50 AM
FOMC Meeting Updates: फेड ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई
- ट्रेजरी की मदद से फेडरल रिजर्व बोर्ड ने बैंक
- टर्म फंडिंग प्रोग्राम शुरू किया
- बैंकों की सुरक्षा, बेहतर लिक्लिडिटी के लिए
- बैंक टर्म फंडिंग प्रोग्राम शुरू
- ब्याज दर बढ़कर 4.75%-5% की रेंज में पहुंचा
- महंगाई दर 2% से नीचे लाने को US FED प्रतिबद्ध
23 Mar, 2023
06:02 AM
FOMC Meeting Updates: फेड ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई
- US FED हालिया बैंकिंग संकट को लेकर सतर्क
- मार्च 2022 के बाद नौवीं बार US FED ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की
- भविष्य में दरों में बढ़ोतरी आंकड़ों पर आधारित होगी
- FDIC: Federal Deposit Insurance Corporation
- बैंकिंग सिस्टम में जनता के भरोसे को मजबूत
- करने के लिए FDIC से बातचीत
23 Mar, 2023
05:47 AM
FOMC Meeting LIVE: महंगाई पर चेयरमैन का बयान
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को लेकर लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इसे 2 फीसदी तक लाने की पूरी कोशिश है.
23 Mar, 2023
05:46 AM
FOMC Meeting Updates: फेड ने बढ़ाई ब्याज दरें
US फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की
US फेड ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाया
ब्याज दरें 0.25% बढ़ाकर 5% किया
22 Mar, 2023
03:25 PM
FOMC Meeting LIVE: ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिकी वायदा बाजार का हाल
- Dow Jones FUT: 23 अंक टूटकर 32753 पर पहुंचा
- S&P 500 FUT: 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 4031 पर
- Nasdaq Composite FUT: 25 अंक नीचे 12841 पर
22 Mar, 2023
12:09 PM
Fed March 2023 meeting: कब होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
FED मीटिंग का फैसला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे आएगा. चेयरमैन जेरोम पॉवेल और अन्य पॉलिसी मेकर ब्याज दरों को लेकर फैसला देंगे.