Stock Market Closing: शानदार क्लोजिंग के साथ खत्म हुआ हफ्ता, सेंसेक्स 1400 अंक उछला; निफ्टी 25,800 के ऊपर; शिपिंग स्टॉक्स में तेजी
Stock Market LIVE: हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1400 अंक ऊपर उछल गया था, तो निफ्टी पर भी 25,800 के ऊपर का लेवल आया.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार (20 सितंबर) को जबरदस्त तेजी के साथ इस हफ्ते का समापन हुआ है. हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1400 अंक ऊपर उछल गया था, तो निफ्टी पर भी 25,800 के ऊपर का लेवल आया. बैंक निफ्टी एक बार फिर दौड़ने लगा और नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में कल जितनी गिरावट आई थी, आज इंडेक्स ने उसकी डबल तेजी दर्ज की. शिपिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी आई.
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- M&M +5.2%
- Coal India +2.8%
- L&T +2.9%
- Hindustan Unilever +2.55%
Nifty 50 Losers
- Grasim -2%
- State bank Of india - 1%
- TCS - 0.45%
- Indusind bank -0.4%
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +1.48% 25790
- Bank Nifty +1.42% 53793
- Sensex +1.63% 84544
- Midcap +1.44% 60210
- Smallcap +0.98% 19335
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ इस हफ्ते का समापन हुआ है. हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1400 अंक ऊपर उछल गया था, तो निफ्टी पर भी 25,800 के ऊपर का लेवल आया. बैंक निफ्टी एक बार फिर दौड़ने लगा और नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. शिपिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी आई.
Stock Market LIVE: तेजी के लिए तैयार हैं PSU शेयर?
#EditorsTake | तेजी के लिए तैयार हैं PSU शेयर?😍
📈डिफेंस, रेलवे, ऑयल गैस शेयरों में कहां करें खरीदारी?
क्या है Average करने का सही तरीका?🤔
जानिए @AnilSinghvi_ से #StockMarket #PSUStocks #DefenceStocks #Defence pic.twitter.com/RN293CV4e7
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में अचानक तेज गिरावट
- ऊपरी स्तरों से फिसले इंडेक्स
- सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट
- निफ्टी में 260 अंकों का नुकसान
- बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 450 अंक फिसला
Stock Market LIVE: Torrent Pharma in Focus
- US FDA से 1 आपत्ति जारी
- मध्य प्रदेश प्लांट को 1 आपत्ति जारी
- US FDA से फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी
- तय समय में कंपनी आपत्तियों का जवाब देगी
Stock Market LIVE: Market Outlook
▪️ निफ्टी 25500 के निचे बंद होने पर छोटी अवधि में 24800 तक संभव : सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMICS
📉आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल? जानिएअनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में....@AnilSinghvi_ @sushilkedia @kedianomics pic.twitter.com/kcbZzdoQhO
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2024
Stock Market LIVE: Vodafone Idea- Bull vs Bear
Vodafone Idea पर तेजी के तर्क
- बुरा दौर खत्म, सारी ख़राब खबरें भाव में हैं
- 2031 तक चुकाना है बकाया, सरकार का सपोर्ट
- इंडस टावर को लगातार पेमेंट, वेंडर्स को जारी किये शेयर
- नोमुरा ने न्यूट्रल से खरीदारी की राय, टारगेट ₹15
मंदी का मूड
- आखिरी उम्मीद भी गयी! चुकाने हैं `70000 करोड़
- 25 -30 साल लगेंगे बकाया चुकाने में
- लगातार घट रहा है मार्केट शेयर, कैसे भरेंगे भुगतान?
- गोल्डमैन सैक्स का टारगेट ₹2.5
Stock Market LIVE: Axis Bank in Focus
- सेबी का Axis Capital के खिलाफ अंतरिम ऑर्डर
- डेट सेगमेंट के किसी भी इश्यू का कामकाज लेने पर रोक
- किसी भी डेट इश्यू का मर्चेंट बैंकर, अरेंजर, अंडरराइटर बनने पर अभी रोक
- सेबी मामले को रिजर्व बैंक के पास भी जांच के लिए भेजेगी
- गारंटी देने में एक्सिस बैंक की रेटिंग, पोजीशन का इस्तेमाल
- सोजा इंटरनेशनल के NCD के मामले में गारंटी, इंडेम्निटी देने का मामला
- अंडर राइटिंग की आड़ में एक तरह से गारंटी जैसी सुविधा दी थी
- सेबी ने पाया कि Axis Cap ने इश्यू मैनेजमेंट से ज्यादा सिक्योरिटी एनफोर्समेंट की गतिविधि की थी
- ज़ी बिजनेस ने Axis Cap के मामले में Axis Bank के concall मैनेजमेंट से पूछे थे सवाल
- मैनेजमेंट ने कोई बयान देने से इंकार किया था
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: JSW Steel, Tata Steel, Hindalco, M&M, Divi's Lab
Losers: Tata Motors, Axis Bank, Dr Reddy, Ultratech Cement, Asian Paints
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: JSW Steel, Tata Steel, M&M, Bajaj Finserv, Nestle India, Adani Ports
Losers: Axis Bank, Titan, Asian Paint, Tata Motors, NTPC, Tech Mahindra
Stock Market LIVE: Opening Bell
सेंसेक्स 419 अंक ऊपर 83,603 पर खुला
निफ्टी 110 अंक ऊपर 25,525 पर खुला
बैंक निफ्टी 198 अंक ऊपर 53,235 पर खुला
रुपया 5 पैसे मजबूत, 83.63/$ पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ खुला. निफ्टी भी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 25,500 के ऊपर खुला. बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई के करीब चल रहा था. आज मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी लौटती नजर आई.
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
20th September 2024 | आज की स्ट्रैटेजी#marketstrategy #stockmarketnews #nifty50 #banknifty #tradingstrategy #AnilSinghvi@ZeeBusiness LIVE: https://t.co/PRtsUiJX5v pic.twitter.com/dIQSAZCzGj
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 20, 2024
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- हमारे बाजार अच्छी तेजी के लिए तैयार
- ग्लोबल संकेत दमदार
- FIIs और घरेलू फंड्स का बड़ा पैसा बाजार में लगने को तैयार
- फेड मीटिंग का इंतजार कर रहे रिटेल और बड़े निवेशक अब पैसा डालेंगे
- टेक्निकली बाजार बहुत मजबूत
- बाजार बढ़ने की स्पीड एकदम परफेक्ट
- तेजी के साथ हर दिन करेक्शन भी
- बाजार में परफेक्ट सेक्टर रोटेशन
क्या करें ट्रेडर्स?
- बड़ी इवेंट की रिस्क हुई खत्म
- बड़े ट्रेंड के साथ रहें… बड़ा ट्रेंड है तेजी का
- पहले सपोर्ट लेवल से ही खरीदारी करें
- Stoploss बढ़ाते चलें, तेजी की पोजीशन Hold करें
- Dow, S&P के फिर से हाई बनाने से तेजी का कन्फर्मेशन आया
क्या करें इन्वेस्टर्स?
- अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी हैं अच्छे मौके
- जब तक 24750 के ऊपर हैं तब तक चिंता नहीं
- सब कुछ बेच देना है या नहीं ये दिसंबर या जनवरी में तय करेंगे