Stock Market Closing: सपाट बंद हुए बाजार, 24,800 के ऊपर निफ्टी; Bajaj Auto, Coal India, Sun Pharma टॉप गेनर्स
Stock Market LIVE: आज बढ़त पर खुलने के बाद बाजार गिरे थे, लेकिन निचले स्तर से रिकवरी करने के बाद एक दायरे में सपाट कारोबार करते रहे. हालांकि, क्लोजिंग में बाजार लगातार सातवें दिन तेजी के साथ ही बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार (23 अगस्त) को हफ्ते का अंत सपाट क्लोजिंग पर हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त लेकर फ्लैट बंद हुए हैं. आज बढ़त पर खुलने के बाद बाजार गिरे थे, लेकिन निचले स्तर से रिकवरी करने के बाद एक दायरे में सपाट कारोबार करते रहे. हालांकि, क्लोजिंग में बाजार लगातार सातवें दिन तेजी के साथ ही बंद हुए. निफ्टी 11 अंक चढ़कर 24,823 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 81,086 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 52 अंक गिरकर 50,933 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
- Zomato
- TVS Motor
- Go Digit General Insurance
- Prestige Estates
Midcap Losers
- Macrotech Developers
- Deepak Nitrite
- IGL
- M&M Financial
Midcap Gainers
- Nykaa
- Fortis Healthcare
- Dixon Tech
- Tata Tech
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
- Bajaj Auto
- Coal India
- Sun Pharma
- Tata Motors
Nifty Losers
- ONGC
- Wipro
- Divi's Laboratories
- LTI Mindtree
Rupee Closing: रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 83.89/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार
- निफ्टी 11 अंक चढ़कर 24,823 पर बंद
- सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 81,086 पर बंद
- बैंक निफ्टी 52 अंक गिरकर 50,933 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते का अंत सपाट क्लोजिंग पर हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त लेकर फ्लैट बंद हुए हैं. आज बढ़त पर खुलने के बाद बाजार गिरे थे, लेकिन निचले स्तर से रिकवरी करने के बाद एक दायरे में सपाट कारोबार करते रहे. क्लोजिंग में सेंसेक्स 0.14% चढ़कर बंद हुआ और निफ्टी में 0.09% की तेजी आई.
Stock Market LIVE: JK Cement पर COGENCIS के हवाले से खबर
- जैसलमेर में न्यू क्लिंकर यूनिट लगाएगी
- 80 Lk टन क्षमता का क्लिंकर यूनिट लगाएगी
- 60 Lk टन क्षमता का ग्रांइंडिंग यूनिट भी लगाएगी
- क्लिंकर, ग्रांइंडिंग यूनिट पर ~4900 Cr का निवेश करेगी
- चरणों में क्लिंकर, ग्राइंडिंग यूनिट लगाएगी
- यूनिट के लिए एनवायरनमेंटल मंजूरी मिल चुकी है
Stock Market LIVE: Ultratech Cement Updates
- FY30 तक सीमेंट की मांग में 7-8% CAGR के बढ़त की उम्मीद
- FY30 तक सीमेंट की मांग 625 MTPA क्रॉस करने की उम्मीद
- FY27 तक ग्रे सीमेंट की क्षमता 183.5 MTPA पहुंचने की उम्मीद
- FY25-29 के बीच 2 करोड़ घर बनाये जाएंगे
- FY27 तक भारत में 70 मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन होंगी
- Bullet trains, Expressway, Rail networks और metro projects पर फोकस
- मांग आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद
Brokerages
Bernstein on Ultratech Cement
Maintain Outperform, Target raised to 10,508 from 9006
Stock Market LIVE: JSW ENERGY in Focus
- NTPC से 300 MW प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
- सब्सिडियरी JSW Neo Energy को ऑर्डर
- विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर
- JSW Neo का BESCOM के साथ पावर खरीद करार
- BESCOM: Bangalore Electricity Supply Company Limited
Stock Market LIVE: आज Agarwal Industrial को क्यों चुना संदीप जैन ने?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Agarwal Industrial को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #AgarwalIndustrial pic.twitter.com/OazCbO59VD
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2024
Stock Market LIVE: Insurance सेक्टर पर आई Jefferies की रिपोर्ट
- ICICI Lombard पर खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य 2180 से बढ़ाकर 2600
- Go Digit पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य 420
- Star Health में Hold की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य 550
- ICICI Lombard और PB Fintech सबसे टॉप पिक
इन्श्योरेंस सेक्टर पर कॉमेंट्री
- मोटर इन्श्योरेंस सेगमेंट में मल्टी-ईयर अपसाइकिल से बड़े प्राइवेट insurer को फायदा संभव
- मोटर इन्श्योरेंस में ज्यादा एक्सपोज़र से ICICI Lombard सबसे बड़ी बेनेफिशरी
- Go Digit को मोटर सेगमेंट में बेहतर underwriting से फायदा संभव
- पिछले 3 सालों में PV के ASP में 41% से ज्यादा की बढ़त
- इंडस्ट्री स्तर पर रिटेल हेल्थ इन्श्योरेंस को लेकर थोड़ी चिंता अभी जारी
- 33% मार्किट शेयर के साथ रिटेल हेल्थ में Star हेल्थ का सबसे बड़ा एजेंसी नेटवर्क
Stock Market LIVE: AMBUJA CEMENT में प्री-ओपन में 3.39 Cr शेयरों के कई सौदे
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Motors, SunPharma, Reliance, Bharti Airtel, Bajaj Finserv, ICICI Bank
Losers: Titan, Infosys, ITC, Ultratech Cement, Tech Mahindra, Tata Steel
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Motors, Bajaj Auto, Adani Ports, Hindalco, Reliance
Losers: NTPC, LTIM, Infosys, Tata Steel, SBI Life
Stock Market LIVE: Opening Bell
शुरुआती कारोबार में गैप अप से खुलने के बाद शेयर बाजार लाल निशान में आ गए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर खुले, लेकिन खुलते ही हल्की मुनाफावसूली के बाद बाजार कमजोरी दिखाने लगे और लाल निशान में आ गए. सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी पर 81,000 के ऊपर खुला था. लेकिन फिर इस स्तर के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी भी 60 अंकों की तेजी पर खुला था, लेकिन फिर 24,800 के नीचे आ गया. बैंक निफ्टी भी लाल निशान में 50,911 के आसपास चल रहा था.
शुगर सेक्टर के लिए बड़ी ख़बर
- शुगर कंट्रोल ऑर्डर 1966 में संशोधन की तैयारी
- गन्ने और चीनी उत्पादन में तकनीकी दक्षता के चलते नियमों में अपडेट
- सरकार ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
- चीनी उत्पादन, बिक्री, पैकेजिंग और एक्सपोर्ट के लिए जारी कोटा, आवाजाही और चीनी का निर्यात/आयात शामिल पर विचार
- 23 सितंबर तक सभी स्टेकहोल्डर्स से मांगे सुझाव और आपत्तियां