Stock Market Closing: बढ़त बचाने में कामयाब रहे बाजार, हरे निशान में बंद; M&M, Power Grid टॉप गेनर्स
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बाद दायरे में कारोबार हुआ. बाजार ने रिकवरी भी की और बढ़त बचाकर बंद हुए. निफ्टी 23,500 के ऊपर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market LIVE: सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार में गिरावट के माहौल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी, हालांकि, दिन में बाजार ने रिकवरी दिखाई. बाजार दायरे में कारोबार करने के बाद हल्की बढ़त लेकर बंद हुए. निफ्टी 36 अंक चढ़कर 23,537 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 77,341 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 51,703 पर बंद हुआ. M&M, Power Grid, Sun Pharma, Shriram Finance और Grasim निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे तो Indusind Bank, Cipla, Adani Ports, Coal India, Tata Steel में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
Stock Market Closing Bell: Gainers/Losers and Stocks in Focus
Nifty Gainers
- M&M +2.50%
- Shriram Finance +2.23%
- Power Grid +2%
- Grasim +2%
Nifty losers
- Cipla -2.50%
- IndusInd Bank -2.35%
- Adani Ports -1.85%
- Coal India -1.4%
Stock in Focus
Holding Companies in Focus
- Kalyani Investment +20%
- Bomba Burmah +20%
- JSW Holding +11%
- BF Investment +10.50%
Fertilizers stocks in focus
- FACT -10%
- National Fertilizers -7.55%
- Rashtriya Chemical & fert -6.90%
Gaming stock in focus
- Delta corp -4%
- Nazara Technologies -2.20%
Top Gainers
- Rossel India +15.3%
- Route Mobile +14%
- Butterfly Gandhimathi +12.50%
- Welspun Speciality Solution +11%
Top Losers
- Fino Payments Bank -5.85%
- CE Info Systems -5.20%
- Jupiter Life line hospitals -4.75%
- Creditaccess Grameen -4.42%
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.16% +36.75 points at 23537.85
- Nifty Bank +0.08% +42.50 points at 51703.95
- Sensex +0.17% +131.18 +77341.08
- Nifty smallcap -0.10% -18 points at 18217.05
- Nifty midcap +0.27% +147.90 points at 55577.05
Stock Market Closing Bell
- दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार बढ़त के साथ बंद
- निफ्टी 36 अंक चढ़कर 23,537 पर बंद
- सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 77,341 पर बंद
- निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 51,703 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बाद दायरे में कारोबार हुआ. बाजार ने रिकवरी भी की और बढ़त बचाकर बंद हुए. निफ्टी 23,500 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 77,300 के ऊपर बंद हुआ.
Stock Market LIVE: Sun Pharma in Focus
Sun Pharma में एक्शन की क्या है वजह?
Utreglutide ड्रग के फेज-1 ट्रायल के नतीजे का कितना असर?
GLP-1 inhibitor ड्रग में क्या है खास?
जानिए पूरी डिटेल्स #SunPharma #SunPharmaStock #Utreglutide #GLP1InhibitorDrug #GLP1Inhibitor @Nupurkunia pic.twitter.com/dOYOM4iXfe
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2024
Stock Market LIVE: Havells Management Meet
- लार्ज किचन एप्लायंसेज में टॉप 5 में आने का लक्ष्य
- Lloyd में मार्जिन्स एक्सपेंशन पर फोकस
- ऑपरेटिंग लेवेरागिंग, मैन्युफैक्चरिंग में सुधार से मार्जिन्स में होगा विस्तार
- Lloyd के दाम अब लीडर के बराबर जो 10-15% सस्ते थे अधिग्रण के समय
- switches & switchgears में 7-8% की ग्रोथ का लक्ष्य
- LED prices में गिरावट की रफ़्तार धीमी हुई
- क्षमता विस्तार से आएगी मजबूत ग्रोथ
- केबल और वायर्स में इंडस्ट्री के प्लेयर्स ने दाम बढ़ाये है
- AC के कुछ सेग्मेंट्स में भी अब सीजन के अंत में दाम बढ़ाये जा रहे हैं
Stock Market LIVE: IPO Alert! Allied Blenders का IPO खुलने से पहले मैनेजमेंट से बातचीत
#NewsParViews 📌#IPOAlert | कल से खुलेगा Allied Blenders & Distilleries का IPO
Allied Blenders & Distilleries का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान?
देखें Allied Blenders & Distilleries के MD, Alok… pic.twitter.com/2Yiw5hTvNM
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2024
Breaking: सरकार ने गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई
- आज से ही गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू
- 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट
- होलसेलर के लिए गेहूं पर 3000 टन का स्टॉक लिमिट
- रिटेलर्स के लिए गेहूं पर 10 टन की स्टॉक लिमिट
- हर शुक्रवार को देना होगा स्टॉक का अपडेट
- देश में किसी भी तरह के गेहूं स्टॉक की कमी नहीं
- गेहूं एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध जारी रहेगा
- चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध की समीक्षा का कोई प्रस्ताव नहीं
- चावल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध की समीक्षा का कोई प्रस्ताव नहीं
- दामों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह होर्डिंग
- उपभोक्ता को राहत के लिए हर विकल्प पर विचार करेंगे
Stock Market LIVE:
- निचले स्तर से मिड और स्माल कैप इंडेक्स में बेहतरीन तेजी
- टेलीकॉम, शिपिंग, पेपर, पैकेजिंग, सिरेमिक, कंज्यूम ड्यू में खरीदारी
- फ़र्टिलाइज़र, शुगर, मेटल स्टॉक्स में दबाव
- कमजोर गाइडेंस के बाद Ujjivan SFB में गिरावट
- गोल्डमैन की रिपोर्ट के बाद TBO TEK में बेहतरीन तेजी
Stock Market LIVE: Markets @12
Nifty 50 Gainers
Sun Pharma, M&M, Power Grid, Nestle
Nifty 50 Losers
IndusInd Bank, Cipla, Adani Ports, Coal india
GST Meeting Impact
FACT, NFL JK Paper, TCPL Packaging
Stocks in news
CarTrade Tech, Ujjivan SFB, GRSE
Midcap & SmallCap Gainers
BBTC, MOIL, BEM, ITDC
Midcap & Smallcap Losers
Delta Corp, MapMyIndia, Fino Payments Bank, Transformers & rectifiers
Stock Market LIVE: L&T in Focus
- L&T को ₹1000-2500 Cr की रेंज में ऑर्डर मिला
- सोलर, एनर्जी स्टोरेज प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है
- कंपनी 185 MW का सोलर प्लांट और 254 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाएगी
- पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है
Stock Market LIVE: S&P 500 में बना रिकॉर्ड
- पिछले 377 दिनों में S&P 500 में नहीं हुई 2.05% से ज्यादा की गिरावट
- मंदी के के बाद सबसे लंबी अवधि
- YTD S&P 500 14% से अधिक तेजी
- फेडरल रिजर्व की दर में कटौती की उम्मीदों से आई तेजी
- Inflation भी फेड के 2% लक्ष्य के करीब
- दरों में बढ़ोतरी से दरों में कटौती की बदलती कहानी से VIX कई वर्षों के निचले स्तर पर
- VIX 4.50 वर्ष के निचले स्तर पर
- पिछले महीने, VIX जनवरी 2020 के बाद सबसे निचले स्तर 11.5 पर था
- (CBOE Volatility Index currently trading at 13.20)
Stock Market LIVE: बाजार में रिकवरी
- बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है.
- निफ्टी 94 अंकों की बढ़त के साथ 23,400 के ऊपर निकला है.
- बैंक निफ्टी 218 अंक ऊपर 51,300 के रेंज में है.
- स्मॉलकैप इंडेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 18,200 के ऊपर है.
- मिडकैप इंडेक्स 444 अंकों की तेजी के साथ 55,530 के आसपास है.
Stock Market LIVE: Groww पर बड़ा आरोप
Mutual Fund निवेशक का Groww पर बड़ा आरोप,
Groww ने फंड हाउस को नहीं दिए पैसे
चेक कैसे करें की ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं..
क्या है मामला, जानिए पूरी डिटेल्स.
▪️ Mutual Fund निवेशक का Groww पर बड़ा आरोप 🆘😲
🟥निवेशक के साथ Groww की धोखाधड़ी - 📉Groww ने फंड हाउस को नहीं दिए पैसे...⚡️
📲 Online चेक कैसे करें की ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं..
- क्या है मामला, जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से...#Groww #MutualFund @AshishZBiz… pic.twitter.com/FLCHaP7Inf
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2024
Stock Market Live: Tata Steel Futures में बिकवाली की राय
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी Tata Steel Futures में बिकवाली की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
Zee Business LIVE: https://t.co/Sal4myowcq #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/j6pJ5ORK8u
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2024