Stock Market Closing: निफ्टी 26,000 के करीब बंद, सेंसेक्स 341 अंक मजबूत; बैंक निफ्टी पहली बार 54,000 के पार
Stock Market LIVE: निफ्टी आज 26,000 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स भी रिकॉर्ड हाई तेजी छूकर 85,000 के पार पहुंच रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 54,000 के ऊपर पहुंचा है और इस लेवल पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (23 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत दमदार रही है. निफ्टी आज 26,000 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स भी रिकॉर्ड हाई तेजी छूकर 85,000 के पार पहुंच रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 54,000 के ऊपर पहुंचा है और इस लेवल पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे. ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी सहित अधिकतर इंडेक्स बढ़त पर रहे. आईटी इंडेक्स थोड़ा कमजोर रहा.
इंट्राडे में निफ्टी ने आज 25,956 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. सेंसेक्स ने 84,980 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था वहीं, निफ्टी बैंक ने 54,197 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी 137 अंक चढ़कर 25,928 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 384 अंक चढ़कर 84,928 पर बंद हुआ तो निफ्टी बैंक 312 अंक चढ़कर 54,105 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing Bell
Brokerages in Action
- Amber Enterprises
- Indegene
- Mankind
- Concor
Stocks in News
- Spicejet
- Glenmark Pharma
- India Glycols
- Vodafone Idea
Banks in action
- Bank of Maharashtra
- Punjab & Sind Bank
- Indian Bank
- Uco Bank
Public Sector Space
- GAIL
- ONGC
- Bharat Electronics
- BHEL
Logistics stocks in Action
- Snowman logistics
- AllCargo Gati
- AllCargo Logistics
- Aegis Logistics
Stock Market Closing Bell
Other Top Gainers
- Finolex Cables
- VIP Industries
- V-Mart Retail
- Godrej Properties
Other Top Losers
- Concord Biotech
- Sterling & Wilson
- Advance Enzymes
- Eris Lifescience
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- ONGC
- M&M
- Bajaj Auto
- State Bank of India
Nifty 50 Losers
- Eicher Motors
- Tech Mahindra
- ICICI Bank
- Divis Labs
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.53% 25930
- Bank Nifty +0.51% 54070
- Sensex +0.4% 84886
- Midcap +0.77% 60675
- Smallcap +1.08% 19540
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया
- निफ्टी ने आज 25,956 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 84,980 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी बैंक ने 54,197 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 137 अंक चढ़कर 25,928 पर बंद
- सेंसेक्स 384 अंक चढ़कर 84,928 पर बंद
- निफ्टी बैंक 312 अंक चढ़कर 54,105 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में सोमवार के साथ कारोबारी हफ्ते की शुरुआत दमदार रही है. निफ्टी आज 26,000 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स भी रिकॉर्ड हाई तेजी छूकर 85,000 के पार पहुंच रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 54,000 के ऊपर पहुंचा है और इस लेवल पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे. ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी सहित अधिकतर इंडेक्स बढ़त पर रहे. आईटी इंडेक्स थोड़ा कमजोर रहा.
Stock Market LIVE: Editor's Take
क्या बैंक निफ्टी करेगा कुछ कमाल ?😜
निफ्टी या बैंक निफ्टी कहां करें फोकस ?👀
कौन-से PSU Bank शेयरों पर रखें नजर?
जानिए @AnilSinghvi_ से...
Watch here - https://t.co/xyFYRuuZor #Stockmarket @deepdbhandari#Marketalert #AnilSinghvi #FinalTrade pic.twitter.com/fW49edDq5l
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2024
Stock Market LIVE: PVR - INOX in focus
- फिक्स्ड कॉस्ट की रिकवरी के लिए पुरानी हिट movies को किया जा रहा वापस से रिलीज़
- Rockstar, Ghilli, Laila Majnu और Tumbbad हुई रिलीज़
- वापस रिलीज़ होने से फुटफॉल्स और फ़ूड और beverage की बिक्री बढ़ी
- 50 movies हो हुई वापस से रिलीज़
- 50 मूवीज से 60 लाख तक फुटफॉल्स बढे
- 112-149 के प्राइस टिकट है इन मूवीज के लिए
- कंपनी की फिक्स्ड कॉस्ट्स करीबन 55% के आस पास
Stock Market LIVE: क्यों 10% तक गिर गए Fusion Micro के शेयर
- कंपनी ने Q1 की तुलना में दूसरी तिमाही में ECL provision के बढ़ने का संकेत दिया
- दूसरी तिमाही में Rs 550 cr के provision का दिया संकेत जो Rs 348 cr था Q1 में
- statutory auditors के अनुसार निकला provision का आकड़ा
- microfinance में setback से बढ़ेगा provision
- पहली तिमाही में 36 करोड़ का आया था घाटा, asset quality भी हुई थी ख़राब
- Investec ने किया स्टॉक को downgrade
- hold से रेटिंग घटाकर की sell रेटिंग
- लक्ष्य 500 से घटाकर 300 किया
- FY26 के प्रॉफिट का अनुमान को 22% से काटा
Stock Market LIVE: बड़ी जांच के घेरे में हिंदुजा ग्रुप
सूत्रों के हवाले से खबर
- हिंदुजा ग्रुप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर
- टैक्स चोरी को लेकर इनकम टैक्स का बेहद गंभीर आरोप
- HGS के हेल्थ बिजनेस की बिक्री के मुनाफे में टैक्स चोरी पकड़ी
- HGS यानि हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस
- करीब `1700 Cr GAAR के दायरे में
- करीब `1000 Cr के कैपिटल गेन पर टैक्स चोरी
- HGS ने टैक्स टालने के लिए NXTDigital का किया मर्जर
- IT को सर्च में टैक्स न भरने के प्लान के सबूत मिले
- IT ने माना- प्रोमोटर अशोक हिंदुजा ने टैक्स चोरी को सहमति दी
- IIH Mauritius का डायरेक्टर भी रडार पर, मर्जर में था रोल
- ग्रुप VC एके दास के यहां `1.5Cr कैश मिला, जिसका हिसाब नहीं
- ज़ी बिज़नेस के सवालों पर हिंदुजा ग्रुप ने कोई सफाई नहीं दी
Stock Market LIVE: Markets@1
Bank Gainers (4-5.5%)
- Bank Of Maha
- Indian bank
- Punjab & sindh Bank
- Uco bank
Real Estate Gainers (2.5-5.5%)
- Hemispher Prop 5.5%
- Godrej properties
- Sobha
- Keysone Devlopers
Chemical gainers
- India Glycol +4.6%
- Epigral +4%
- Rossari Biotech +3%
- Valiant Organics +2%
Logistics Gainers
- Snowman Logistics +7.5%
- Allcargo gati +7%
- Allcargo logistics +3.6%
Top Gainers
- Amber Ent +10%
- Minda Corp +6.6%
- Deepak Fert +5%
- Vmart retail +7%
Top Losers
- S Chand -7%
- Dghanuka Agri -3.8%
- Max Helathcare -2.6%
- Torrent Power -2.2%
Stock Market LIVE: Bajaj HealthCare
- API के डेवलपमेंट, बिक्री के लिए करार
- यूरोपीय कंपनी के साथ डेवलपमेंट, बिक्री करार
- API: Active Pharmaceutical Ingredient
- सावली, वडोदरा यूनिट में होगा API का उत्पादन
- शुरुआत में थोड़ी मात्रा में API की सप्लाई होगी
- EU पार्टनर क्लिनिकल ट्रायल के लिए करेंगे इस्तेमाल
Stock Market LIVE: Markets @12
- Nifty 50 +0.3%
- Bank Nifty +0.32%
- Sensex 30 +0.16%
- Midcap +0.54%
- Smallcap +0.8%
Nifty 50 Gainers
- ONGC +2.85%
- SBI +2.6%
- M&M +2.5%
- Bharat petroleum +2.26%
Nifty 50 Losers
- Eicher Motors -1.7%
- ICICI Bank -1.7%
- HCL Tech -1.5%
- LTI Mindtree - 1.2%
Stocks in News
- Vodafone Idea +5.1%
- India Glycols +4.7%
- Glenmark Pharma +4.5%
- Indus Towers +3.8%
Other Stocks In action
- SBFC Finance +12.2%
- Gala Prescision +10.6%
- Spicejet +4.9%
- Indian Bank +4.4%
Stock Market LIVE: मार्केट आउटलुक
अमेरिकी बाजार में तेजी की क्या है वजह?
क्या US Election तक बाजार में आएगी गिरावट?
ग्लोबल बाजारों में अब क्या है बड़ा ट्रिगर?
जानिए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा की राय
Watch Video : https://t.co/GYWRzaGhKf @Ajay_Bagga @AnilSinghvi_ #StockMarket #USmarket #GlobalMarkets pic.twitter.com/CY4wb27q4O
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2024
Stock Market LIVE: Vodafone Idea का शेयर 10% चढ़ा
- कंपनी ने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30,000 करोड़ की मेगा डील की
- कंपनी के ₹55,440 करोड़ के कैपेक्स प्लान का हिस्सा
- अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए करार
- वोडाफोन आईडिया का अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश
- 4G सब्सक्राइबर, 5G नेटवर्क को बढ़ाने के लिए करार किया
- सैमसंग के साथ नयी पार्टनरशिप की शुरुआत
- अप्रैल में FPO के ज़रिये कंपनी ने ₹18,000 करोड़ जुटाए
- ₹25,000 करोड़ की क़र्ज़ जुटाने के लिए बैंकों के साथ बात-चीत जारी
- आज 2:30 बजे कॉनकॉल