Stock Market Highlights: ऊपरी स्तरों से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61200 पर बंद- बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market Highlights: कल निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर और सेंसेक्स 242 अंक ऊपर 61,275 पर बंद हुआ था. बाजार की तेजी को IT और हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से सपोर्ट मिला.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 18,035 पर बंद हुआ है. बाजार ने कारोबार के आखिरी सत्र में नरमी देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ.
बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. जबकि IT और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देकने को मिली. इससे पहले भारतीय बाजारों में कल यानी 15 फरवरी को निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर और सेंसेक्स 242 अंक ऊपर 61,275 पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stock Market LIVE: शेयर बाजार का हाल
BSE पर आज 3625 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1885 शेयरों ने बढ़त के साथ क्लोजिंग दी, जबकि 1580 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक 190 शेयरों में आद अपर सर्किट लगा. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 268.12 लाख करोड़ रुपए रहा.
Stock Market LIVE: निफ्टी में बढ़ने और गिरने वाले शेयर
निफ्टी में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी ONGC में 5.7% की मजबूती देखने को मिली. इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर 5.2% चढ़कर बंद हुआ, जबकि BPCL का शेयर 1.6% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 12 स्टॉक्स मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में M&M, बजाज फाइनेंस, HUL के शेयर सबसे आगे रहे. वहीं TECH MAH का शेयर 5.3% ऊपर बंद हुआ है.
Stock Market LIVE: अदानी ग्रुप शेयरों के लिए बड़ी खबर
MSCI ने वेटेज में बदलाव को मई तक टाला⚡️
1 मार्च से Adani Total Gas, Adani Transmission में होना था बदलाव
पूरी डिटेल्स जानिए अरमान नाहर से ...@ArmanNahar #StocksInNews
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/ddu6B42scW pic.twitter.com/33xy2Zfd8j
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
Stock Market LIVE: टेलीकॉम कंपनियों पर TRAI की गाइडलाइन
🔴Telemarketing पर TRAI की सख्ती ...
Telecom कंपनियों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश...
⚠️अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स को ब्लॉक करने का आदेश...#telecom #telecommunications #TRAI
📺https://t.co/ddu6B42scW pic.twitter.com/BCdT0iKe5T
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
Stock Market LIVE: मेटल स्टॉक्स में चमक
बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. APL Apollo का शेयर इंडेक्स में 6.2% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. Adani Ent का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी वाले स्टॉक्स
डिफेंस सेक्टर में चढ़ने वाले
Bharat Dynamics +8.50%
Astra Micro +3.40%
HAL +2.50%
Bharat Forge +2.20%
तेजी वाले IT स्टॉक्स
Nucleus Software +17.50%
Accelya Soln +4.20%
Mastek +3.80%
KPIT TECH +3.50%
Stock Market LIVE: Nestle India Q3 Results
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 66% बढ़कर 628 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 379 करोड़ रुपए था. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 75 रुपए के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Stock Market Today LIVE: बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
⚡️💸 Nifty Bank में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
कैसे करनी है टुकड़ों-टुकड़ों में खरीदारी?
क्या है टारगेट्स और स्टॉपलॉस?
जानिए #AajKe2000 में कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी #StockMarket #StocksToBuy #banknifty @AnilSinghvi_
📺https://t.co/ddu6B41Uno pic.twitter.com/1uadVhY2U6
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक
आस्था जैन की पसंद
BUY SIEMENS
SL 3070
TGT 3340/3400
Stock Market LIVE: निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयर
तेजी वाले शेयर
Apollo Hospitals Enterprises +3.7%
ONGC + 3%
Divis Lab +1.8%
TCS +1.4%
गिरने वाले शेयर
BPCL -1%
Hero MotoCorp -0.5%
Bajaj Finance -0.4%
SBI Life 0.4%
Stock Market LIVE: सोने के आयात में गिरावट
गोल्ड इंपोर्ट 32 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है. जनवरी में Gold Import 76% घटकर 11 टन (YoY) रहा.
Stock Market LIVE: हफ्ते के लिए एक्सपर्ट की दमदार कॉल
संदीप वागले की पसंद
Buy Tech Mahindra
SL - 1056
TGT - 1107
अवधि - 2-3 दिन
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट
बाजार की तेजी को IT शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर करीब 4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.