Stock Market Closing: बाजार में भूचाल- दलाल स्ट्रील लाल, निवेशकों के डूबे ₹7 लाख करोड़; गिरावट के पीछे कौन?
Stock Market Closing: शेयर मार्केट में आज बाजार में भारी बिकवाली दिखाई दी और ये 3 हफ्ते के निचले स्तर के पास बंद हुआ. निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. 19 अप्रैल के बाद निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा है. सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 533 अंक गिरकर 47,487 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: शेयर मार्केट में गुरुवार को बाजार में भूचाल आ गया है. वीकली एक्सपायरी के दिन दलाल स्ट्रीट पर बेंचमार्क इंडेक्स लाल-लाल हो गए और निवेशकों के 7.29 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार में भारी बिकवाली दिखाई दी और ये 3 हफ्ते के निचले स्तर के पास बंद हुआ. निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. 19 अप्रैल के बाद निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा है. सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 533 अंक गिरकर 47,487 पर बंद हुआ. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट चुनावों के पहले के माहौल और FIIs की बिकवाली के चलते हुए माना जा रहा है. साथ ही अमेरिकी वायदा बाजार में भी गिरावट का माहौल दिख रहा था.
गिरावट के साथ ही खुले थे बाजार
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 73,300 के ऊपर खुला. निफ्टी में भी 20 अंकों के आसपास मामूली गिरावट आई थी और इंडेक्स 22280 के आसपास खुला. बैंक निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 48200 के ऊपर खुला. आज सुबह Gift Nifty में हल्की गिरावट दिख रही थी. ये 5.85 अंक चलकर 22,383 के आसपास चल रहा था. वहीं, अमेरिकी वायदा बाजार में भी गिरावट में ही कारोबार दिखा था.
Stock Market Closing: बाजार भारी गिरावट का शिकार
- आज बाजार के लिए रहा बेहद खराब ट्रेडिंग सेशन
- 19 अप्रैल के बाद 22000 के नीचे बंद हुआ बाजार
- 28 ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार की बेहद खराब क्लोजिंग
- निफ्टी 350 अंक, बैंक निफ्टी 750 अंक फिसला
- इलेक्शन में हुई कम वोटिंग, FIIs की बिकवाली से बाजार में गिरावट
- बाजार में अग्रेसिव सेलिंग, कम खरीदारी का असर
- मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा गिरावट
- मिडकैप 3%, स्मॉलकैप 2% फिसले
- ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली हावी
- निफ्टी 21775, बैंक निफ्टी 47000 के महत्वपूर्ण लेवल के पास बंद
Market Closing: रुपया बंद
रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.50/$ पर बंद
Stock Market Fall: क्यों गिरे बाजार?
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि चुनावों के नतीजे आने से पहले बाजार दबाव देख रहा है. इसके पीछे कोई ग्लोबल कारण नहीं है. चुनावों को लेकर अनिश्चितता को लेकर बाजार में प्रॉफिटबुकिंग का माहौल है. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में पिछले कुछ महीनों में मुख्य तौर पर घरेलू निवेशक- HNIs और संस्थागत घरेलू निवेशक ही बड़ा ट्रिगर हैं. और अब वो कुछ दिनों से चुनावी नतीजों को ध्यान में रखते हुए थोड़ा पीछे हट गए हैं, जबकि FIIs लगातार बिकवाली कर रहे हैं, इससे बाजार में गिरावट दिख रही है. साथ ही वॉलेटिलिटी इंडेक्स India VIX अपने निचले स्तर से 70% ऊपर चढ़ चुका है, जिससे कि ट्रेडर्स और निवेशकों के बीच अनिश्चितता का माहौल है.
Stock Market Closing: Gainers/Losers
Top Gainers
- Vijaya Diagnostic +8%
- Godfrey Phillips +4.60%
- Jupiter Wagons +4%
- Timken India +3%
Top Losers
- Rane Madras -9%
- Sula Vineyards -7.80%
- Sterlite tech -6.50%
- Engineers India -5.40%
Stock Market Closing: Stocks in Focus
- Manappuram Finance -8%
- Muthoot Finance -4%
- SKF Idia +8%
- TVS Motors +3%
Stock Market Closing: NSE Loosers/Gainers
Nifty losers
- L&T -6.1%
- Asian Paints -4.60%
- BPCL -4.50%
- COAL India -4.40%
Nifty Gainers
- Hero Moto -3.50%
- Tata Motors +1.80%
- M&M +1.45%
- Bajaj Auto +1.11%
Stock Market Closing Numbers
- Nifty 50 -1.55% at 345 points at 21957.50
- Nifty Bank -1.11% -533 points at 47487.90
- Sensex -1.45% -1062.22 at 72404.17
- Nifty smallcap -2.83% -465.35 at 15995.70
- Nifty midcap -1.85% -927 at 49109.15
Stock Market Closing: बाजार में भूचाल
- बाजार में भारी बिकवाली, 3 हफ्ते के निचले स्तर के पास बंद
- निफ्टी 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद
- सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद
- निफ्टी बैंक 533 अंक गिरकर 47,487 पर बंद
Stock Market LIVE: बाजार में दबाव
- एक दिन की तेजी के बाद मिडकैप स्मॉलकैप पे फिर से दबाव
- ऑटो , IT को छोड़ सभी सेक्टर में दबाव
- RBI की सकती के बाद Muthoot और Manappuram पे दबाव
- नतीजों के बाद पीरामल ENT , SKF , TVS मोटर्स में एक्शन
Stock Market LIVE: AMFI Data
- अप्रैल में नेट MF इनफ्लो `2.39 Lk Cr: AMFI
- अप्रैल में MF AUM `57.25 Lk Cr: AMFI
- MF AUM 7% बढ़कर `57.25 Lk Cr (MoM)
- ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो `1.9 Lk Cr: AMFI
- ओपन एंडेड डेट फंड AUM 16% `14.6 Lk Cr: AMFI
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो `18,920 Cr
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट AUM 5% बढ़कर `24.7 Lk Cr
- ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो `19,860 Cr
- ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट AUM `7.58 Lk Cr
- अप्रैल में लिक्विड फंड नेट इनफ्लो `1.03 Lk Cr
Stock Market LIVE: Maruti Suzuki के लिए निगेटिव खबर
🔴#ZBizExclusive | Maruti Suzuki के लिए निगेटिव खबर
- हाइब्रिड, फ्लेक्स इंजन कारों पर जल्द टैक्स कटौती मुश्किल
- GST काउंसिल में Tax कटौती पर चर्चा मुश्किल
- ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का GST 28% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव
- फ्लेक्स फ्यूल पर भी GST 28% से घटाकर 5% का प्रस्ताव… pic.twitter.com/aEhEfb0wX2
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2024
Commodity Update
- बड़े ब्रोकरेजेज को कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती के संकेत
- इस महीने ब्रेंट क्रूड अब तक 3% फिसला
- मासिक आधार पर ब्रेंट क्रूड 7.5% नीचे
बड़े ब्रोकरेजेज को कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती के संकेत
इस महीने ब्रेंट क्रूड अब तक 3% फिसला
मासिक आधार पर ब्रेंट क्रूड 7.5% नीचे#CrudeOil #BrentCrude #Commodity @Neha_1007 pic.twitter.com/KtEvYgGjl2
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2024
Stock Market LIVE: Results Preview
Tata Motors Q4FY24 (Conso) (yoy) 10th May
Revenue 119800 CR VS 105932 CR UP 13.1%
Adjusted EBITDA 17500 CR VS 12796 CR UP 36.8%
Adjusted Margin 14.6% VS 12.1%
PAT 6900 CR VS 5408 CR UP 28%
Adjusted PAT 6900 CR VS 5623 CR UP 23%
*Note
Forex Gain 318cr (Adjusted in EBITDA)
Exceptional Loss 215 cr (Adjusted PAT)
% Change YOY Volume Realization
JLR +17% -2.5%
India CV -9.3% +13%
India PV +14.6% +4.5%
नए मॉडल्स के मज़बूत मांग से JLR के वॉल्यूम बढ़ने का अनुमान
CV कारोबार में लिए प्राइस hike के चलते realization बढ़ने की उम्मीद
बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस और कमोडिटी tailwinds से मार्जिन में बढ़त संभव
Tax rebate न होने के कारन मुनाफे पर असर पढ़ सकता हैं
Note last quarter there was a tax rebate of 621cr rs
Markets LIVE @12
Nifty 50 Gainers
Hero MotoCorp, Tata Motors, M&M, Bajaj Auto
Nifty 50 Losers
L&T, Divis Lab, Coal india, Tata Consumer Products
Q4 Results Action
TVS Moors, Tata Power, Piramal Ent, SKF
RBI Restrictions impact
Manappuram Fin, Muthoot Fin
F&O Losers
Aarti Ind Fut, United Brew Fut, Dr Lal Path Fut, Atul Fut
Midcap & SmallCap Gainers
Capmus Activewear, WPIL, Paytm, BCL Ind
Midcap & SmallCap Top Losers
Bajaj Consumer Care, Sula Vineyards, Arvind, Sterlite Tech
Air India Express Update
- कई हड़ताली कर्मचारियों को टर्मिनेट किया गया
- कंपनी ने उन्हें कार्टेल कर ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने के लिए टर्मिनेट किया
- आज से फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रखने और कम से कम कैंसिलेशन के लिए कुछ उड़ानें रद्द रखने का फैसला
- सीईओ ने आज बुलाई टाउन हॉल
- सभी कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी
- अपनी समस्या खुलकर डिस्कस करने को कहा
- Mass Sick Leave पर स्टाफ को पुनर्विचार कर कंपनी और यात्री के पक्ष में फैसला लेने का आग्रह
- मैनेजमेंट हर स्तर पर बातचीत के लिए तैयार
- मास सिक लीव पर गए सभी कर्मचारियों को 4 बजे तक रोस्टर के अनुसार ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्टीमेटम
- नहीं करने पर कार्रवाई कर सकता है मैनेजमेंट
- शाम को होगी टाउनहॉल मीटिंग