Stock Market LIVE: तेज उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, Tata Motors, BPCL, NTPC टॉप गेनर्स
Stock Market Live Updates: बाजार में आज हल्की कमजोरी के साथ ओपनिंग होने के बाद दिनभर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. क्लोजिंग से पहले भी बाजार में बड़ी गिरावट दिखी थी, लेकिन फिर इंडेक्स सपाट बंद हुए.
live Updates
Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में मंगलवार (30 जुलाई) को बाजार में आज हल्की कमजोरी के साथ ओपनिंग होने के बाद दिनभर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. क्लोजिंग से पहले भी बाजार में बड़ी गिरावट दिखी थी, लेकिन फिर इंडेक्स सपाट बंद हुए. निफ्टी में 25,000 के स्तर के पास एक बार फिर मुनाफावसूली आ गई. निफ्टी 21 अंक चढ़कर 24,857 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 99 अंक चढ़कर 81,455 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 93 अंक चढ़कर 51,499 पर बंद हुआ. Nifty पर Tata Motors, NTPC, BPCL और Power Grid टॉप गेनर्स में से एक रहे. वहीं, LTI Mindtree, SBI Life Insurance, Cipla और Grasim Industries में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
- TCPL Packaging
- Apar Industries
- Granules India
- Varun Beverages
Midcap Gainers
- Nykaa
- JSW Energy
- Dixon Technologies
- Page Industries
Midcap Losers
- PB Fintech
- Macrotech Developers
- LIC Housing Finance
- APL Apollo Tubes
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
- Tata Motors
- BPCL
- NTPC
- Power Grid Corporation of India
Nifty Losers
- LTI Mindtree
- SBI Life Insurance
- Cipla
- Grasim Industries
Stock Market Closing Bell
- निफ्टी में 25,000 के स्तर के पास एक बार फिर मुनाफावसूली
- निफ्टी 21 अंक चढ़कर 24,857 पर बंद
- सेंसेक्स 99 अंक चढ़कर 81,455 पर बंद
- निफ्टी बैंक 93 अंक चढ़कर 51,499 पर बंद
Stock Market Closing Bell
बाजार में आज हल्की कमजोरी के साथ ओपनिंग होने के बाद दिनभर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. क्लोजिंग से पहले भी बाजार में बड़ी गिरावट दिखी थी, लेकिन फिर इंडेक्स सपाट बंद हुए.
Stock Market LIVE: Firstsource के नतीजे आए
- कंसो मुनाफा ~133 Cr से बढ़कर ~135 Cr (QoQ)
- कंसो आय ~1669 Cr से बढ़कर ~1784 Cr (QoQ)
- रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 11.5-13.5%
- कंसो EBIT `183 Cr स बढ़कर `197 Cr (QoQ)
- कंसो EBIT मार्जिन बिना बदलाव के 10.9% (QoQ)
Stock Market LIVE: Varun Beverages Stock Split
- शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी मिली
- फेस वैल्यू को `5/Sh से घटाकर `2/Sh किया
- कंसो मुनाफा ~993 Cr से बढ़कर ~1252 Cr (YoY)
- कंसो आय ~5612 Cr से बढ़कर ~7197 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~1511 Cr से बढ़कर ~1991 Cr
- मार्जिन 26.9% से बढ़कर 27.7% (YoY)
Stock Market LIVE: Coal India के नतीजों पर कैसे हैं अनुमान?
Q1FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.35693cr vs 35983cr, -1%
EBITDA at Rs.9153cr vs 10513cr, -13%
Margins at 26% vs 29%
PAT at Rs.7234cr vs 7971cr, -9%
एकाउंटिंग एडजस्टमेंट रहेंगे बेस में
कोल डिस्पैच 5% बढ़ा YOY
e-auction premiums में कमज़ोरी की उम्मीद
Blended realizations Rs1,691/ton रहने का अनुमान, 4.5% की कमज़ोरी की उम्मीद
e-auction realizations Rs2,500/ton (-33% yoy) रहने का अनुमान
Stock Market LIVE: NTPC Analyst Meet
- एनालिस्ट मीट से गाइडेंस मजबूत
- FY32 तक 7 लाख करोड़ के capex लक्ष्य
- 15GW के बड़े आर्डर आने वाले 2 साल में कंपनी देगी
- 2032 तक 60GW के आर्डर देंगे का लक्ष्य
- बड़ा डेवलपमेंट nuclear sector को लेके, कंपनी की की nuclear sector में शुरुआत
- modular reactor technology में ढूंढ रही मोके
- renewable capex में 5 गुना के विस्तार का लक्ष्य
- energy transition में NTPC एक बड़ा प्लेयर्स बनने के लक्ष्य पर
- THDC and NEEPCO के ग्रोथ प्लान्स मजबूत
- कंपनी की ग्रीन arm NTPC Green Energy Limited आने वाले 2 महीनो में DRHP करेगी फाइल
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार में आज हल्की कमजोरी के साथ ओपनिंग हुई है. बाजार लगभग सपाट ही खुले, लेकिन फिर भी तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा था. निफ्टी 24,800 के ऊपर खुला. सेंसेक्स भी 81,200 के ऊपर खुला. बैंक निफ्टी भी फ्लैट ही था, 51,300 के ऊपर चल रहा था. सरकारी पावर कंपनियों में अच्छी तेजी दिख रही थी.
Stock Market LIVE: Editor's Take
- कल क्यों जोर से गिरा बाजार?
- कल 25,000 के रिकॉर्ड हाई पर आई अचानक तेज बिकवाली
- बैंक निफ्टी ने गिरावट को लीड किया
- 5 मिनट में 1000 प्वाइंट से ज्यादा टूटा बैंक निफ्टी
- गिरावट की मात्रा और स्पीड से सब हैरान
- 25,000 के पास हेज फंड्स ने की basket selling
- ग्लोबल बाजारों में भी उतार-चढ़ाव
- सोना, चांदी, क्रूड, मेटल भी volatile
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
-
आज से शुरू हो रही फेड की 2 दिन की बैठक से पहले मिले-जुले रहे अमेरिकी बाजार...डाओ सीमित दायरे में 50 अंक गिरा तो नैस्डैक दिन की ऊंचाई से 150 अंक गंवाकर सिर्फ 12 अंक ऊपर बंद...
-
GIFT निफ्टी 30 अंकों की नरमी के साथ 24875 के पास....डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की गिरावट... तो निक्केई करीब 200 अंक कमजोर....
-
कच्चा तेल ढाई परसेंट गिरकर 2 महीने के निचले स्तर पर 79 डॉलर के नीचे...सोना 2400 डॉलर के पास सपाट तो चांदी एक परसेंट गिरकर 28 डॉलर के नीचे...
-
मुनाफे में 87 परसेंट की भारी गिरावट के साथ HPCL ने पेश किए बेहद खराब नतीजे...ACC का भी कमजोर प्रदर्शन तो Colgate के नतीजे रहे शानदार...
-
आज निफ्टी में Tata Consumer जारी करेगी नतीजे...वायदा में Indus Towers, Exide, IOC और GAIL समेत 8 नतीजों का रहेगा इंतजार...
-
आज से Akums Drugs & Pharma का IPO खुलेगा...प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए...
-
आज PNB Housing में करीब 1250 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव...755 रुपए के फ्लोर प्राइस पर Carlyle Group बेच सकता है 6.4% परसेंट हिस्सा...
-
इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने के लिए बढ़ेगा ‘कनेक्टेड पर्सन’ का दायरा...पति-पत्नी, भाई-बहन समेत खानदान के लोग भी माने जाएंगे रिश्तेदार...SEBI ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया...
-
पैसिव फंड्स के लिए अलग वेबसाइट शुरू करेगा NSE...दोपहर ढाई बजे SEBI चीफ माधबी पुरी बुच करेंगी लॉन्च...
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर साढ़े तीन बजे लोकसभा में बजट पर देंगी जवा
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार
- डॉलर इंडेक्स 104 के पार, 2 हफ्ते की ऊंचाई पर
- कच्चा तेल 2.5% गिरकर 8 हफ्ते के निचले स्तर पर
- ब्रेंट क्रूड $80 के नीचे
- BofA को कच्चे तेल में गिरावट का भरोसा, $60 तक फिसलने के आसार
- सोने में $2400 के पास सपाट कारोबार
- मेटल्स में गिरावट जारी
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत
- सीमित दायरे के बीच US में मिला-जुला कारोबार
- डाओ 50 अंक फिसला, नैस्डेक और S&P 500 पर हल्की बढ़त
- स्मॉलकैप्स में मुनाफावसूली, 1% फिसला रसल 2000
- बड़े नतीजों से पहले अमेरकी बाजार सतर्क
- आज माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आएंगे
- फ़ाइज़र, P&G और स्टारबक्स के नतीजों पर भी रहेगी नज़र
- फेड की 2 दिवसीय बैठक भी आज से शुरू
- इस पालिसी में कोई बदलाव की सम्भावना नहीं
- सितम्बर पॉलिसी के लिए 100% जानकार रेट कट की उम्मीद में
- 10 साल की बांड यील्ड 4.2% के नीचे स्थिर
- यूरोप में भी मिला जुला कारोबार
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- आज से फेड की बैठक, कल मिले-जुले रहे US मार्केट्स
- कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तर पर, $79 के नीचे
- कल आए और आज आने वाले नतीजों पर फोकस
- कल FIIs की कैश-वायदा में बिकवाली, DIIs की दमदार खरीदारी