Stock Market Closing: बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर बंद; निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड; इन शेयरों ने कराई कमाई
Stock Market Closing: सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर बंद होने के साथ बैंक निफ्टी नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ. आज ऑटो और मेटल स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई. वहीं, FMCG सहित फार्मा स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखी गई.
live Updates
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (26 सितंबर) को मंथली एक्सपायरी पर धमाकेदार तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स 600 अंक चढ़ता दिखाई दिया. वहीं निफ्टी भी 180 अंकों की बढ़त पर था. सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर बंद होने के साथ बैंक निफ्टी नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ. आज ऑटो और मेटल स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई. वहीं, FMCG सहित फार्मा स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखी गई.
Rupee Closing: रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.64/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Other Top Gainers
- 360 One WAM
- National Aluminium
- Blue Star
- SAIL
Other Top Losers
- Kalyan jewellers
- Kfin Tech
- Concord Biotech
- Venkys
Stock Market Closing Bell
Stocks in News
- Easy trip planners
- Vedanta
- Zaggle prepaid
- KPR Mills
Futures in Action
- NMDC Fut
- Samvardhana Fut
- M&M fut
- Apollo tyres fut
Brokerages in Action
- Trent
- Crompton Greaves consumer
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- Maruti Suzuki
- Grasin Ind
- Tata Motors
- Shriram finance
Nifty 50 Losers
- Cipla
- ONGC
- L&T
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.7% 26185
- Bank Nifty +0.33% 54280
- Sensex +0.67% 85740
- Midcap +0.02% 60475
- Smallcap -0.52% 19256
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज नया लाइफ हाई बनाया
- लगातार छठे दिन तेजी के साथ बाजार बंद
- निफ्टी ने आज 26,250 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 85,930 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी बैंक ने 54,467 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 211 अंक चढ़कर 26,216 पर बंद
- सेंसेक्स 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद
- निफ्टी बैंक 273 अंक चढ़कर 54,375 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी पर धमाकेदार तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स 600 अंक चढ़ता दिखाई दिया. वहीं निफ्टी भी 180 अंकों की बढ़त पर था. सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर बंद होने के साथ बैंक निफ्टी नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ. आज ऑटो और मेटल स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई. वहीं, FMCG सहित फार्मा स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखी गई.
Stock Market LIVE: बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर
निफ्टी 120 अंक चढ़कर 26,100 के ऊपर पहुंच गया है. सेंसेक्स भी नए रिकॉर्ड हाई पर है. इंडेक्स 85,500 के ऊपर है. बैंक निफ्टी 150 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 54,200 के ऊपर पहुंच गया है.
Stock Market LIVE: CDSL in Focus
- ₹3.5/डेबिट ट्रांजैक्शन 'यूनिफॉर्म टैरिफ' का ऐलान
- ट्रांजैक्शन पर पहले से मिल रही छूट जारी रहेगी
- MF, बॉन्ड पर 25 पैसे/ट्रांजैक्शन की छूट मिलेगी
- महिलाओं को 25 पैसे/ट्रांजैक्शन की छूट जारी रहेगी
- नई दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगी
Stock Market LIVE: Maruti Suzuki in Focus
आज इंट्राडे स्टॉक में आयी 5% की तेजी
1 फरवरी 2024 के बाद सबसे ऊंचा इंट्राडे % गेन
इस तेजी के पीछे 2 बड़ी वजह-
Hyundai IPO -
Hyundai Motor India का IPO भारत का सबसे बड़ा होगा
2003 में आये Maruti Suzuki के IPO के बाद पेहली कार निर्माता जोह लिस्ट होने जा रही
बाजार Hyundai Motors India को प्रीमियम वैल्यूएशन दे रहा
Company EV/EBITDA (9MFY24) Market Share (FY24)
Hyundai Motor India 25x 14.2%
Maruti Suzuki 24.3x 40.7%
दूसरी बड़ा वजह-
Suzuki Motor भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को 70% से बढ़ाएगी
FY30 तक डीलरशिप नेटवर्क को बढाकर 6800 outlet करने का लक्ष
छोटे शहरों में दीलेर नेटवर्क बढ़ने की योजना
भारत में बढ़ते per capita Income के वजह से विस्तार की योजना
Q1 के अंत में Maruti Suzuki के 3900 आउटलेट
historically Maruti Suzuki हर साल औसतन 200 आउटलेट add करता हैं
FY24 से 500 आउटलेट ऐड करने का एलान किया था
EV लॉन्च से पहले कंपनी के बड़े डीलर नेटवर्क की प्लानिंग
मार्किट शेयर मेन्टेन और बढ़ने के लिए विस्तार
अगले साल Maruti अपनी पहली EV लॉन्च करेगा
Stock Market LIVE: Markets@1
Consumer Durable Losers
- CG Consumer -4.4%
- TVS Electronics -3%
- Avalon Tech -2.8%
- Elin Electronics -2.5%
Auto Ancilliary Losers
- CIE Auto -3.3%
- Bharat Forge -2.5%
- Rane Brake Linings -2.5%
- Amara Raja -1.6%
Jewellery losers
- TBZ -4%
- Kalyan -4%
- Thangmayill Je -2%
- P N gadgil -2%
Pharma Losers
- Pancea Biotech -5%
- Neuland Lab -4.6%
- Ajanta Pharma -2.7%
- Alkem Lab-2.5%
Textile Losers
- KPR Mill -3%
- Monte Carlo -2.5%
- Bombay Dyeing -2%
- Century Enka -2%
Top Losers
- Kfin Tech -5.5%
- PB Fintech -5%
- Tatava Chintan -4.7%
- Ahluwalia contarcts -3.7%
Top Gainers
- Zee Media +15%
- Prism Johnson +12%
- Prataap Snacks +9.3%
Stock Market LIVE: क्या बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?
क्या बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?
कौन से शेयरों में खरीदारी और बिकवाली का मौका?
क्या PSU शेयरों में अब खरीदारी का है मौका?
मिड-स्मॉल कैप में आएगी और करेक्शन या लौटेगी खरीदारी?
देखिए kedianomics के Founder & CEO, सुशील केडिया से अनिल सिंघवी के… pic.twitter.com/yg9tJld6qh
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2024
Stock Market LIVE: Vardhman Textiles Ltd
- Dyeing ऑपरेशंस को बंद करने का दिया आदेश
- लुधियाना प्लांट में ऑपरेशंस को बंद करने का आदेश
- पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिया बंद करने का आदेश
- कंपनी PPCB की आपत्तियों को दूर करने पर काम कर रही है
Stock Market LIVE: Reliance Power in Focus
- इंसॉल्वेंसी याचिका वापस लेने को मंजूरी मिली
- इंसॉल्वेंसी याचिका वापस लेने को NCLT से मंजूरी
- CFM Asset Reconstruction को NCLT से मंजूरी मिली
- CFM Asset Reconstruction ने इंसॉल्वेंसी याचिका दायर की थी
Stock Market LIVE: सितंबर तिमाही में प्रमोटर ने बेचे 40,000 करोड़ के शेयर
लगभग 180 कंपनियों के प्रमोटर्स ने ओपन मार्किट में बेचा हिस्सा
Company Size Sold (cr)
Interglobe Aviation 10,500
Ambuja Cements 4,251
Patanjali Foods 2,016
Max Financial 1,218
Welspun living 1,035
KPR Mills 971
Easy trip planners 920
Cyent DLM 874
Sharda Motors 644
Alkem Labs 487
प्रॉफिट बुकिंग, फाइनेंसिंग की मांग, और एक्सपेंशन के चलते बेचे शेयर
2024 में अब तक प्रोमटेर्स ने 1 लाख करोड़ के शेयर बेचे
पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हुई बिकवाली
प्रमोटर की सालाना बिक्री और निफ़्टी के रिटर्न का ट्रेंड-
Year Size Sold (cr) Nifty 50 returns
2024(YTD) 1,00,000 20.2%
2023 48,000 19.7%
2022 25,400 4.3%
2021 54,500 23.8%