Stock Market Closing: शेयर बाजार में धड़ाधड़ गिरावट, 800 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, इस हफ्ते 1200 अंक गिरा निफ्टी
Stock Market LIVE: बाजार हरे और लाल निशान में झूलते हुए नजर आए. ओपनिंग के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 82,600 के ऊपर था. वहीं, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के ऊपर नजर आया.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भी गिरावट के साथ कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. बाजार हरे और लाल निशान में झूलते हुए नजर आए. ओपनिंग के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 82,600 के ऊपर था. वहीं, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के ऊपर नजर आया. बैंक निफ्टी 51,800 के ऊपर था. औपनिंग में सेंसेक्स 253 अंक गिरकर 82,244 पर खुला. निफ्टी 344 अंक गिरकर 25,452 पर खुला और बैंक निफ्टी 608 अंक गिरकर 52,314 पर खुला. बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती दिखाई दी. वहीं, तेल कंपनियों के शेयर कमजोर थे.
Rupee Closing: रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.96/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Housing Finance Gainers
- Home First
- Aptus Value
Stocks in News
- Avenue Supermarts
- M&M Fincials
- VIP Industries
- Diffusion Engineers +(5%), (17.5%)
Stock Market Closing Bell
Brent Crude Price Impact
- Berger Paints
- Kansai nerolac
- Balkrishna Ind
- JK Tyre
Real Estate Losers
- Godrej Properties
- Raymond
- DLF
Consumer Durables
- Johnson Hitachi
- Amber Enterprises
- Blue Star
- Kaynes Technologies
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Losers
- M&M
- Bajaj Finance
- Nestle
- HeroMoto Corp
Nifty 50 Gainers
- Infosys
- ONGC
- HDFC Life
- Tech Mahindra
Stock Market Closing Bell
सेंसेक्स 808 अंक गिरकर 81,688 पर बंद
निफ्टी 200 अंक गिरकर 25,049 पर बंद
निफ्टी बैंक 288 अंक गिरकर 51,556 पर बंद
रुपया डॉलर के मुकाबले 83.96/$ पर
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ हफ्ता खत्म हुआ है. पूरे हफ्ते बिकवाली से बाजार में दबाव बना रहा. सेंसेक्स-निफ्टी आज कल के निचले स्तर से भी नीचे आ गए. सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के सा बंद हुआ तो निफ्टी 200 अंक गिरकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नुकसान पर थे. आईटी इंडेक्स ने थोड़ी बढ़त दिखाई.
Stock Market LIVE: आखिरी घंटे की स्ट्रैटेजी
क्या है Nifty के लिए "Make or Break" लेवल? 🎯
25,000 के नीचे और बढ़ेगी कमजोरी?🔻
📊Bank Nifty में क्या बनाएं स्ट्रैटेजी?
जानिए @AnilSinghvi_ से#StockMarket #AnilSinghvi #Trading #MarketStrategy #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/TdeD6Ecs3P
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
href="https://twitter.com/ZeeBusiness/status/1842136023981027606?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2024
Stock Market LIVE: कैश मार्केट के इन दो शेयरों में निवेश की सलाह
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Orient Cement और Triveni Engg को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/vl3bjtIdpU
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
Stock Market LIVE: Balrampur Chini in Focus
- 2026 तक शुरू होगा ₹2,000 करोड़ का बायोप्लास्टिक प्लांट
- ₹1700 -₹1800 करोड़ की आय का अनुमान
- प्लांट के शुरू होने के बाद ग्रीन प्रोडक्ट्स की 50% हिस्सेदारी होगी
- बायोप्लास्टिक से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल में आएगी कमी
- शुरुआत में 75000 टन की क्षमता का लक्ष्य
- फिलहाल कुल प्लास्टिक कंजम्शन में बायोप्लास्टिक का 1% से भी कम का मार्केट
- सरकार की भी दे रही है बढ़ावा
- 7 साल के लिए 50% कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर सब्सिडी मिलेगी
- 7 साल के लिए इंटरेस्ट सबइन्वेंशन
- 10 साल के लिए 100% SGST का रीिमबर्समेंट मिलेगा
Stock Market LIVE: ORIENT CEMENT
- MPPGCL से क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाने का ऑर्डर
- मध्य प्रदेश के सरनी में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट लगाएगी
- MPPGCL: Madhya Pradesh Power Generating Co. Ltd.
Stock Market LIVE: Housing Finance Stocks in Focus
हाउसिंग फाईनेंस कंपनियों मे तेजी के टिग्रर
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM 1 लाख करोड़ के पार
- लिस्टिंग के बाद पहले बिज़नेस अपडेट में शानदार प्रदर्शन
- कंपनी के AUM मे 26% YoY ग्रोथ
- कंपनी के नए लोन मे 14% की बढ़त, डिपॉजिट मे 21% YoY की बढ़त
- Piramal Capital & Housing Finance रिटेल AUM को अगले 3 साल मे दोगुना करने का लक्ष्य
रेट मे कटौती शुरू होने से मिलेगा फायदा
- रेट कट साइकल शुरू होने के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को होगा फायदा
- हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सस्ते ब्याज दरों में जुटा सकेंगी पूंजी
- कंपनियों के मार्जिन और स्प्रेड में होगा सुधार
Stock Market LIVE: नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले Stocks
💸#NavratriOnZee : नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
"नवरात्रि Pick" में विकास सेठी से जानिए इस नवरात्रि क्यों दी Ion Exchange (India) में खरीदारी की राय, और क्या रखें टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #investments #Navratri2024 #IonExchange pic.twitter.com/Xp4gQhssEU
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
Stock Market LIVE: IPO Listing
- Diffusion Engineers, इश्यू प्राइस ₹168
- BSE पर 12% प्रीमियम के साथ ₹188 पर लिस्ट
- NSE पर 15.2% प्रीमियम के साथ ₹193 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Titan, IndusInd Bank, HCL Tech, Tata Motors, Axis Bank, Tech Mahindra
Losers: Bajaj Finance, NTPC, Asian Paints, Bajaj Finserv, Power Grid, M&M
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: ONGC, Tata Motors, Maruti, BEL, TCS
Losers: Bajaj Finance, BPCL, Trent, Asian Paints, Cipla