Stock Market Closing: रिकॉर्ड हाई के बाद मुनाफावसूली का शिकार हुए बाजार, निफ्टी 26,200 के नीचे बंद; बैंकिंग और FMCG शेयरों में गिरावट
Stock Market Closing: सेंसेक्स 200 अकों तक गिर गया. वहीं, निफ्टी 26,200 के लेवल से नीचे आ गया. बैंक निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नुकसान में रहे.
live Updates
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में इस पूरे हफ्ते रिकॉर्ड तेजी दिखाई देने के बाद हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (27 सितंबर) को थोड़ी मुनाफावसूली आई. कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में प्रॉफिटबुकिंग दर्ज होने लगी. सेंसेक्स 200 अकों तक गिर गया. वहीं, निफ्टी 26,200 के लेवल से नीचे आ गया. बैंक निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नुकसान में रहे. बैंकिंग और FMCG शेयरों में गिरावट रही.
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बााजर में मुनाफावसूली
- निफ्टी ने आज 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 85,978 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 37 अंक गिरकर 26,178 पर बंद
- सेंसेक्स 264 अंक गिरकर 85,571 पर बंद
- निफ्टी बैंक 541 अंक गिरकर 53,834 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में इस पूरे हफ्ते रिकॉर्ड तेजी दिखाई देने के बाद हफ्ते के आखिरी दिन थोड़ी मुनाफावसूली आई. कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में प्रॉफिटबुकिंग दर्ज होने लगी. सेंसेक्स 200 अकों तक गिर गया. वहीं, निफ्टी 26,200 के लेवल से नीचे आ गया. बैंक निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नुकसान में रहे. बैंकिंग और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
Stock Market LIVE: NSE इंडेक्स में कई अहम बदलाव
🎯✅NSE इंडेक्स में कई अहम बदलाव : निफ्टी में किन शेयरों का आखिरी दिन
निफ्टी बैंक में किन शेयरों को जगह, कौन से शेयर होंगे बाहर?
बाजार में कितनी खरीदारी संभव?
- जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियों में...@Nupurkunia #StocksInNews #StockWatch pic.twitter.com/t3NFzpd6Iy
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2024
Stock Market LIVE: कच्चे तेल के दाम गिरने से तेल मार्केटिंग कंपनियों को मार्केटिंग मार्जिन पर बड़ा फायदा
अप्रैल में पेट्रोल पर करीब ₹3/लीटर का मार्केटिंग मार्जिन था
17 सितम्बर तक पेट्रोल पर अब ₹15/लीटर का मार्केटिंग मार्जिन: ICRA
5 महीनो में मार्केटिंग मार्जिन में 5x का उछाल
मार्च 2024 से अब तक रिटेल कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
मौजूदा तिमाही में OMC के मार्जिन में बड़ा उछाल देखने को मिला
देश की 87% कच्चे तेल की ज़रुरत इम्पोर्ट के जरिए होती है
कच्चा तेल की कीमत
15 मार्च 2024 $85.3/bbl
आज $70.5/bbl
%गिरावट -17.3%
Stock Market LIVE: बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले
- सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से करीब 400 अंकों की गिरावट
- निफ्टी में ऊपरी स्तर से करीब 100 अंकों की गिरावट
- बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तर से करीब 450 अंकों की गिरावट
- निफ्टी मिडकैप में ऊपरी स्तर से करीब 250 अंकों की गिरावट
Stock Market LIVE: Westlife Foodworld पर बुलिश राय
🍔क्यों बुलिश हुआ गोल्डमैन सैक्स?
Westlife Food पर रिपोर्ट में क्या खास?
कैसी रहेगी आगे Westlife Food की ग्रोथ?@Nupurkunia #McdonaldsTH #mcdonaldsindia pic.twitter.com/WAmnYBScO1
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2024
Stock Market LIVE: APLLT in Focus
- Paliperidone ER टैबलेट की अर्जी को US FDA से अंतिम मंजूरी
- Janssen Pharma की जेनरिक को US FDA से मंजूरी
- सिजोफ्रेनिया के इलाज में दवा का इस्तेमाल
- US में दवा का सालाना ₹400 Cr का कारोबार
Stock Market LIVE: SJVN in Focus
- महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU साइन किया
- फ्लोटिंग सोलर, पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए MoU किया
- 5 पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए MoU किया
- 505 मेगा वाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिए MoU
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 gainers
- BPCL +4%
- Titan +2%
- Hindalco +2%
- Sun Pharma +2%
Nifty 50 Losers
- Power Grid -3%
- Bharti Airtel -2%
- L&T -1.4%
- Hero Moto -1.2%
IT Gainers
- Newgen Soft +4%
- Coforge +2%
- HCL tech +1.5%
- Infy +1.2%
Sugar Stocks in Focus 6-7.5%
- Balrampur Chini
- Praj ind
- Renuka Sugar,
- mawana Sugar
Stocks in news
- Sequent Scietnfic +14%
- Prataap Snacks -2.8%
- Nuvama Wealth +3%
- AS Auto -4.5%
Brokerage report Action
- United Spirits -3.5%
- BHEL +2.5%
- Westlife Foodword +5.5%
- Gland Pharma -3.5%
Stock Market LIVE: SEBI ने डीलिस्टिंग के नियम किए आसान
- RBB के अतिरिक्त फिक्स्ड प्राइस का भी विकल्प
- पहले फ्लोर प्राइस के बाद निवेशक RBB में हिस्सा लेते थे
- अब लिक्विड शेयरों में फ्लोर प्राइस के ऊपर 15% प्रीमियम पर हो सकती है डीलिस्टिंग
- बोर्ड अप्रूवल के दिन की बजाय पहले पब्लिक अन्नोउंसमेंएट के दिन से गिना जायेगा फ्लोर प्राइस
- RBB प्रक्रिया में भी बदलाव
- काउंटर ऑफर के लिए अब 90% शेयरों के बजाय 75% का रूल
- न्यूनतम 50% पब्लिक शेयरधारकों की टेंडर करने की शर्त
- इन्वेस्टमेंट कंपनियां शेयर ट्रांसफर या कॅश पेमेंट करके भी डीलिस्ट कर सकती हैं
Stock Market LIVE: Accenture के FY25 गाइडेंस के चलते IT Stocks फोकस में
Accenture ने चौथी तिमाही के आंकड़े पेश किए
Q4 में 3% की आय ग्रोथ और 15% का अडजस्टेड ऑपरेटिंग मार्जिन रहा
GAAP EPS 24% बढ़कर $2.66 हुआ
कंसल्टिंग कारोबार में ग्रोथ लौटी
Q4 में नयी बुकिंग्स: $20.1 बिलियन
पूरे साल में रिकॉर्ड $81.2 बिलियन की बुकिंग
पूरे साल में Generative AI बुकिंग्स: $3 बिलियन
मजबूत गाइडेंस
FY25 के लिए 3-6% की आय ग्रोथ गाइडेंस दी
FY24 के लिए 1.5 से 2.5% की गाइडेंस दी थी
मैक्रो स्थिति में सुधार और US में ब्याज दरों में कटौती के चलते गाइडेंस बढ़ाया
AI आर्डर के दम पर भी बढ़ाई गाइडेंस
Q2FY25 result calendar
Dates Companies
14 Oct HCL Tech
16 Oct Mphasis
17 Oct Infosys
22 Oct Coforge
22 Oct Persistent Systems
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: LTIM, Wipro, Tech Mahindra, Infosys, Sun Pharma
Losers: Power Grid, LT, ONGC, Bharti Airtel, Bajaj Finance
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Infosys, Tech Mahindra, HCL Tech, TCS, Sun Pharma, Tata Steel
Losers: Power Grid, LT, Bharti Airtel, Maurti, ICICI Bank, HDFC Bank
Stock Market LIVE: Opening Bell
सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 85,893 पर खुला
निफ्टी 32 अंक चढ़कर 26,248 पर खुला
बैंक निफ्टी 37 अंक गिरकर 54,338 पर खुला
रुपया 1 पैसा कमजोर 83.65/$ पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार में आज थोड़ी सुस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल और हरे निशान में झूलते नजर आए. हालांकि, सेंसेक्स ने खुलते ही नया रिकॉर्ड हाई छू लिया. इंडेक्स 85,800 के ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 25,222 के स्तर के आसपास था. बैंक निफ्टी 118 अंकों के आसपास 54,200 के ऊपर था. आज आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी दर्ज हुई.