Stock Market Closing: बाजार ने तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद दिखाया दम, सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर बंद
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद कारोबार के अंत तक दमखम दिखाया है और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market LIVE: Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद कारोबार के अंत तक दमखम दिखाया है और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है. सेंसेक्स ने 676 अंकों की बढ़त के साथ 73,663 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22,403 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 289 अंकों की बढ़त के साथ 47,977 पर बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी दर्ज हुई. मिडकैप इंडेक्स 445 अंक ऊपर 51,153 पर, तो स्मॉलकैप इंडेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 16,596 पर बंद हुआ.
अगर ओपनिंग की बात करें तो कारोबार की शुरुआत के साथ सेंसेक्स करीब 330 अंकों की तेजी के साथ 73,300 के ऊपर खुला था. निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 22,300 के करीब खुला और निफ्टी बैंक 245 अंकों की तेजी के साथ 47,932 के आसपास खुला था.
Stock Market Closing
- सेंसेक्स ने 676 अंकों की बढ़त के साथ 73,663 पर की क्लोजिंग
- निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22,403 पर बंद हुआ
- निफ्टी बैंक 289 अंकों की बढ़त के साथ 47,977 पर हुआ बंद
- मिडकैप इंडेक्स 445 अंक ऊपर 51,153 पर
- स्मॉलकैप इंडेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 16,596 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों ने तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद कारोबार के अंत तक दमखम दिखाया है और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing Bell
बाजारों ने आज स्मार्ट रिकवरी दिखाई और जोरदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुए.
Stock Market Updates: Result Updates
Kopran
कंसो मुनाफा ₹8 Cr से बढ़कर ₹17 Cr (YoY)
कंसो आय ₹149 Cr से बढ़कर ₹186 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: GR Infra Order
- NHAI ने `897 Cr का ऑर्डर रद्द किया
- कर्नाटक में हाईवे प्रोजेक्ट का ऑर्डर रद्द किया
- NHAI से 29 मार्च 2023 को ऑर्डर मिला था
- प्रशासनिक कारणों के चलते ऑर्डर रद्द किया
Stock Market LIVE: NBFCs पर खबर
- DFS (Department of Financial Services) सचिव ने NBFC के साथ आज बैठक बुलाई
- कॉरपोरेट गवर्नेंस, IBC मामलों और लोन ग्रोथ पर चर्चा
- बैठक में गोल्ड लोन को लेकर भी चर्चा संभव
- RBI इंफ्रा लेंडिंग नॉर्म्स के ड्राफ्ट रेगुलेशन पर चर्चा संभव
- बैठक में SBI के चेयरमैन दिनेश खारा भी होंगे शामिल
Stock Market Updates: Linde India Case
- SEBI के अंतरिम आदेश को SAT में चुनौती दी
- 14 अप्रैल को अर्जी दी थी, मामले पर आज SAT में सुनवाई होगी
- SEBI ने NSE से Linde India के रिलेटेड पार्टी सौदों के वैल्युएशन कराने का आदेश दिया था
- SEBI ने अंतरिम आदेश में कहा था कि रिलेटेड पार्टी सौदे बिना शेयर मंजूरी के किए
- Linde India के PIPL और Linde South Asia Services के बीच सौदों और समझौतों से जुड़ा मामला
Stock Market LIVE: Markets @1
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी
- रेलवे , पावर , IT , सिरेमिक , रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के बाद Oberoi realty , PFC , अपोलो टायर में तेजी
- नतीजों के बाद NCC , Honeywell , मैनकाइंड फार्मा , Kokuyo Camlin में एक्शन
Stock Market LIVE: IdeaForge के मैनेजमेंट से बातचीत
#CorporateRadar में ideaForge का टॉप मैनेजमेंट
आय, मुनाफा, मार्जिन को कहां से सपोर्ट?
ग्रोथ के लिए कहां है कंपनी का फोकस?
ideaForge के CEO, अंकित मेहता और CFO, विपुल जोशी से @Neha_1007 की बात @ideaforge_tech @ankit_ideaForge @Joee_vipul https://t.co/R7S7s6r9iD
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2024
Markets @12
Nifty 50 Losers
Maruti Suzuki, Tata Motors, Power Grid, SBI
Nifty Gainers
Bharti Airtel, Tech mahindra, Infosys, LT Mindtree
Stock in Focus
Oberoi Realty, NCC ltd, Honeywell Automation, Apollo Tyres
Top Gainers
Hitachi Energy, ESAB India, Titagarh Rail, Radico Khaitan
Top Losers
Bandhan Bank,Rane holdings, Canara Bank, BEML
Stock Market LIVE: Go Digit Insurance IPO में अप्लाई करें या नहीं?
🎯Go Digit Insurance का IPO : पहले दिन 36% भरा, कल आखिरी दिन
- प्राइस बैंड ₹258-272 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 55 शेयर
#GoDigitInsurance IPO पर मेरी राय👉https://t.co/fyxsSRQ8eo#GoDigitInsurance #ViratKohli #IPOToInvest pic.twitter.com/YdqTZPRpgI
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 16, 2024
Stock Market LIVE Updates: मार्केट में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट आ गई है. बेंचमार्क इंडेक्स ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गए हैं. सेंसेक्स 550 अंक तो निफ्टी भी करीब 180 अंक गिरा. बैंक निफ्टी में 450 अंक की भारी गिरावट आई.
Market LIVE Updates: Stock of the Day
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी Mankind Pharma में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/TX7FzFNhUe
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 16, 2024
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Tech Mahindra, Infosys, LTI Mindtree, Bharti Airtel, Wipro
Loosers: Maruti Suzuki, Power Grid, Tata Motors, Shriram Finance, NTPC
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स करीब 330 अंकों की तेजी के साथ 73,300 के ऊपर खुला
- निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 22,300 के करीब
- निफ्टी बैंक 245 अंकों की तेजी के साथ 47,932 के आसपास खुला