Stock Market Highlights: बाजार पर हावी रही ग्लोबल मार्केट की कमजोरी, निफ्टी-सेंसेक्स लाल निशान में बंद- मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे
आज से RBI MPC मीटिंग की शुरुआत हो गई है. इससे पहले दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.35% बढ़ाया था.
live Updates
Stock Market Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेज बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक गिरावट 17764 और सेंसेक्स 334 अंक फिसलकर 60506 पर बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इसमें डिविज लैब, JSW स्टील, हिंडाल्को और टाटा स्टील में 2-3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चढ़ने वाले शेयरों में Adani Ports में 8.63% की मजबूती रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, BPCL के शेयरों में भी 2-2% से ज्यादा का उछाल रहा.
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बिगड़ा मूड
बाजार की गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों समेत डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में आई कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 1% नीचे 82.74 पर पहुंच गया. वहीं अमेरिकी वायदा बाजार में DOW FUT 200, S&P FUT 30 और NASDAQ 114 अंक नीचे ट्रेड कर रहे थे. दूसरी ओर सोने और क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IEX Stocks in Focus
जनवरी में कुल वॉल्युम 9% बढ़कर 8639 MU हुआ
Stocks to Buy: DCW Limited और EIH पर दी खरीदारी की राय
📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में DCW Limited और EIH को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi | #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/WnA9QuZ8r6 pic.twitter.com/OWX8MLwcWv
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
मेटल सेक्टर में आई बिकवाली
शेयर गिरावट (%)
JINDAL STEEL 4.2
JSW STEEL 2.8
HINDALCO 2.3
TATA STEEL 2.2
VEDANTA 2.12
भारतीय रुपया हुआ कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी
डॉलर के मुकाबले रुयया 83 पैसे कमजोर हुआ
Suven Pharma Q3 Results
कंसो मुनाफा `160 Cr से घटकर `108 Cr (YoY)
कंसो आय `392 Cr से घटकर `354 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `260 Cr से घटकर `147 Cr
मार्जिन 66.30% से घटकर 41.5%
IRCTC in focus
IRCTC ने Whatsapp से खाना मंगाने की सेवा शुरू की.
TN Petro Q3 Results
कंसो मुनाफा ~48.2 Cr से घटकर `26.2 Cr (YoY)
कंसो आय ~449 Cr से बढ़कर `510.6 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `66.88 Cr से घटकर `33.09 Cr
मार्जिन 14.89% से घटकर 6.48%
जनवरी में रूस से भारत की कच्चे तेल की खरीद रिकॉर्ड स्तर पर
रूस से भारत की कच्चे तेल की खरीद जनवरी में लगातार चौथे महीने पश्चिम एशिया के परंपरागत आपूर्तिकर्ताओं से अधिक रही है. रिफाइनरी कंपनियां लगातार छूट पर उपलब्ध रूसी कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं.
Coforge
पेमेंट सॉल्यूशंस के लिए Transcard के साथ करार किया
पेमेंट के लिए ग्राहकों को "All in One" सॉल्यूशन मिलेगा
Food Processing
Chaman Lal Setia +16%
Parag Milk +5%
Hindustan Foods +4.50%
ADF Foods + 3.50%
Telecom Gainers
Vodafone Idea + 22%
D-Link 15%
Indus Towers +14%
Varun Beverages Q3 Results
कंसो मुनाफा 16.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 70.4 करोड़ रुपए हुआ.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
Paytm Q3 Results: Paytm के नतीजों में क्या रहा खास?
✨क्यों एक्शन में #Paytm का शेयर?
कैसे रहे Q3 में Paytm के नतीजे?
Paytm के नतीजों में क्या खास❓
📢मैनेजमेंट कमेंट्री कितनी दमदार?
Paytm पर #Brokerages की राय...
जानिए @VarunDubey85 से...#TradingView #StockMarket @deepdbhandari
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/c1mcg3jHiO pic.twitter.com/FhkbXPbVDH
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
Adani Stocks: अदानी स्टॉक्स में जारी है बिकवाली
शेयर गिरावट (%)
ADANI TRANS 10
ADANI POWER 5
ADANI GREEN 5
ADANI ENT 5.4
ADANI GAS 5
ADANI WILMER 5
NDTV 4.98
AMBUJA CEM 1.82
Stocks to Buy: Nilesh Jain की राय
ASHOK LEY
BUY, SL 151 TGT 161
BHARTI AIRTEL
BUY, SL 781 TGT 812