Stock Market Highlights: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में क्लोजिंग, मेटल और IT स्टॉक्स ने बनाया दबाव
घरेलू बाजार की नजर आज आने वाले तिमाही नतीजों पर भी रहेगी. M&M, BEML, BHEL, Lemon Tree Hotels समेत अन्य कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी 36 अंक गिरकर 17856 पर और सेंसेक्स 123 अंक टूटकर 60682 पर बंद हुआ है. बाजार की गिरावट में मेटल और IT स्टॉक्स सबसे आगे हैं. अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर करीब 4% और HCL TECH का शेयर 2.6% नीचे बंद हुआ. जबकि टाटा मोटर्स और UPL के शेयरों में डेढ़-डेढ़ परसेंट की मजबूती देखने को मिली.
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत रहा, जिसमें अमेरिकी वायदा बाजारों में आई नरमी शामिल रही. इसके अलावा RIL, TCS, ITC, HCL TECH जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली भी बाजार को नीचे की तरफ लाए. BSE पर उपलब्ध आंकडों के मुताबिक 3609 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1585 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं 156 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. एक्सचेंज पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट 268.12 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
Adani Ent FPO
रॉयटर्स के हवाले से खबर
अदानी एंटरप्राइजेज के FPO के 2 एंकर इनवेस्टर्स की SEBI जांच करेगा
एंकर निवेशकों में एलारा कैपिटल और मोनार्क नेटवर्थ की जांच करेगा
प्रोमोटर्स ग्रुप से लिंक और हितों के टकराव की जांच होगी
Experts stocks: एक्सपर्ट ने दिए दमदार कॉल्स
शिवांगी सारडा की पसंद
BUY VOLTAS
SL 825 TGT 875
BUY TVS MOTOR
SL 1060 TGT 1111
Russia की Crude उत्पादन में कटौती की योजना
Russia के डिप्टी PM ने कहा है कि Russia की Crude उत्पादन में कटौती की योजना है. इसके तहत मार्च में उत्पादन 500 KB/दिन कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि रूस पश्चिमी देशों के प्राइस कैप का पालन नहीं करेगा.
BEML Q3 Results
₹5.5/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कंसो मुनाफा `78.5 Cr से घटकर `66.3 Cr (YoY)
कंसो आय `1175 Cr से घटकर `1037 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `116 Cr से घटकर `92 Cr
मार्जिन 9.9% से घटकर 8.8% (YoY)
बाजार का हाल
M&M Q3 Results
स्टैंडअलोन मुनाफा `1530 Cr (`1850 Cr का अनुमान)
स्टैंडअलोन मुनाफा `1335 Cr से बढ़कर ~1530 Cr (YoY)
स्टैंडअलोन आय `21,650 Cr (`21,550 Cr का अनुमान)
स्टैंडअलोन आय `15,349 Cr से बढ़कर ~21,650 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा `1803 Cr से बढ़कर `2814 Cr
फार्म इक्विपमेंट आय 20% बढ़कर `6280 Cr (YoY)
Q3 में कुल बिक्री 45% बढ़कर 1.76 Lk यूनिट (YoY)
Q3 में ट्रैक्टर बिक्री 14% बढ़कर 1.04 Lk यूनिट (YoY)
LCV सेगमेंट में मार्केट शेयर 60.1% पहुंचा
Q3 में 11801 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची
Silver Price Today: चांदी की कीमतों में आई जोरदार गिरावट
🟥चांदी की कीमतों में गिरावट बढ़ी, ग्लोबल मार्केट में $22 के नीचे
MCX पर चांदी ₹66,400 के नीचे लुढ़की🔻
हफ्तेभर में ₹6,000 से ज्यादा टूटी चांदी, पिछले हफ्ते से भाव करीब ₹5,000 सस्ता
🛒क्या #Silver में है खरीदारी का मौका? जानिए @MrituenjayZee के साथ#Commodities #commodity pic.twitter.com/qtEqIBjTTS
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
IIFL सिक्योरिटीज की राय
Sell MCX GOLD Apr AT 56800 SL 57050 TARGET 56300
Sell MCX Silver Mar AT 66800 SL 67450 TARGET 65800
Sell MCX COPPER FEB AT 777 SL 784 TARGET 765
Buy MCX CRUDEOIL FEB AT 6350 SL 6200 TARGET 6600
Stocks to Buy: कमाई वाले दमदार स्टॉक्स
अर्पित बेरीवाल की पसंद
Buy TVS motor
SL: 1050
TGT : 1140
Buy Apollo Hospital
SL: 4300
TGT : 4550
Stock Market Updates: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
Transpek Industry Stocks to buy: संदीप जैन की पसंद
Transpek Industry खरीदें
टारगेट - ₹1830/1890
अवधि - 4-6 महीने
भसीन के हसीन शेयर कराएंगे मोटी कमाई
💵💵Bhasin Ke Haseen Shares
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का बाजार पर क्या है आउटलुक?
#SanjivBhasin ने आज Tata Motors, Vedanta, Tata Chemicals, GMR Airports और L&T में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
LIVE - https://t.co/NisXmbKkkm pic.twitter.com/Hg0RhHNZxU
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
कैसे रहेंगे SAIL Q3 नतीजे?
REVENUE 25404 VS 25246 +0.6%
EBITDA 1943 VS 3410 -43%
MARGIN 8% VS 14%
PAT 313 VS 1443 -78%
EBITDA/TN `4625 VS 8881
Editor's Take: MSCI ने अदानी ग्रुप के 4 शेयरों में वेटेज घटाया
MSCI ने अदानी के 4 शेयरों में वेटेज घटाया 🚫
आज Adani शेयरों में क्या करें?
किन Investors को #AdaniStocks में करना चाहिए 'Exit'?#AnilSinghvi ने क्यों कहा- अदानी शेयरों से दूर रहें?
📽️#AdaniGroup के निवेशक जरुर देखें ये वीडियो
#AdaniEnterprise @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/n3YEhXZFjI
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023