Stock Market Closing: बाजार की चमक लौटी, तगड़ी बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद; IT शेयर चमके
Stock Market Closing: गुरुवार (6 जून) को वीकली एक्सपायरी के दिन भी बाजार की चमक लौटती हुई दिखी है. सेंसेक्स-निफ्टी आज तगड़ी बढ़त लेकर बंद हुए हैं.
live Updates
Stock Market LIVE Updates: गुरुवार (6 जून) को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की चमक लौटती हुई दिखी है. आज भी बाजार बड़ी रिकवरी करते रहे. सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार के अंत तक अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए. मंगलवार के बाद ये लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 692 अंक चढ़कर 75,074 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 237 अंक चढ़कर 49,291 पर बंद हुआ है.
आज मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में भी जमकर खरीदारी हुई, साथ बीते दो दिनों में जहां सरकारी कंपनियों की पिटाई हुई थी, वहां आज फिर से खरीदारी लौटती दिख रही है. क्लोजिंग तक सबसे ज्यादा तेजी आईटी और रियल्टी इंडेक्स में दर्ज की गई.
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: TSEQUENT SCIENTIFIC LTD, Nazara Tech, Va Tech Wabag, Nava Ltd, MSTC Ltd
Losers: DSP S&P BSE Sensex ETF, GHCL Sun TV, D Mart, Crisil
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Tech Mahindra, HCL Tech, Shriram Finance, SBI Life, SBI
Losers: Hindalco, Hero Motocorp, Hindustan Unilever, Asian Paints, M&M
Stock Market Closing Bell
- लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद
- निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद
- सेंसेक्स 692 अंक चढ़कर 75,074 पर बंद
- निफ्टी बैंक 237 अंक चढ़कर 49,291 पर बंद
- रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 83.47/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Nifty +1.02% +231.40 points at 22851.75
Nifty Bank +0.52% +256.70 points at 49311.30
Sensex +1.06% +785.76 points at 75168
Nifty smallcap +3.40% +553 points at 16844
Nifty midcap +2.40% +1214.45 points at 52481
Stock Market LIVE: ITC Demerger
होटल कारोबार डीमर्जर पर शेयरधारकों से मंजूरी
99.6% शेयरधारकों ने डीमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दी
Stock Market LIVE: Markets @1
- मिड और स्माल कैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन खरीदारी
- सरकारी कंपनियों में जोरदार खरीदारी
- FMCG स्टॉक्स में मुनाफा वसूली
- खबरों के चलते BHEL , UNO Minda , Century टेक्सटाइल में तेजी
- VIX में गिरावट जारी
Stock Market Live: Market Outlook
चुनाव और बाजार
FMCG शेयरों में तेजी जारी रहेगी... FMCG में Titan और Tata Consumer पसंदीदा शेयर... HPCL, BPCL में निवेश की राय... Interglobe Aviation में गिरावट के संकेत: सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMICS
📢चुनाव और बाजार
FMCG शेयरों में तेजी जारी रहेगी... FMCG में Titan और Tata Consumer पसंदीदा शेयर... HPCL, BPCL में निवेश की राय... Interglobe Aviation में गिरावट के संकेत: सुशील केडिया, फाउंडर & CEO, KEDIANOMICS@AnilSinghvi_ @sushilkedia @kedianomics#StockMarket… pic.twitter.com/YDP542mob8
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2024
Stock Market LIVE: Markets @11
- बाजार में तेज रिकवरी जारी, दिन के ऊपरी स्तर पर इंडेक्स
- सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की तेजी
- निफ्टी में करीब 250 अंकों की तेजी
- बैंक निफ्टी में करीब 550 अंकों की तेजी
- निफ्टी मिडकैप में करीब 1350 अंकों की तेजी
- निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 600 अंकों की तेजी
- PSU Bank इंडेक्स में करीब 5% की तेजी
- निफ्टी PSE इंडेक्स में करीब 5.55 की तेजी
- रियल्टी सेक्टर में करीब 4.5% की तेजी
Stock Market LIVE: Editor's Take
🌎🚀ग्लोबल बाजार में कितनी बढ़िया तेजी?
Election की वजह से हम ग्लोबल तेजी गंवा रहे हैं?
किन देशों में ब्याज दरों में कटौती के संकेत?
NVIDIA ने कैसे बनाई तेजी से वेल्थ?🫰💵
जानिए @AnilSinghvi_ से...#EditorsTake #StockMarket #GlobalMarkets #AnilSinghvi #TradingTips pic.twitter.com/PvJZyNNTOR
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2024
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: NTPC, SBIN, Coal India, ONGC, Shriram Finance
Losers: Hero Motocorp, HUL, Britannia, Divi's Lab, Nestle India
Stock Market Opening Bell
सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ खुला. वहीं निफ्टी ने 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की. सेंसेक्स कल 74,382 की क्लोजिंग के बाद आज सेंसेक्स 75,000 के ऊपर खुला. निफ्टी 22,798 के लेवल पर खुला. खुलने के बाद इंडेक्स 22,700 के रेंज में कारोबार कर रहा था. मिडकैप इंडेक्स में 800 अंकों की तेजी आई थी.
Stock Market LIVE: EDITOR’s TAKE
- चुनाव नतीजों के बाद स्थिरता आने के संकेत
- दिन के दौरान बड़े उतार-चढ़ाव अब होंगे कम
- उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन छोटी रेंज में
- नेताओं के बयानों और मांगों पर बाजार होगा ऊपर-नीचे
- ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
- FIIs अब भी खरीदारी के मूड में नहीं
- लेकिन बाजार में हल्की पोजीशन अच्छा संकेत
- अब दोनों तरफ रहेंगे ट्रेडिंग के मौके
- निवेशकों के लिए 21800-22200 मजबूत सपोर्ट, 22900-23300 मुनाफावसूली की रेंज
- बड़ी गिरावट झेल चुके मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर खरीदें
Stock Market LIVE: Zee Business Headlines
-
नरेंद्र मोदी को चुना गया NDA गठबंधन का नेता...कल पेश करेंगे लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा...
-
टेक शेयरों में जोरदार तेजी से लाइफ पर पहुंचे नैस्डैक और S&P 500...नैस्डैक 330 अंक उछला तो डाओ करीब 100 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद...
-
GIFT निफ्टी 75 अंक चढ़कर 22700 के ऊपर...डाओ फ्यूचर्स सपाट....निक्केई 450 अंक मजबूत....
-
अमेरिकी चिप कंपनी Nvidia ने 5 परसेंट उछाल के साथ हासिल किया 3 लाख करोड़ डॉलर का मार्केट कैप....Apple को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे valuable कंपनी बनी...
-
4 महीने के निचले स्तर से संभला कच्चा तेल...लगातार 5 दिन गिरने के बाद कल डेढ़ परसेंट चढ़कर 79 डॉलर के पास पहुंचा...सोना 500 रुपए बढ़कर 72500 तो चांदी 900 रुपए की तेजी के साथ 90500 के ऊपर बंद...
-
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार 5वें दिन फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर पर 4.3 परसेंट के नीचे...
-
ITC होटल कारोबार के डीमर्जर पर आज शेयरहोल्डर्स से लेगी मंजूरी...सुबह साढ़े दस बजे होगी बैठक...
-
NSE ने कल एक ट्रेडिंग सत्र में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...
-
BHEL को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिले कुल 7000 करोड़ रुपए के 2 ऑर्डर...
-
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का आज दूसरा दिन...कल सुबह 10 बजे ब्याज दरों पर आएगा फैसला...
-
T-20 वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत... आयरलैंड को 8 विकेट से दी मात... 9 जून को पाकिस्तान के साथ मुकाबला...
Stock Market LIVE: कमोडिटी अपडेट
- 5 दिनों की गिरावट के बाद कच्चे तेल में 1.5% का रिबाउंड
- सोना 1.2% उछला, चांदी $30 के पार
- मेटल्स में मिला जुला एक्शन
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से अपडेट
- ग्लोबल बाज़ारों से मजबूत संकेत
- US बाज़ारों में चौतरफा तेजी
- नैस्डेक 2% उछलकर नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- 1.2% के उछाल के साथ S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया
- 100 अंक उछलकर डाओ भी दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ
- रसल 2000 पर भी 1.5% का उछाल
- NVIDIA का मार्किट कैप $3 लाख करोड़ के पार
- अब US की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA, एप्पल से भी आगे
- रेट कट की उम्मीद से भी बाजार मजबूत
- 10 साल की बांड यील्ड 4.3% के नीचे
- 1 हफ्ते में 30 bps की गिरावट
- कल बैंक ऑफ़ कनाडा ने 0.25% की रेट कटौती की
- आज ECB की पालिसी में भी 0.25% की कटौती की सम्भावना