Stock Market Highlights: शेयर बाजार में तगड़ी हलचल; सेंसेक्स 72000 के पार बंद, IT स्टॉक्स चमके
Stock Market: बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 72,026 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 71,779 तक फिसला. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 21,629 से रिकवर होकर 21,710 पर बंद हुआ है. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT स्टॉक्स में दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 72,026 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 71,779 तक फिसला. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 21,629 से रिकवर होकर 21,710 पर बंद हुआ है. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT स्टॉक्स में दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 490 अंकों की मजबूती के साथ 71,847 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 52 अंक चढ़कर 21,710 पर बंद
- सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 72,026 पर बंद
- निफ्टी बैंक 36 अंक गिरकर 48,159 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Adani Ports +3%
TCS +2%
LT mindtree +1.5%
SBI Life +1.5%
गिरने वाले शेयर
Britannia -1.65%
Nestle -1.60%
UPL Ltd -1.06%
Sun Pharma -1%
Stock Market LIVE: Gujarat Pipavav share news
- Q3 में कंटेनर कार्गो वॉल्यूम 2.03 Lk TEU
- वॉल्यूम 1.91 Lk से बढ़कर 2.03 Lk TEU (YoY)
Stock Market LIVE: Kaveri Seed share news
- ₹725/Sh के भाव पर शेयर बायबैक मंजूर
- टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी
- शेयर बायबैक पर ₹325 Cr खर्च करेगी
Stock Market LIVE: KESORAM IND share news
- DIIs ने Q3 में हिस्सेदारी बढ़ाई
- हिस्सेदारी 10.86% से बढ़ाकर 13.46% की
- FIIs ने Q3 में हिस्सेदारी बढ़ाई
- हिस्सेदारी 6.69% से बढ़ाकर 9.45% की
Stock Market LIVE: BREAKING NEWS
सूत्रों के हवाले से खबर
- कैबिनेट से ओशन रिसोर्स एक्सप्लोरेशन को मंजूरी
- कैबिनेट से करीब ₹5000 Cr के स्कीम को मंजूरी
- अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने को मंजूरी
- 'महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट' के नाम को मंजूरी
Stock Market LIVE: BREAKING NEWS
- दिसंबर में सर्विसेज PMI 56.9 से बढ़कर 59 (MoM)
- दिसंबर में कंपोजिट PMI 57.4 से बढ़कर 58.5 (MoM)
Stock Market LIVE: India Ratings on GDP
- भारत का GDP अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.7% किया
- ग्लोबल ग्रोथ के रिस्क के चलते FY24 की GDP ग्रोथ FY23 से कम रहेगी
- FY23 GDP ग्रोथ 7.2 % थी, FY24 में 6.7% रहेगी
- 1HFY24 के मुकाबले 2HFY24 में GDP ग्रोथ कम रहेगी
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- सोने-चांदी में दायरे का कारोबार
- MCX पर सोना ₹62,700 के करीब
- चांदी का भाव ₹72,600 के करीब
Stock Market LIVE: Pick Of The Year 2024
अनिल सिंघवी की राय
- Buy GMDC
- अवधि: 1-2 साल
- TGT: 600, 750, 900
Stock Market LIVE: शेयर बाजार पॉजिटिव खुला
- सेंसेक्स 277 अंक चढ़कर 72,124 पर
- निफ्टी 77 अंक ऊपर 21,736 पर
- बैंक निफ्टी 138 अंक उछलकर 48,333 पर
Stock Market LIVE: Anil Singhvi Market Strategy Today
- ग्लोबल संकेत मिले-जुले
- FIIs और घरेलू फंड्स के आंकड़े भी मिलेजुले
- निफ्टी 21500-21800 रेंज में, 21450 या 21850 तोड़ने पर आएगा बड़ा Move
- बैंक निफ्टी 47500-48500 की रेंज में कंसोलिडेशन
- बैंक निफ्टी में 47200 या 48700 टूटने पर आएगा बड़ा Move
- सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करते रहें
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रहेगी तेजी
- सेक्टर Rotation पर करें फोकस
Stock Market LIVE: Kalyan Jewellers share in focus
- Q3 में भारतीय कारोबार से आय 40% बढ़ी
- Q3 में 22 नए शोरूम भारत में खोले
- 22 में से 16 शोरूम 'FOCO' मॉडल के तहत खोले गए
- FOCO: Franchisee Owned Franchisee Operated
- FY25 तक 80 शोरूम के लिए LoI
- मिडिल-ईस्ट कारोबार से आय 6% बढ़ी
- कंसो आय में मिडिल-ईस्ट कारोबार का योगदान 13%
Stock Market LIVE: Today Market Triggers
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 10 अंक चढ़ा, नैस्डैक 80 अंक गिरा
- 10Y US बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर बंद
- Grasim राइट्स इश्यू से जुटाएगी `4000 Cr
- J&K, RBL Bank के Q3 ग्रॉस एडवांसेज 14-20% बढ़े
Stock Market LIVE: US Stock Market Updates
- दिन की ऊंचाई से 275 अंक फिसलकर डाओ सपाट बंद
- नैस्डेक पर लगातार पाचवे दिन गिरावट
- रसल 2000 सपाट, VIX में ज्यादा बदलाव नहीं
- ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली
- दिग्गज IT शेयर्स में एक बार फिर से दबाव
- बैंक शेयर्स में खरीदारी से डाओ को सहारा
- बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी बाजार पर दबाव
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने लगातार तीसरे दिन 4% का स्तर छुआ
- प्राइवेट सेक्टर का जॉब्स डेटा अनुमान से बेहतर रहा
- दिसंबर में प्राइवेट सेक्टर ने अनुमान से ज्यादा जॉब्स जोड़ी
- आज दिसंबर जॉब्स डेटा पर नज़र
- 1.7 लाख नयी जॉब्स जुड़ने का अनुमान
- बेरोज़गारी 3.8% पर रहने का अनुमान