Stock Market Highlights: शेयर बाजार में हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 73872 और 22400 पर बंद, पढ़ें हाइलाइट्स
Stock Market: सेंसेक्स 66 अंक ऊपर 73,872 पर पहुंचा. निफ्टी भी 61 अंक उछलकर 22,400 पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में निफ्टी ने 22,440 का रिकॉर्ड हाई बनाया.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिला. प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 66 अंक ऊपर 73,872 पर पहुंचा. निफ्टी भी 61 अंक उछलकर 22,400 पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में निफ्टी ने 22,440 का रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग और फाइनेंशियल में रही, जबकि IT, FMCG और मीडिया शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई. इससे पहले शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे को सेंसेक्स 60 अंकों की मजबूती के साथ 73,806 पर बंद हुआ था.
Stock Market LIVE Today: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
NTPC +3.7%
HDFC Life +2.8%
ONGC +2.7%
BPCL +2.7%
Nifty losers
Eicher Motors -2.8%
JSW Steel -2.5%
M&M -2%
SBI Life -1.8%
Stock Market LIVE Today: दायरे में शेयर बाजार
- सेंसेक्स 69 अंक ऊपर 73,875 पर
- निफ्टी 73 अंक ऊपर 22,411 पर
- बैंक निफ्टी 86 अंक चढ़कर 47,373 पर
Stock Market LIVE Today: M&M FIN in focus
- फरवरी में डिस्बर्समेंट 13% बढ़ा (YoY)
- डिस्बर्समेंट 13% बढ़कर `4730 Cr (YoY)
- कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव के 97% (YoY)
Stock Market LIVE Today: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में मिला जुला कारोबार
- पावर, शुगर, तेल और गैस, डिफेंस सेक्टर में तेजी
- शिपिंग, रेलवे, पेपर, पेंट, हेल्थकेयर स्टॉक्स में गिरावट
- खबरों के चलते गोदरेज प्रॉपर्टीज, Zaggle prepaid, MOIL में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के बाद Gulf Oil, Fedbank financial में तेजी
Stock Market LIVE Today: Info Edge share in focus
- Naukri Recruiter, Shiksha की भी प्ले स्टोर पर वापसी
- Google के साथ काम करती रहेगी कंपनी
- कंपनी ऐप डीलिस्टिंग जैसी घटना रोकने के लिए काम करती रहेगी
Stock Market LIVE: Moody's on India
- मूडीज ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
- साल 2024 GDP अनुमान 6.1% से बढ़ाकर 6.8% किया
- साल 2025 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.4%: मूडीज
- साल 2024 में CPI 5.2% संभव: मूडीज
- साल 2025 में CPI 4.8% संभव: मूडीज
- आगामी महीनों में RBI रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा: मूडीज
- RBI से आने वाले महीनों में दरें स्थिर रहने की उम्मीद
- आम चुनाव के बाद नीतिगत फैसले जारी रहने की उम्मीद
- आम चुनाव के बाद इंफ्रा सेक्टर पर सरकार का फोकस बना रहेगा
- G20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रह सकता है
Stock Market LIVE Today: R K Swamy का IPO
- आज से 6 मार्च तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹270-288 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 50 शेयर
Stock Market LIVE Today: शेयर बाजार पॉजिटिव खुला
- सेंसेक्स 32 अंक ऊपर 73,838 पर
- निफ्टी 48 अंक ऊपर 22,386 पर
- बैंक निफ्टी 106 अंक उछलकर 47,393 पर
Stock Market LIVE Today: ADANI PORTS in focus
- फरवरी में कार्गो वॉल्यूम में 33% की बढ़ोतरी (YoY)
- कार्गो वॉल्यूम 33% बढ़कर 3.54 Cr टन (YoY)
- FY24 में 40 Cr टन से ज्यादा वॉल्यूम हासिल करने का भरोसा
Stock Market LIVE Today: Anil Singhvi Strategy
अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- अच्छे ग्लोबल संकेत, इकोनॉमिक डाटा, FIIs, लोकल फंड्स की खरीदारी
- शनिवार के स्पेशल सेशन में दिखा इन संकेतों का असर लेकिन अभी भी पूरा असर आना बाकी
- दिग्गज शेयरों में रहेगी मजबूती
- निफ्टी, बैंक निफ्टी में ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें
- बाजार मार्च से Pre-election रैली के लिए तैयार
Stock Market LIVE Today: ANGEL ONE share in focus
- फरवरी में ग्राहकों की संख्या 4.9% बढ़ी (MoM)
- ग्राहकों की संख्या 4.9% बढ़कर 2.14 Cr (MoM)
- एवरेज डेली ऑर्डर 8.7% बढ़कर 82.2 Lk (MoM)
- एवरेज डेली टर्नओवर 2.9% बढ़कर `45.17 Lk Cr
- फरवरी में ऑर्डर की संख्या 3.8% बढ़कर 17.26 Cr
Stock Market LIVE Today: स्टील शेयरों पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
CLSA on Tata Steel (CMP: 155)
Downgrade to Sell from Outperform, Target cut to 135 from 145
CLSA on JSW Steel (CMP: 845)
Downgrade to Sell from Underperform, Target cut to 730 from 810
CLSA on JSPL (CMP: 839)
Maintain Underperform, Target raised to 840 from 820
Stock Market LIVE Today: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ फ्यूचर्स में हल्का दबाव
- निक्केई उछला, पहली बार 40000 के ऊपर
- उत्पादन कटौती से क्रूड मजबूत, ब्रेंट $84 के पास
- प्ले स्टोर पर Info Edge के apps की वापसी
Stock Market LIVE Today: अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
- US बाज़ारों की दमदार रैली बरक़रार
- 10 साल की अमेरिकी बांड यील्ड 4.2% के नीचे कायम
- नवंबर 2021 के बाद नैस्डेक ने बनाया नया रिकॉर्ड
- S&P 500 पहली बार 5100 के पार गया
Stock Market LIVE Today: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US में फरवरी का जॉब्स डेटा
- जेरोम पॉवेल US कांग्रेस में बयान देंगे
- 15 अमेरिकी राज्य राष्ट्रपति प्राइमरीज पर वोट देंगे
- ECB की पॉलिसी आएगी