Stock Market Closing: बाजार में तूफानी तेजी- एक के बाद एक नए रिकॉर्ड, ₹12 लाख करोड़ की कमाई, SBI का मार्केट कैप ₹8 Lk Cr के पार
Stock Market Closing: सोमवार (3 जून) को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए.
live Updates
Stock Market Closing: सोमवार (3 जून) को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बाजार में दिनभर रैली देखने को मिली. सेंसेक्स पहली बार 76,400 के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 51,000 के करीब बंद हुआ. निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड तो सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी बैंक ने 51,133 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी 733 अंक चढ़कर 23,263 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद हुआ.
सुबह सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर खुले थे. निफ्टी पहली बार 23,300 के ऊपर खुला है. निफ्टी बैंक में करीब 1600 अंकों की तेजी आई है और सेंसेक्स भी पहली बार 76,000 के पार पहुंचा था. निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर खुला. सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला और निफ्टी बैंक 1906 अंक चढ़कर 50,889 पर खुला. आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.
Follow Stock Markets LIVE Updates on 3rd June, 2024:
Stock Market Opening Bell: NSE Gainers/Losers
Gainers: Adani Ports, SBIN, NTPC, Power Grid, ONGC
Losers: Eicher Motors, LTI Mindtree, HCL Tech, Sun Pharma, Asian Paints
Stock Market LIVE: Closing Bell
- एग्जिट पोल में NDA की प्रचंड जीत के दम पर बाजार में रिकॉर्ड तेजी
- निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी बैंक ने 51,133 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 733 अंक चढ़कर 23,263 पर बंद
- सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद
- निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद
Stock Market Closing Bell
बाजार में तूफानी तेजी के साथ कारोबारी सत्र खत्म हुआ है. लोकसभा चुनाव नतीजों के पहले बाजार ने रिकॉर्ड रैली देखी है.
Stock Matket LIVE: Bank Nifty
निफ्टी बैंक में करीब 2100 अंकों की तेजी
Stock Market LIVE: Nifty का 50K तक सफर
📣📊बैंक निफ्टी: 50K का सफर कैसा रहा?
50K पहुंचने में बैंक निफ्टी को कितने दिन लगे?🌟
सितंबर 2003 से बैंक निफ्टी ने कितना रिटर्न दिया?💵🫰#BankNifty #StockMarket #BusinessNews @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CxmtdGBeAI
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2024
Stock Market LIVE: Markets@1
- एग्जिट पोल के बाद नई ऊंचाई पर मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स
- सभी सेक्टर्स हरे निशान में
- अडानी ग्रुप स्टॉक्स और सरकारी कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी
- India VIX में 20% तक की जोरदार गिरावट
Stock Market LIVE: बाजार में दमदार रैली
- सेंसेक्स में करीब 2300 अंकों की तेजी
- निफ्टी में करीब 700 अंकों की तेजी
- निफ्टी बैंक में करीब 1900 अंकों की तेजी
- मिडकैप में करीब 1600 अंकों की तेजी
- स्मॉलकैप में करीब 420 अंकों की तेजी
- निफ्टी फाइनेंस इंडेक्स में 4 पर्सेंट की तेजी
- निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6.5 पर्सेंट की तेजी
- निफ्टी CPSE इंडेक्स में 7 पर्सेंट की तेजी
- निफ्टी PSE इंडेक्स में 7.5 पर्सेंट की तेजी
- निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 8 पर्सेंट की तेजी
Stock Market LIVE: SBI in Action
SBI के शेयरों में 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही है. आज सरकारी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 लाख करोड़ के ऊपर हो गया है.
Stock Market LIVE: रुपये में तगड़ा रिबाउंड
💸रुपए में जबरदस्त मजबूती
19 मार्च के बाद सबसे तगडी ओपनिंग
डॉलर के मुकाबले 83 रुपए के नीचे खुला
डॉलर के सामने रुपया 48 पैसे मजबूत खुला
अगस्त 2023 के बाद एक दिन की सबसे तगडी मूवमेंट🔸@Neha_1007 #dollar #Rupee #ExitPoll pic.twitter.com/Qvp6jymEtQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2024
Stock Market LIVE: आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने अनिल सिंघवी की बर्थ डे स्पेशल PICK के तौर पर कौन सा शेयर चुना?
🌟आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने अनिल सिंघवी की बर्थ डे स्पेशल PICK के तौर पर कौन सा शेयर चुना?#HappyBirthdayAnilSinghvi #AnilSinghvi @s_sedani05 @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToBuy #Investment pic.twitter.com/nYBVK4ZGz0
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2024
Stock Market Update:
Zerodha ऐप में ट्रेडिंग में दिक्क्तें
CDSL से TPIN आने में हो रही देरी
Stock Market LIVE: मार्केट कैप में शानदार बढ़त
आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी बढ़त आई है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.
Stock Market LIVE: Opening Bell
- बाजार में ऐतिहासिक ओपनिंग हुई है
- निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर खुला
- सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला
- निफ्टी बैंक 1906 अंक चढ़कर 50,889 पर खुला
- रुपया 47 पैसे मजबूत होकर 83.46 के मुकाबले 82.99/$ पर खुला
Stock Market LIVE: EXIT POLL के बाद क्या करें निवेशक?
- 3-5 साल के नजरिए से लगाएं पैसा
- पूरा पैसा आज ना लगाएं, नतीजों के बाद अगर गिरावट आए तो थोड़ा कैश रखें
- अच्छी क्वालिटी के मिड-स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाना बेहतर
- पसंदीदा थीम- PSU, रेलवे, पावर, डिफेंस, एनर्जी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, मार्केट इंफ्रा शेयर
- गैप-अप ओपनिंग के बाद अगर मुनाफावसूली आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर खरीदें
- सिर्फ आज खरीदकर कल बेचना हो सकता है रिस्की
Stock Market LIVE: Commodity Market
- ब्रेंट क्रूड $81 के नीचे फिसला, 4 महीने के निचले स्तर पर
- ओपेक+ ने उत्पादन कटौती की मियाद बढ़ाई
- शुक्रवार को सोने चांदी में भारी गिरावट
- कॉपर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर