Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% चढ़कर बंद, तूफानी तेजी में निवेशकों को करीब ₹4.5 लाख करोड़ का फायदा
Stock Market: बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. दो दिन की तेजी में निवेशकों को करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर पहली बार 333.20 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार (29 नवंबर) को तूफानी तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. दो दिन की तेजी में निवेशकों को करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर पहली बार 333.20 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा, जोकि 24 नवंबर को बाजार बंद होने पर 328.71 लाख करोड़ रुपए था.
बाजार में बंपर तेजी
BSE सेंसेक्स 727 अंक उछलकर 66,901 पर पहुंचा. निफ्टी भी 206 अंक चढ़कर 20,096 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 20,100 के पार भी गया. चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. इससे पहले BSE सेंसेक्स मंगलवार को 200 अंक ऊपर 66,174 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, 102.50 के करीब
- डॉलर इंडेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तर पर
- US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ढाई महीने के निचले स्तर पर
- बाजार को US में दरें और बढ़ने की उम्मीद नहीं
- घरेलू शेयर में हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
- FIIs की खरीदारी से ट्रेंड पॉजिटिव
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 206 अंक चढ़कर 20,096 पर बंद
- सेंसेक्स 727 अंक चढ़कर 66,901 पर बंद
- निफ्टी बैंक 685 अंक चढ़कर 44,566 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Axis Bank +4%
Hero Moto +3.4%
M&M +3.4%
Wipro +2.3%
गिरने वाले शेयर
Adani Ent -1.3%
ONGC -1%
Divi 's Lab -0.9%
Nestle -0.65%
Stock Market LIVE: फोकस में L&T Finance
GOLDMAN SACHS ON L&T Fin
- गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय बरकरार रखी
- लक्ष्य ₹155 से बढ़ाकर ₹171 किया: गोल्डमैन सैक्स
- खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹171: गोल्डमैन सैक्स
Citi on L&T Finance
- सिटी ने खरीदारी की राय बरकरार रखी
- लक्ष्य ₹161 से बढ़ाकर ₹166 किया: सिटी
- खरीदारी की राय, लक्ष्य ₹166: सिटी
Stock Market LIVE: कैबिनेट फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- PM गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला
- योजना पर 5 साल में ~11.80 Lk Cr का खर्च आएगा
- खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर फोकस
- 1 जनवरी 2024 से योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया
- SHG के सदस्यों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी
- SHG: Self Help Group
- अगले 2 साल में 14,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे
- ड्रोन पर 2026 तक करीब ~1281 Cr खर्च किए जाएंगे
- ड्रोन को खरीदने, रख रखाव के लिए ~10 Lk में से ~8 Lk सरकार देगी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में बेहतरीन तेजी, मिडकैप इंडेक्स लगातार लाइफ हाई पर
- पावर, NBFC शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
- GCC कारोबार बेचने के बाद Aster DM में तेजी
- खबरों के चलते PCBL , Zomato , BHEL में तेजी
- IREDA की जोरदार लिस्टिंग, 56.25% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद तेजी और बड़ी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बना नया रिकॉर्ड
- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 333 लाख करोड़ रुपए के पार
Stock Market LIVE: इनकम टैक्स के रडार पर हिंदुजा ग्रुप
सूत्रों के हवाले से खबर
- हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स का सर्वे
- हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर इनकम टैक्स का सर्वे
- मुंबई में हिंदुजा ग्रुप के ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे
- अशोक हिंदुजा के यहां भी इनकम टैक्स का सर्वे
- हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक, अशोक लेलैंड में बड़ा हिस्सा
- कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया
Stock Market LIVE: IREDA IPO Listing
- BSE पर 56.25% प्रीमियम के साथ 50 रुपए पर लिस्ट
- NSE पर 56.25% प्रीमियम के साथ 50 रुपए पर लिस्ट
- IREDA IPO का इश्यू प्राइस 32 रुपए था
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 274 अंक ऊपर 66,448 पर
- निफ्टी 84 अंक चढ़कर 19,974 पर
- बैंक निफ्टी 175 अंक उछलकर 44,056 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- FIIs की दमदार खरीदारी, ग्लोबल संकेत भी अच्छे
- कल की मंथली एक्सपायरी तक मजबूती का ट्रेंड
- Buy on Dips की रणनीति रखें
- विधानसभा चुनाव के नतीजों की रणनीति नई सीरीज की शुरुआत में शुक्रवार को बनाएंगे
- निफ्टी 19700-19800, बैंक निफ्टी 43450-43575 मजबूत सपोर्ट रेंज
- निफ्टी 20000-20100, बैंक निफ्टी 44200-44400 ऊपरी रेंज
Stock Market LIVE: Zomato
- चीन का Alipay कंपनी में बेच सकता है हिस्सा
- करीब $400 mn में बेचा जा सकता है हिस्सा
- Alipay Singapore Holding की कंपनी में 3 .44 % हिस्सेदारी ( 29 .6 cr शेयर )
- 111 .28 के भाव पर हिस्सा बेचेगी Alipay
- 2.2% Discount to CMP of Rs 113.8
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- दरें घटने की उम्मीद से अमेरिकी बाजार दौड़े
- US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स में गिरावट
- MCX पर रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी `75000 के पार
- आज IREDA की लिस्टिंग
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- बॉन्ड यील्ड में कमज़ोरी से अमेरिकी बाजार में रही तेजी
- Federal Reserve official के बयान के बाद अमेरिकी बाजार हरे में बंद
- Federal Reserve official ने कहा फेड पालिसी currently well positioned है
- मौजूदा फेड पालिसी से महंगाई 2% के लक्ष्य पर जल्द आने का अनुमान
- Dec. 12-13 के फेड पालिसी में इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ने की पक्की उम्मीद
- अमेरिकी बांड यील्ड 10 हफ्ते के निचले लेवल पर, कल 6 बीपीएस गिरकर 4.33% पहुंची
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तर पर 102.50 के पास लुढ़का
- सोना 7 महीने के ऊपरी स्तर पर 2045 डॉलर के पास
- रिकॉर्ड ऊंचाई से $40 की दूरी पर
- चांदी $25 के पार, 3 महीने के ऊंचे स्तर पर
- बीते सत्र कच्चे तेल में 2% की बढ़त दर्ज
- ब्रेंट क्रूड $81.65 के पास
- 30 नवंबर की ओपेक+ बैठक पर बाजार की नजर
- चुनिंदा बेस मेटल्स बढ़त लेकर बंद