Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी; सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर बंद, Tata Group स्टॉक्स दौड़े
Stock Market: ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. बाजार में जोश भरने का काम टाटा और अदानी ग्रुप के शेयरों ने किया. टाटा मोटर्स का शेयर 3.5% से ज्यादा चढ़ा, जबकि निफ्टी में अदानी 9% से ज्यादा चढ़ा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. सुबह सपाट खुलने के बाद बाजार के प्रमुख इंडेक्स अंत में हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 66,174 पर पहुंचा, जोकि इंट्राडे में 65,906 तक भी फिसला था. निफ्टी भी 95 अंकों की उछाल के साथ 19,889 पर बंद हुआ.
इन सेक्टर और स्टॉक्स ने भरा जोश
ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. बाजार में जोश भरने का काम टाटा और अदानी ग्रुप के शेयरों ने किया. टाटा मोटर्स का शेयर 3.5% से ज्यादा चढ़ा, जबकि निफ्टी में अदानी 9% से ज्यादा चढ़ा. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था. जबकि सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी
- निफ्टी 95 अंक चढ़कर 19,889 पर बंद
- सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 66,174 पर बंद
- निफ्टी बैंक 111 अंक चढ़कर 43,880 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Adani Ent +9.3%
Adani Ports +5.4%
Tata Motors +3.5%
BPCL +3.5%
गिरने वाले शेयर
Eicher Motors -0.60%
Apollo Hosp -0.66%
ITC -0.5%
Cipla -0.5%
Stock Market LIVE: TCS
- TCS का बायबैक 1 दिसंबर से शुरू होगा
- 1 से 7 दिसंबर तक खुला रहेगा बायबैक
- ₹4150/Sh के भाव पर होगा बायबैक
Stock Market LIVE: ADANI STOCKS IN FOCUS
- अदानी हिंडनबर्ग मामले पर SC में सुनवाई
- SEBI ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
- जांच के लिए और अधिक समय की जरुरत नहीं: SEBI
- 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी: SEBI
- SEBI को और समय की आवश्यकता नहीं है
- बाकी दो मामलों के लिए वे विदेशी रेगूलेटर के रिस्पांस का इंतजार कर रहे हैं
Stock Market LIVE: GMDC/HIND COPPER/VEDANTA
- कल से देश में पहली बार क्रिटिकल माइनिंग का ऑक्शन
- 20 क्रिटिकल माइनिंग का ऑक्शन कल से शुरू करेगी सरकार
- लिथियम की माइनिंग के लिए भी कल से शुरू होगा ऑक्शन
- जम्मू के लिथियम ब्लॉक का कल से होगा ऑक्शन
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में खरीदारी जारी
- तेल और गैस कंपनियों में जोरदार तेजी
- अडानी ग्रुप, इंश्योरेंस, पावर स्टॉक में तेजी
- खबरों के चलते MCX, BSE, Netweb Tech में तेजी
- शार्ट टर्म ASM में शामिल होने और प्राइस बंद बदलने से Honasa में गिरावट
Stock Market LIVE: बेमौसम बरसात, फसल पर गाज
- बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र में फसल को नुकसान
- प्याज, अंगूर की फसल को ज्यादा नुकसान की आशंका
- 90,000 हेक्टेयर से ज्यादा में फसल को नुकसान
- राज्य के 18 जिलों में फसलों को नुकसान
- उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में ज्यादा नुकसान
Stock Market LIVE: फोकस में TCS
- US में एक और कंपनी के साथ ट्रेड-सीक्रेट मामले में फंसी कंपनी
- DXC Technology को ₹1743 करोड़ ($21 करोड़) का हर्जाना देने का आर्डर पास किया
- Dallas, टेक्सास फ़ेडरल कोर्ट की जूरी ने TCS को लेकर आर्डर पास किया
- खुद का सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए DXC Technology के Vantage-One और CyberLife सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल किया
- TCS ने आरोप से इंकार करते हुए आर्डर को चुनौती देने की तैयारी की है
Stock Market LIVE: शेयर बाजार सपाट खुला
- सेंसेक्स 47 अंक ऊपर 66,017 पर
- निफ्टी 32 अंक चढ़कर 19,827 पर
- बैंक निफ्टी 2 अंक ऊपर 43,771 पर
Stock Market LIVE: Honasa
- सूत्रों के हवाले से खबर
- Honasa Consumer में इस हफ्ते ब्लॉक डील संभव
- 150 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव
- Employee ESOP वाले 31 लाख शेयर्स बेच सकते है
- डील मौजूदा भाव से करीबन 5-6% डिस्काउंट पर संभव
- शार्ट टर्म ASM में शामिल
Stock Market LIVE: NETWEB TECH
- NVIDIA के साथ करार का ऐलान
- AI के क्षेत्र में कारोबारी संभावनाएं तलाशने के लिए करार
- हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भी कारोबार तलाशेगी
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज की रिपोर्ट
HSBC on Bharat Petroleum Corp (CMP: 411)
Upgrade to Buy from Hold, Target raised to 555 from 340
HSBC on Indian Oil Corporation (CMP: 103)
Upgrade to Buy from Hold, Target raised to 130 from 80
HSBC on Oil & Natural Gas Corporation (CMP: 189)
Maintain Hold, Target raised to 175 from 165
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स की कमजोरी का सहारा, 103 के करीब
- पिछले 2 सत्र में सोना 20 डॉलर उछलकर 1 महीने की ऊंचाई पर
- सोना 2015 डॉलर के ऊपर
- चांदी 2 दिन में 4% की छलांग, 3 महीने की ऊंचाई पर 25 डॉलर के पास पहुंची
- इस हफ्ते होने वाली OPEC+ की बैठक पर नज़र
- क्रूड 80 डॉलर के पास
- Aluminium में 3 हफ्तों बाद पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- पिछले 2 सत्र में डाओ 60 अंक चढ़ा
- 3 महीने के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स, 103 के पास
- S&P ने भारत का FY24 GDP अनुमान बढ़ाया
- टाटा टेक IPO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 73.58 लाख आवेदन