Stock Market Highlights: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद, पहली बार सेंसेक्स 72484 और निफ्टी 21801 तक पहुंचे
Stock Market: बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. सेंसेक्स 371 अंक चढ़कर पहली बार 72,410 पर और निफ्टी 123 अंक रिकॉर्ड 21,778 पर बंद हुए. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 72,484 और निफ्टी ने 21,801 का ऑल टाइम हाई टच किया.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. सेंसेक्स 371 अंक चढ़कर पहली बार 72,410 पर और निफ्टी 123 अंक रिकॉर्ड 21,778 पर बंद हुए. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 72,484 और निफ्टी ने 21,801 का ऑल टाइम हाई टच किया.
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, FMCG, फार्मा, मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर में दर्ज की गई, जबकि IT स्टॉक्स में बिकवाली रही. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 701 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 72,038 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी का दमदार अंत
- निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी पहली बार 21800 के पार निकला, 21,801 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी बैंक ने 48,636 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 72,484 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 123 अंक चढ़कर 21,778 पर बंद
- सेंसेक्स 371 अंक चढ़कर 72,410 पर बंद
- निफ्टी बैंक 226 अंक चढ़कर 48,508 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
Coal India +4.5%
Dr Reddy +2.7%
M&M +2.6%
Hero Motocorp +2.8%
गिरने वाले शेयर
Adani Ent -1.22%
Adani Ports -0.75%
L&T -0.80%
Eicher Motors -0.75%
Stock Market LIVE: Kajaria Ceramics
- सब्सिडियरी Kajaria Plywood में ₹35 Cr का निवेश करेगी
- निवेश का दायरा ₹80 Cr से बढ़ाकर ₹115 Cr करने की मंजूरी
- एक या अधिक चरणों में निवेश किया जाएगा
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- पावर, तेल और गैस, मेटल, फ़र्टिलाइजर स्टॉक में तेजी
- Azad Engineering की 37% प्रीमियम पर अच्छी लिस्टिंग
- 402 करोड़ के टैक्स नोटिस की खबर से Zomato में दबाव
- खबरों के चलते Suprajit eng, Sula Vineyard, Delta में एक्शन
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के चलते CESC, Five स्टार बिज़नेस में तेजी
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Fertilizer Gainers
NFL +8.1%
Madras Fert +6.6%
GSFC +4.1%
RCF +3.3%
Pharma Gainers
Dishman Carbogen +9.2%
GSK Pharma +5.22%
SPARC +3.3%
Marksans Pharma +3.1%
Stock Market LIVE: फोकस में ये स्टॉक्स
KEC
कंपनी को ₹1566 Cr का ऑर्डर मिला
भारत और विदेश में केबल सप्लाई के लिए ऑर्डर
Vedanta
₹2500 Cr के डिबेंचर्स का भुगतान समय से किया
COAL INDIA
FY24 में 25 दिसंबर तक बिक्री 11.3% बढ़ी
25 दिसंबर तक उत्पादन 12.3% बढ़कर 664.37 MT
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- रिकॉर्ड हाई के करीब सोना
- MCX पर भाव ₹63,800 के ऊपर
- 3 हफ्ते की ऊंचाई पर दाम
- सोने का पिछला रिकॉर्ड ₹64,063
Stock Market LIVE: Azad Engineering IPO Listing
- BSE पर 35.50% प्रीमियम के साथ ₹710 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹524
- NSE पर 37.40% प्रीमियम के साथ ₹720 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹524
Stock Market LIVE: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर
- सेंसेक्स 288 अंक ऊपर 72,326 पर
- निफ्टी 85 अंक चढ़कर 21,740 पर
- बैंक निफ्टी 174 अंक उछलकर 48,456 पर
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल संकेत मजबूत, FIIs की दमदार खरीदारी
- कल तीनों इंडेक्स ने बनाया एक साथ नया हाई
- बड़े ब्रेकआउट के साफ संकेत
- जब तक निफ्टी 21425 और बैंक निफ्टी 47700 के नीचे बंद ना हो, शॉर्ट पोजीशन बनाने का सोचें भी नहीं
- तब तक ‘Buy on EVERY DIP’ की स्ट्रैटेजी रखें
- निफ्टी 22000 और बैंक निफ्टी 49000 अगला टार्गेट
- Stock specific एक्शन और कैश मार्केट के शेयरों पर करें फोकस
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 111 अंक चढ़ा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
- नैस्डैक 24 अंक चढ़ा, लगातार चौथे दिन तेजी
- डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड 5 महीने के निचले स्तर पर
- मेटल्स चमके, क्रूड $80 के नीचे फिसला
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज का पसंदीदा शेयर
Morgan Stanley on Aarti Industries (CMP: 646)
Maintain Overweight, Target 575
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
- US में मजबूत एक्शन बरक़रार
- 110 अंक उछलकर डाओ ने नया रिकॉर्ड बनाया
- S&P 500 नया रिकॉर्ड बनाने की तयारी में
- रिकॉर्ड से सिर्फ 0.5% दूर S&P 500
- स्मॉलकैप शेयर्स में दमदार खरीदारी
- 2 महीनों में रसल 2000 24% ऊपर
- 10 साल की यील्ड पर दबाव बढ़ा, और फिसलकर 3.8% पर
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट
- डॉलर इंडेक्स 5 महीने में पहली बार 101 के नीचे फिसला
- कच्चे तेल की दो दिनों की तेजी पर ब्रेक
- 2% लुढ़ककर ब्रेंट $80 के नीचे
- सोना उछलकर 3 हफ्ते की ऊंचाई पर
- मेटल्स में धुआंदार एक्शन
- कॉपर 5 महीने की ऊंचाई पर
- एल्युमिनियम 8 महीने, जिंक 1.5 महीने की ऊंचाई पर