Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी; सेंसेक्स 463 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 463 अंकों की मजबूती के साथ 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक चढ़कर 18,065 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 463 अंकों की मजबूती के साथ 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक चढ़कर 18,065 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली.
जबकि सुबह बाजार की सपाट शुरुआथ हुई. निफ्टी 17,950 पर और सेंसेक्स 60,721 पर खुले थे. इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजारों में लगातार छठे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली थी. सेंसेक्स 348 अंक ऊपर 60649 पर बंद हुआ था.
हफ्तेभर में प्रदर्शन
हफ्ते में निफ्टी सवा दो फीसदी चढ़ा. इस दौरान निफ्टी में शामिल टाटा कंज्यूमर का शेयर 9% की पॉजिटिव रिटर्न दिया. जबकी FMCG का सेक्टर का दिग्गज स्टॉक्स HUL का शेयर 1.8% टूट कर बंद हुआ.
Share Market LIVE: हफ्तेभर में निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Tata Cons +9%
Larsen &Toubro +6.6%
SBI +6.30%
Nestle India +6%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
HUL -1.80%
Cipla -0.64%
ONGC -0.50%
Axis Bank -0.42%
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
CSB Bank
- मुनाफा `130 Cr से बढ़कर `156 Cr (YoY)
- NII `304 Cr से बढ़कर `348.5 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 1.45% से घटकर 1.26% (QoQ)
- नेट NPA 0.42% से घटकर 0.35% (QoQ)
- NPA प्रोविजनिंग `4.8 Cr से घटकर `3.1 Cr (QoQ)
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी
- सरकारी बैंक, IT, कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेजी
- एक्सिस बैंक के नतीजों के बाद बैंक निफ्टी में दबाव
- FMCG डील के बाद रेमंड और GCPL में गिरावट
- मिड और स्माल कैप स्टॉक्स में बेहतरीन तेजी
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में खरीदारी हावी
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
📉Ultratech Cement, Mahindra & Mahindra और IndiaMart InterMesh समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
LIVE- https://t.co/CKZaSXRKij pic.twitter.com/AKqpEi8nzo
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 28, 2023
Stock Market LIVE: अमेरिका की ग्रोथ में धीमी बढ़त
- GDP 1.1% बढ़ा, अनुमान 2% का था
- इन्वेंटरी और निजी निवेश में सामान्य गिरावट से धीमी ग्रोथ
- तिमाही में महंगाई उम्मीद से ज्यादा रही
- PCE प्राइज इंडेक्स 3.7% अनुमान के मुकाबले 4.2% बढ़ा
- ब्याज दरों में बढ़ोतरी और महंगाई के चलते ग्रोथ की रफ्तार धीमी
Stock Market LIVE: नतीजों के बाद ब्रोकरेज की रेटिंग
JP Morgan on Axis Bank
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1000
Jefferies on Axis Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1150
HSBC on Axis Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1055 from 1100
Stock Market LIVE: खबरों वाले शेयर
HDFC Bank
- डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कैजाद भरूचा की नियुक्ति को बोर्ड मंजूरी
- कार्यकाल 19 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2026 तक का होगा (3 साल का कार्यकाल)
Stock Market LIVE: संस्थागत निवेशकों का निवेश
FIIs ने कल ₹1652.95 Cr की खरीदारी की (प्रोविजनल)
DIIs ने कल ₹97.07 Cr की खरीदारी की (प्रोविजनल)
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- कच्चे तेल में लगातार दूसरे हफ्ते वीकली गिरावट के आसार
- साप्ताहिक आधार पर 4% नीचे, एक महीने के निचले स्तर पर ब्रेंट
- लेबर मार्केट के आंकड़ों के बाद US FED के ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना मजबूत
- अमेरिकी जॉबलेस क्लेम में उम्मीद के विपरीत गिरावट दर्ज
- Dollar Index 101 के पार सपाट, एक महीने में 1.1% की कमजोरी
- सोने चांदी में दायरे का कारोबार, लगातार तीसरे हफ्ते वीकली गिरावट के आसार
- बेस मेटल्स निचले स्तर से मामूली रिकवरी लेकर बंद
- चीन से कमजोर मांग, मजबूत डॉलर से मेटल्स में सीमित बढ़त
- शक्कर, कॉटन छोड़ एग्री कमोडिटीज भारी गिरावट दर्ज
- रॉ शुगर 11 साल की नई ऊंचाई पर, 27 सेंट के पार
- एक महीने में 30% की बढ़त दर्ज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें