Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 230 अंक ऊपर बंद, फार्मा-मेटल स्टॉक्स से जोश
Stock Market: बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 71,336 और निफ्टी 92 अंक ऊपर 21,441 पर बंद हुए.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन दर्ज किया गया. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 71,336 और निफ्टी 92 अंक ऊपर 21,441 पर बंद हुए. जबकि IT सेक्टर में बिकवाली से सुबह मार्केट की सपाट शुरुआत हुई थी. बाद में मेटल और फार्मा में जबरदस्त खरीदारी से मार्केट संभला. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 71,106 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 91 अंक चढ़कर 21,441 पर बंद
- सेंसेक्स 229 अंक चढ़कर 71,336 पर बंद
- निफ्टी बैंक 233 अंक चढ़कर 47,724 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल़
चढ़ने वाले शेयर
Divi's Lab +4.6%
Hero Moto +3.3%
NTPC +2.5%
Adani Ent +2.4%
गिरने वाले शेयर
Bajaj Finance -1.75%
Bajaj Finserv -1.35%
Infosys -1.22%
TCS -0.75%
Stock Market LIVE: Adani Green Energy
- फंड जुटाने के प्रस्ताव को बोर्ड मंजूरी
- 6.31 Cr वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी
- बोर्ड से ~9350 Cr के फंड जुटाने को मंजूरी
- फाउंडर्स को ~1480.75/वॉरंट्स जारी करने को मंजूरी
- फंड का इस्तेमाल कैपेक्स के लिए किया जाएगा
- TotalEnergies JV से भी $30 Cr जुटाएगी
Stock Market LIVE: RATEGAIN
- कंपनी ने नई सब्सिडियरी का गठन किया
- 'RateGain Adara Japan GK' का गठन किया
- सॉफ्टवेयर एंड सपोर्ट सर्विस कारोबार के लिए सब्सिडियरी का गठन
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- शिपिंग, पावर ,डिफेंस, तेल और गैस में बेहतरीन तेजी
- CLSA के अपग्रेड से BEL और J Kumar Infra में तेजी
- IREDA , PVR , मणप्पुरम जैसे स्टॉक्स में दबाव
- Muthoot Mircofin और Suraj Estate की कमजोर लिस्टिंग
- दो गुने दाम पर लिस्टिंग होने के बाद Motisons में दबाव
Stock Market LIVE: THERMAX
- NCLT मुंबई से डीमर्जर को मंजूरी
- TCSL और TIL के डीमर्जर को मंजूरी
- TIL:Thermax Instrumentation Limited
- TCSL: Thermax Cooling Solutions Limited
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- दो हफ्ते की ऊंचाई पर सोना
- COMEX गोल्ड $2,075 के ऊपर
- डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में कमजोरी से सपोर्ट
- डॉलर इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर
- अगले साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना
- MCX पर सोना ₹63,000 के ऊपर
- MCX पर चांदी ₹75,600 के ऊपर
Stock Market LIVE: IPO Listing
Suraj Estate
BSE पर 4.50% डिस्काउंट के साथ ₹343.80 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹360
NSE पर 5.56% डिस्काउंट के साथ ₹340 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹360
Muthoot Microfin
BSE पर 4.5% डिस्काउंट के साथ ₹278 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹291
NSE पर 5.4% डिस्काउंट के साथ ₹275.30 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹291
Motisons Jewellers
BSE पर 88.91% प्रीमियम के साथ ₹103.90 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹55
NSE पर 98% प्रीमियम के साथ ₹109 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹55
Stock Market LIVE: शेयर बाजार खुला
- सेंसेक्स 23 अंक ऊपर 71,130 पर
- निफ्टी 15 अंक चढ़कर 21,364 पर
- बैंक निफ्टी 22 अंक उछलकर 47,514 पर
Stock Market LIVE: GODREJ PROPERTIES
- गुरुग्राम में Godrej Aristocrat प्रोजेक्ट लॉन्च किया
- प्रोजेक्ट में कंपनी ने 600 घर बेचे
- कंपनी ने ~2600 Cr के 600 घर बेचे
- प्रोजेक्ट लॉन्च के दिन अब तक की रिकॉर्ड बिक्री
Stock Market LIVE: अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत मिलेजुले
- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी, FIIs की भी स्टॉक फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी
- निफ्टी मजबूत, बैंक निफ्टी के लिए आज ‘Make or Break’ दिन
- IT सेक्टर में हल्की कमजोरी
- छुट्टियों के माहौल में दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके
- 21000-21200 खरीदने की रेंज, 21450-21600 बिकवाली की रेंज
- ना ज्यादा डरें, ना Overconfident रहें
- Stock specific एक्शन और कैश मार्केट के शेयरों पर करें फोकस
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 18 अंक गिरा, नैस्डैक 29 अंक चढ़ा
- कच्चा तेल $80 के नीचे सपाट
- Infosys को झटका,₹12450 Cr का कॉन्ट्रैक्ट रद्द
- Muthoot Microfin, Suraj Estate समेत 3 लिस्टिंग
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज स्टॉक्स
CLSA on Bharat Electronics (cmp: 175)
Maintain Buy, Target raised to 207 from 154
CLSA on J Kumar Infraprojects (CMP: 495)
Maintain Buy, Target raised to 720 from 385
Morgan Stanle on Can Fin Homes (CMP: 765)
Maintain overweight, Target 1000
Stock Market LIVE: INOX WIND
- कंपनी को 3 MW WTGs के लिए ऑर्डर मिला
- WTGs: Wind Turbine Generators
Stock Market LIVE: INFOSYS
- ग्लोबल कंपनी ने सितंबर में करार किए गए $150 Cr (12450 cr) का ऑर्डर टर्मिनेट किया
- कंपनी ने बताया कि, ग्लोबल कंपनी ने मास्टर एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया