Stock Market Highlights: शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर, निफ्टी रिकॉर्ड 22215 पर पहुंचा, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद
Stock Market: निफ्टी 87 अंक ऊपर 22,209 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 22,215 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स 349 अंक ऊपर 73,057 पर पहुंचा.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में मंगलवार को नया रिकॉर्ड बना. निफ्टी 87 अंक ऊपर 22,209 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 22,215 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स 349 अंक ऊपर 73,057 पर पहुंचा. बाजार में जोश बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में खरीदारी से मिला. जबकि ऑटो, IT, फार्मा और मेटल सेक्टर में देखने को मिला. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 281 अंक ऊपर 72,708 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए बाजार
- निफ्टी ने पहली बार 22,200 का आंकड़ा पार किया
- निफ्टी ने 22,215 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ
- निफ्टी 74 अंक चढ़कर 22,196 पर बंद
- सेंसेक्स 349 अंक चढ़कर 73,057 पर बंद
- करीब एक महीने बाद निफ्टी बैंक 47,000 के ऊपर बंद
- निफ्टी बैंक 558 अंक चढ़कर 47,094 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
Nifty Gainers
Power Grid +4.3%
HDFC Bank +2.65%
Axis Bank +2.5%
NTPC +2.2%
Nifty Losers
Hero Moto -4%
Coal India -3.2%
Bajaj Auto -2.5%
Eicher Motors -2%
Stock Market LIVE: IPO अलर्ट
Zee Business के साथ खास बातचीत में Hindustan shipyard Limited के CMD हेमंत खत्री ने कहा कि 2026 तक कंपनी IPO लाएगी.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- चार दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट
- चीनी, QSR, लॉजिस्टिक्स, होटल स्टॉक्स में तेजी, तेल और गैस , इंश्योरेंस, ऑटो, FMCG में दबाव
- खबरों के चलते Deepak Fertilizer, Glenmark Pharma, Biocon में एक्शन
- Bernstein की रिपोर्ट के बाद पॉवरग्रिड में तेजी
- Vibhor Steel की 181 परसेंट प्रीमियम पर ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग
Stock Market LIVE: Exclusive
- मिसलीडिंग विज्ञापनों पर नकेल के बाद अब सरोगेट विज्ञापन की बारी
- 22 फरवरी को इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स के साथ बड़ी बैठक
- उपभोक्ता मामले सचिव की अध्यक्षता में होगी बैठक
- एजेंडा होगा सरोगेट विज्ञापन पर पूर्ण रोकथाम
- रोकथाम के लिए नियम कड़े और पेनल्टी भी बढाने की तैयारी
- विज्ञापनों के लिए टर्नओवर का क्लॉज
Stock Market LIVE: ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर
Citi on HDFC Bank
खरीदारी की राय, लक्ष्य ~2050: सिटी
Jefferies on Biocon
अंडरपरफॉर्म रेटिंग, लक्ष्य `250: जेफरीज
HSBC on Glenmark Pharma
खरीदारी की राय, लक्ष्य `1100: HSBC
Citi on Coal India
न्यूट्रल रेटिंग, लक्ष्य ~430: सिटी
CLSA on Coal India
आउटपरफॉर्म रेटिंग, लक्ष्य `480: CLSA
Jefferies on Coal India
खरीदारी की राय, लक्ष्य `520: जेफरीज
Macquarie on Godrej Con
न्यूट्रल रेटिंग, लक्ष्य ~1150: मैक्वायरी
Jefferies on Coforge
खरीदारी की राय, लक्ष्य `7650: जेफरीज
Jefferies On Reliance Ind
खरीदारी की राय, लक्ष्य `3140: जेफरीज
Morgan Stanley on Reliance Ind
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य `3046: मॉर्गन स्टैनली
Citi on ONGC
खरीदारी की राय, लक्ष्य ~305: सिटी
Morgan Stanley on NTPC
ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य `390: मॉर्गन स्टैनली
Stock Market LIVE: Vibhor Steel IPO Listing
- इश्यू प्राइस 151 रुपए
- BSE पर 178.8% प्रीमियम के साथ ₹421 पर लिस्ट
- NSE पर 181.5% प्रीमियम के साथ ₹425 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली
- सेंसेक्स 179 अंक नीचे 72,529 पर
- निफ्टी 54 अंक नीचे 22,068 पर
Stock Market LIVE: फोकस में HDFC Bank का शेयर
Analyst Meet की बड़ी बातें
- बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की कमी के संकेत
- लोन ग्रोथ के बजाए प्रॉफिट पर फोकस
- महंगे डिपॉजिट के पीछे नहीं भागेंगे
- डिपॉजिट ग्रोथ सुधरने की उम्मीद
- अनसिक्योर्ड लोन पर सावधानी से चलेंगे
- ब्रांच बढ़ाने पर रहेगा जोर
- निवेशकों से ज्यादा बेहतर कम्युनिकेशन
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ फ्यूचर्स 120 अंक नीचे, GIFT निफ्टी सुस्त
- ताइवान को छोड़कर एशियाई बाजारों में दबाव
- HDFC Bank: लंबी अवधि में अर्निंग ग्रोथ का भरोसा
- FIIs ने कैश में `755 करोड़ के शेयर बेचे
Stock Market LIVE: चीन ने 5 साल के LPR में कटौती की
- 5 साल के LPR में 0.25% की कटौती
- 5 साल का LPR 4.20% से घटकर 3.95% (MoM)
- 1 साल का LPR 3.45% पर बरकरार रखा (MoM)
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल
- आज US में रिटेल दिग्गजों के नतीजों पर नजर
- वॉलमार्ट और होम डिपो के नतीजे आएंगे
- कल NVIDIA के नतीजों पर भी रहेगी नज़र
- ज्यादातर जानकारों को मार्च और मई में रेट कट की उम्मीद नहीं
- मार्च में अब सिर्फ 8% जानकार रेट कट की उम्मीद लगा रहे हैं
- जून में 50% जानकार रेट कट की उम्मीद लगा रहे हैं
- US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर
Stock Market LIVE: ग्लोबल शेयर बाजारों का हाल
- एशिया के बाज़ारों में अच्छा कारोबार
- जापान के बाजार 34 साल की ऊंचाई पर कायम
- चीन के बाजार कल 1 हफ्ते की छुट्टी के बाद खुले थे
- लूनर न्यू ईयर त्योहार के दौरान मजबूत कंस्यूमर स्पेंडिंग का ट्रेंड
- ट्रेवल डेटा कोविड के पहले के स्तरों पर