Stock Market LIVE: बाजार मजबूती के साथ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी; ONGC, SBI Life, Shriram Fin टॉप गेनर्स
Stock Market LIVE: शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ है. हफ्ते का पहला दिन अच्छा रहा. निफ्टी ने आज नए लाइफ हाई बनाए. ONGC, SBI Life, Shriram Finance, Bajaj Auto निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे.
live Updates
Stock Market LIVE: बाजार सोमवार (15 जुलाई) को मजबूती के साथ बंद हुए हैं. अच्छी शुरुआत के बाद निफ्टी ने आज नए लाइफ हाई बनाए और पहली बार 24,635 के लेवल पर गया. सेंसेक्स 80,600 के ऊपर बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. नए रिकॉर्ड हाई बनाकर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने आज 24,635 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. निफ्टी 84 अंक चढ़कर 24,586 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर 80,664 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 177 अंक चढ़कर 52,455 पर बंद हुआ. ONGC, SBI Life, Shriram Finance, Bajaj Auto निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stock Market Closing Bell
- नए रिकॉर्ड हाई बनाकर बाजार तेजी के साथ बंद
- निफ्टी ने आज 24,635 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 84 अंक चढ़कर 24,586 पर बंद
- सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर 80,664 पर बंद
- निफ्टी बैंक 177 अंक चढ़कर 52,455 पर बंद
Stock Market LIVE: Closing Bell
बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए हैं. हफ्ते का पहला दिन अच्छा रहा. निफ्टी ने आज नए लाइफ हाई बनाए और पहली बार 24,635 के लेवल पर गया. सेंसेक्स 80,600 के ऊपर बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. ONGC, SBI Life, Shriram Finance, Bajaj Auto निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे.
Stock Market LIVE: Waaree Renewable
- कंपनी को `90 Cr का ऑर्डर मिला
- 30 MW DC सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर
- FY24-25 में ऑर्डर पूरा करेगी
Stock Market LIVE: Hindalco in News
- Birla Estates की सब्सिडियरी को जमीन बेचेगी
- सब्सिडियरी Ekamaya Properties को जमीन बेचेगी
- सब्सिडियरी को कलवा, ठाणे में जमीन बेचेगी
- सब्सिडियरी को ₹595 Cr में जमीन बेचेगी
- 3 महीने में सौदा पूरा होगा
Stock Market LIVE: थोक महंगाई के आंकड़े आए
- जून में होलसेल महंगाई दर 16 महीने के ऊपरी स्तर पर
- जून में होलसेल महंगाई दर 3.36%
- होलसेल महंगाई दर 3.36% (3.36% का अनुमान)
- होलसेल महंगाई दर 2.61% से बढ़कर 3.36% (MoM)
- प्राइमरी आर्टिकल WPI 7.20% से बढ़कर 8.80% (MoM)
- फ्यूल एंड पावर WPI 1.35% से घटकर 1.03% (MoM)
- मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 0.78% से बढ़कर 1.43% (MoM)
- WPI खाद्य महंगाई दर 7.40% से बढ़कर 8.68% (MoM)
- अप्रैल संशोधित WPI 1.26% से घटकर 1.19% (MoM)
Stock Market LIVE: Q1 Results Preview
Bajaj Auto Q1FY25 (Stand) (yoy) 16th July
- Revenue 11790 CR VS 10310 CR UP 14%
- EBITDA 2360 CR VS 1954 CR UP 21%
- Margin 20% VS 19%
- PAT 1980 CR VS 1665 CR UP 19%
कैसे हैं अनुमान?
- नतीजे अच्छे आएंगे
- Q1 में कुल वॉल्यूम 7.3% बढ़कर 11.02 लाख यूनिट हुई
- ग्लोबल macros में सुधार से एक्सपोर्ट वॉल्यूम में रिकवरी
- Realization में 5.5% की बढ़त संभव (Est 1.05 Lakh)
- प्रीमियम सेगमेंट के विस्तार और प्राइस hike ke वजह से realisation में बढ़त संभव
- बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और cost saving के वजह से मार्जिन expansion की उम्मीद
नज़र रखें-
- FY25 के लिए एक्सपोर्ट और घरेलू बिक्री का आउटलुक
- CNG Bike के विस्तार योजना
- EV सेगमेंट पर FAME-II सब्सिडी हटने के असर पर अपडेट
Stock Market LIVE: निफ्टी पहली बार 24,600 के पार
Stock Market LIVE: Tesla पर फोकस
Tesla बनेगा US का Adani Stock? DonaldTrump के जीतने से Tesla को कैसे फायदा?
🧨🚦Tesla बनेगा US का Adani Stock?#DonaldTrump के जीतने से Tesla को कैसे फायदा?#DonaldJTrump #Tesla #ElonMusk @elonmusk @Tesla @realDonaldTrump pic.twitter.com/gCQICySLIk
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 15, 2024
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 80,686 पर खुला
- निफ्टी 85 अंक ऊपर 24,587 पर खुला
- बैंक निफ्टी 52 अंक ऊपर 52,330 पर खुला
- रुपया डॉलर के मुकाबले 83.53/$ पर
Stock Market LIVE: Opening Bell
शेयर बाजार ने हफ्ते की बढ़िया शुरुआत की है. स्टॉक 150 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला तो निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर खुले. आईटी शेयरों में लीडरशिप दिख रही थी. HCL Tech टॉप गेनर था.
Stock Market LIVE: ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ध्यान से देखें ये वीडियो
📉आज कौनसे हैं तेजी के 3 इक्के?
ऊपरी स्तरों पर क्यों आ सकती है मुनाफावसूली?🧐🤨
🚦Traders और Investors ध्यान से देखें ये वीडियो 👇#UnionBudget #StockMarket #TradingTips @ZeeBusiness #Budget2024 pic.twitter.com/8gAzNuJnZQ
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 15, 2024
Stock Market LIVE: आज की बड़ी खबरें
-
ब्याज दरें घटने की उम्मीद में लाइफ हाई पर अमेरिकी बाजार...डाओ ने ढाई सौ अंकों के उछाल के साथ 40,250 के ऊपर बनाया नया रिकॉर्ड...S&P ने भी छुआ ऑल टाइम हाई तो नैस्डैक 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा...
-
शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप...कान को छूकर निकली गोली....हमलावर मारा गया...
-
GIFT NIFTY करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 24600 के ऊपर...डाओ फ्यूचर्स 70 अंक मजबूत...जापान के बाजार आज बंद...
-
कच्चा तेल 85 डॉलर के पास सपाट...सोना 2420 डॉलर पर सुस्त तो चांदी डेढ़ परसेंट गिरकर 31 डॉलर के पास...घरेलू बाजार में सोना 73,300 के पास सपाट तो चांदी एक हजार रुपए गिरकर 93100 के करीब बंद...
-
HCL Tech ने पेश किए अनुमान से अच्छे नतीजे...कैश मार्केट में डीमार्ट के नतीजे अनुमान के मुताबिक तो IREDA का अच्छा प्रदर्शन...
-
आज निफ्टी में HDFC Life और F&O में HDFC AMC के नतीजे होंगे जारी...
-
सब्जियों के दाम में तेज उछाल से 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंची जून की रिटेल महंगाई...4.8 परसेंट से बढ़कर 5.08 परसेंट हुई CPI...तो मई की IIP ग्रोथ 7 महीने की ऊंचाई पर, 5.7 परसेंट से बढ़कर 5.9 परसेंट...
-
Zomato और Swiggy ने प्लैटफॉर्म फीस 20 परसेंट बढ़ाकर 6 रुपए की...दिल्ली और बंगलुरु में बढ़ाई गई फीस...
-
F&O मार्केट में ट्रेडिंग घटाने के लिए आज शाम सेबी कमिटी की अहम बैठक....वर्किंग ग्रुप के 7 सुझावों पर होगी चर्चा...ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर
Stock Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- गोल्डमैन सैक्स, BofA, मॉर्गन स्टैनली, नेटफ्लिक्स के नतीजे
- जेरोम पॉवेल भाषण देंगे
- US का रिटेल बिक्री डेटा
- ECB की पॉलिसी
Stock Market LIVE: कमोडिटी बाजार अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी, 104 के पास
- कच्चा तेल रेंज बाउंड ट्रेड
- सोने में लगातार तीसरी वीकली बढ़त, 2 महीने के ऊपरी लेवल पर
Stock Market LIVE Updates: ग्लोबल बाजार अपडेट
- ग्लोबल बाज़ारों से अच्छे संकेत
- चीन के GDP डेटा का इंतज़ार
- आज जापान के बाजार बंद
- शुक्रवार को US में शानदार एक्शन
- डाओ ने लम्बे इंतज़ार के बाद नया रिकॉर्ड बनाया
- 250 अंक उछला डाओ
- नैस्डेक और S&P 500 में अच्छी खरीदारी
- स्मॉलकैप्स के लिए 1 और अच्छा दिन, 1% ऊपर बंद हुआ रसल 2000
- दिग्गज बैंक्स के नतीजे अनुमान से बेहतर
- JP Morgan और Citigroup के अच्छे नतीजे
- रेट कट की उम्मीद बढ़ने से बाजार में एक्शन
- 10 साल की बांड यील्ड 4.2% के नीचे
- हालांकि PPI डेटा अनुमान से ज्यादा आया