Stock Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी, फार्मा शेयरों ने 'सुधारी सेहत'; सेंसेक्स 72,700 के ऊपर बंद
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बढ़िया रिकवरी नजर आई है. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 72,776 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 49 अंक चढ़कर 22,104 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक ने भी अच्छी तेजी दर्ज की है. इंडेक्स 333 अंक चढ़कर 47,754 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बढ़िया रिकवरी नजर आई है. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ.सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 72,776 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 49 अंक चढ़कर 22,104 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक ने भी अच्छी तेजी दर्ज की है. इंडेक्स 333 अंक चढ़कर 47,754 पर बंद हुआ है. कारोबार की शुरुआत में Nifty लगभग 30 अंकों की गिरावट के साथ 22,027 पर खुला था. पिछले क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 188 अंकों की गिरावट के साथ 72,776 के आसपास खुला. बैंक निफ्टी फ्लैट 47,400 के ऊपर खुला था.
Stock Market Closing: BSE Gainers/Loosers
Gainers: BEML, ESAB India, ABB India, Hindustan Zinc, Seimens
Loosers: Syrma SGS, Neu Land Lab, Bank of India, Tata Motors DVR, Tata Motors
Stock Market Closing: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Cipla, Asian Paints, HDFC Life, Adani Enterprises, Adani Ports
Loosrs: Tata Motors, BPCL, Shri Ram Finance, Coal India, NTPC.
Stock Market Updates: फार्मा शेयरों में तेजी
Nifty Pharma इंडेक्स ने 1.77% की तेजी दर्ज की. फार्मा कंपनी Cipla का स्टॉक 6.08% तक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा, Auro Pharma, Lupin, Divi's Lab, Gland Pharma, Abbott India जैसी कंपनियों ने सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की.NSE पर Cipla टॉप गेनर रहा.
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को रिकवरी दर्ज हुई है. सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 72,776 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 49 अंक चढ़कर 22,104 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक ने भी अच्छी तेजी दर्ज की है. इंडेक्स 333 अंक चढ़कर 47,754 पर बंद हुआ है.
Stock Market LIVE: Results Update
Zomato Q4 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 3562 cr VS 2056 Cr UP 73%
EBITDA 86 Cr VS -226 Cr DOWN -138%
MARGIN 2.4 %
PAT 175 Cr VS loss 189 Cr
Stock Market LIVE: न्यू सिक्योरिटी कोड
- डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (DEA) ने न्यू सिक्योरिटी कोड को अमली जामा पहने कि पूरी तेयरी
- DEA ने न्यू सिक्योरिटी कोड का ड्राफ्ट नोट सेबी के साथ साझा किया
- न्यू सिक्योरिटी कोड पहले सौ दिन में पास कराने का एजेंडा बनाया
- न्यू सिक्योरिटी कोड में सेबी एक्ट, SCRA एक्ट एंड डिपॉज़िटरीज़ एक्ट को मिलाकर एक एक्ट बनाने कि तेयरी
- अलग-अलग एक्ट से कई जगह दौहराव हो रहा है और कई बार कम्फ़्यूशन भी देखने को मिलता है
- सिक्योरिटीज़ मार्केट में loophole और ओवरलैपिंग को दूर करने के लिए न्यू सिक्योरिटी कोड लाने कि तेयरी की जा रही है
- न्यू सिक्योरिटी कोड को संसद से पास कराने के बाद लागू किए जाने के लिए 2-3 साल का समय दिया जाएगा
Stock Market LIVE: Result Preview
Zomato Q4FY24 Conso QoQ
- Revenue 3350 CR VS 3288 CR UP 1.9%
- EBITDA 120 CR VS 51 CR UP 2.4x
- Margin 3.6% VS 1.6%
- PAT 175 CR VS 138 CR UP 26.8%
Zomato Q4FY24 Conso YoY
- Revenue 3350 CR VS 2056 CR UP 62.9%
- EBITDA Profit 120 CR VS EBITDA Loss 225 CR
- Margin 3.6% VS NA
- PAT 175 CR VS Loss 188 CR
- फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट का GOV 19% और Blinkit का GOV 80% से बढ़ने की उम्मीद (YoY)
- प्लेटफार्म फीस बढ़ने से मुनाफे में बढ़त की उम्मीद
- अन्य आय में कमी होने से मुनाफे पर असर संभव (QoQ)
- Ref:
- 1 जनवरी 2024 को बढ़ी हुई प्लेटफार्म फी लागु हुई (प्लेटफार्म फी '3 से बढाकर '4 की गयी थी)
Stock Market Updates: Varun Beverages Q4 Results
- कंसो मुनाफा `429 Cr से बढ़कर `537 Cr (YoY)
- कंसो आय `3893 Cr से बढ़कर `4317 Cr (YoY)
- जिम्बाब्वे में सब्सिडियरी का गठन करेगी
- कामकाजी मुनाफा `798 Cr से बढ़कर `989 Cr
- मार्जिन 20.5% से बढ़कर 22.9% (YoY)
- ₹1.25/Sh डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: Result Preview
Colgate~ Q4FY24 YOY CONSOL
- Rev at Rs.1500cr vs 1351cr, +11%
- EBITDA at Rs.527cr vs 452cr, +17%
- Margins at 35% vs 33%
- PAT at Rs.372cr vs 316cr, +18%
- नतीजे अच्छे रहेंगे
- 6-7% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान
- 6% की वैल्यू ग्रोथ का अनुमान
- मार्जिन्स में विस्तार का अनुमान
- A&P spends at 14.1% of sales का अनुमान
- नए लॉन्चेस Demand outlook पर नज़र
Stock Market LIVE: ABB के शेयरों पर राय
🟢🚀ABB के दमदार नतीजे, शेयर में शानदार तेजी
ब्रोकरेजेज ने कितने दिए लक्ष्य?
ABB India पर ब्रोकरेजेज की राय👇#ABBIndia #StockMarket #BusinessNews #Q4Results #ResultsOnZee @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/3ptppyMajg
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 13, 2024
Stock Market LIVE: Indegene IPO Listing
#IndegeneIPO की शानदार लिस्टिंग...
⚡️BSE पर ₹659.70 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹452
⚡️BSE पर 46% प्रीमियम पर लिस्ट
⚡️NSE पर ₹655 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹452
⚡️NSE पर 45% प्रीमियम पर लिस्ट#IndegeneLimited #IPOListing pic.twitter.com/2qzshnpawt
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 13, 2024
Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट
बाजार में तेज गिरावट जारी है. बैंक निफ्टी 19 अप्रैल के बाद पहली बार 47,000 के लेवल के नीचे आ गया है. निफ्टी में करीब 220 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही है. सेंसेक्स में करीब 770 अंकों की गिरावट है.
Stock Market LIVE: India VIX Update
India VIX में करीब 14% की तेजी, 20.96 पर पहुंचा, 19 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर इंडेक्स.
Rupee Opening: रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.51 पर सपाट खुला.
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Cipla, Sun Pharma, Adani Ports, Adani Enterprises, HDFC Life
Loosers: Tata Motors, Eicher Motors, M&M, JSW Steel, Reliance