Stock Market Highlights: शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 790 अंक नीचे बंद, सन फार्मा 4% टूटा
Stock Market: सेंसेक्स करीब 800 अंक फिसलकर 74250 के नीचे बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 250 अंक फिसला. बाजार में आज (12 अप्रैल) चौतरफा बिकवाली हुई.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में जारी रिकॉर्ड तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. सेंसेक्स करीब 800 अंक फिसलकर 74250 के नीचे बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 250 अंक फिसला. बाजार में आज (12 अप्रैल) चौतरफा बिकवाली हुई. फार्मा, सरकारी बैंक, FMCG जैसे सेक्टर बिकवाली में आगे रहे. इससे पहले बुधवार को 354 अंक ऊपर 75,038 पर बंद हुआ था. जबकि गुरुवार को बाजार ईद के अवसर पर बंद रहे.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- भारी गिरावट के साथ, दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ बाजार
- निफ्टी 234 अंक गिरकर 22,519 पर बंद
- सेंसेक्स 793 अंक गिरकर 74,244 पर बंद
- निफ्टी बैंक 422 अंक गिरकर 48,564 पर बंद
Stock Market Highlights: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty losers
Sun Pharma -4%
Maruti Suzuki -3.30%
Power Grid -2.50%
Titan -2.40%
Nifty Gainers
Divi's Lab +1%
Tata Consumer +0.60%
Bajaj Auto +0.55%
Tata Motors +0.52%
Stock Market LIVE: GODFRY PHLP
- रिटेल कारोबार '24Seven' को बंद करेगी
- FY23 में '24Seven' से `396 Cr की आय हुई
- कुल आय में रिटेल कारोबार का 9.3% हिस्सा
Stock Market LIVE: रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी मिडकैप इंडेक्स
- कमजोर बाजार में भी मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने इंट्राडे में ऑलटाइम हाई पर पहुंचा. इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 50,443 तक पहुंचा.
Stock Market LIVE: Bharti Hexacom, इश्यू प्राइस 570 रुपए
- NSE पर 32.5% प्रीमियम के साथ ₹755/Sh पर लिस्ट
- BSE पर 32.5% प्रीमियम के साथ ₹755.2/Sh पर लिस्ट
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में कमजोरी
- सेंसेक्स 178 अंक नीचे 74,861 पर
- निफ्टी 46 अंक नीचे 22,707 पर
- बैंक निफ्टी 127 अंक नीचे 48,859 पर
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- MCX पर सोना 786 रुपए बढ़कर 72430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
- चांदी 993 रुपए उछलकर 83840 रुपए प्रति किलोग्राम पर
Anil Singhvi Strategy Today
- ऊंची महंगाई से अमेरिका में गिरावट
- वीकली एक्सपायरी के बाद हमारे बाजार हल्के
- FIIs को अब हुआ FOMO, बुधवार की दमदार खरीदारी
- अमेरिका की कमजोरी का भारत पर सीमित असर
- भारतीय बाजारों का मोमेंटम अब भी मजबूत
- बड़े गैप से खुलने पर तुरंत खरीदारी करें
- स्मॉलकैप शेयर 14 दिन से पॉजिटिव
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहेगा
Bharti Hexacom IPO Listing
- 3 से 5 अप्रैल तक खुला
- इश्यू प्राइस: ₹570 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 26 शेयर
- इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 29.88 गुना
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 2 दिन में डाओ 425 अंक गिरा, नैस्डैक 135 अंक चढ़ा
- 5 महीने की ऊंचाई पर US बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स
- ग्लोबल मार्केट में सोना पहली बार $2400 के पार
- FIIs: कैश में `2778 करोड़ की जोरदार खरीदारी
Stock Market LIVE: अमेरिका में महंगाई आंकड़ों का असर
- बुधवार को आए CPI महंगाई आकड़ो से दिखा दबाव
- अनुमान से ज्यादा आई महंगाई दर
- मार्च का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स रहा अनुमान से कम
- महंगाई में उछाल से 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे US बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स
- 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.5% के ऊपर
- डॉलर इंडेक्स 105 के पार
- फेड मीटिंग मिनट्स से हॉकिश कमेंट्री
- सिर्फ 24% जानकारों का अब मानना है की जून में हो सकता है रेट कट
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- कच्चा तेल 90 डॉलर के ऊपर सपाट
- सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी
- बेस मेटल में चमक बरकरार
- जिंक में 5 दिनों की इकतरफा रैली
- LME कॉपर 2 साल की ऊंचाई पर
- एल्युमिनियम 15 महीने और जिंक 1 साल की ऊंचाई पर
Stock Market LIVE: फोकस में VODAFONE IDEA
- ~18,000 Cr के FPO के लिए RHP को मंजूरी
- FPO के जरिए कंपनी ~18,000 Cr जुटाएगी
- 18-22 अप्रैल के दौरान FPO के लिए लगा सकेंगे बोली
- FPO के प्राइस बैंड और डिस्काउंट पर आज बैठक होगी
- 15 अप्रैल से FPO के लिए रोडशो शुरू होगा