Stock Market Highlights: ईद से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद, मेटल स्टॉक्स चमके
Stock Market: बाजार में आज (10 अप्रैल) को सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में हुई. इससे पहले मंगलवार को रिकॉर्ड हाई के बाद मुनाफावसूली हुई थी. सेंसेक्स 58 अंक नीचे 74,683 पर बंद हुआ था. बता दें कि गुरुवार को ईद के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में ईद से पहले जबरदस्त खरीदारी हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स बुधवार को हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 354 अंक ऊपर 75,038 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 111 अंकों की मजबूती के साथ 22,753 पर पहुंचा, जोकि इंट्राडे में 22,775 का नया रिकॉर्ड बनाया. कारोबारी सेशन में बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स ने भी ऑल टाइम हाई छुआ.
बाजार में आज (10 अप्रैल) को सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में हुई. इससे पहले मंगलवार को रिकॉर्ड हाई के बाद मुनाफावसूली हुई थी. सेंसेक्स 58 अंक नीचे 74,683 पर बंद हुआ था. बता दें कि गुरुवार को ईद के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में ईद पर रहेगी छुट्टी
- ईद के अवसर पर कल भारतीय बाजारों में छुट्टी रहेगी
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ बंद
- निफ्टी ने 22,775 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 111 अंक चढ़कर 22,753 पर बंद
- सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 75,038 पर बंद
- निफ्टी बैंक ने 49,057 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी बैंक 256 अंक चढ़कर 48,986 पर बंद
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
- शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज ने ट्रेड लिमिट लगाई
- गोल्ड, क्रूड ऑयल फ्यूचर्स पर ट्रेड लिमिट लगाई
- गोल्ड फ्यूचर्स पर 2800 लॉट की लिमिट लगाई
- क्रूड ऑयल फ्यूचर्स पर 3200 लॉट की लिमिट
- कॉपर फ्यूचर्स पर 2000 लॉट की लिमिट लगाई
- नई लिमिट 12 अप्रैल से लागू
मार्च में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड स्तर पर
- मार्च में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड ~19,270 Cr
- SIP इनफ्लो लगातार दूसरे महीने में `19,000 Cr के पार
- SIP इनफ्लो ~19,187 Cr से बढ़कर ~19,270 Cr (MoM)
Maruti Suzuki Announces Price Increase
मारुति सुजुकी ने बुधवार को बाजार को दी जानकारी में कहा कि 10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और चुनिंदा ग्रैंड विटारा वैरियंट महंगी हो जाएंगी. इसके तहत मारुति स्विफ्ट के दाम 25000 रुपए बढ़ जाएंगे. ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट के दाम में 19000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी. खबर के बाद शेयर BSE पर करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ 12683 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार की बड़ी बातें
- मिडकैप इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंचा
- फार्मा , ऑटो, इंश्योरेंस सेक्टर के अलावा ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी
- OMC, माइनिंग, लिकर स्टॉक्स में तेजी
- ब्रोकरेज के लक्ष्य बढ़ाने से MCX, कोल्टे पाटिल, वेदांता में तेजी
- खबरों के चलते इंटरग्लोबल एविएशन, PB फिनटेक, Protean eGov में एक्शन
SPARC Share in Focus
- Vodobatinib का PROSEEK Study का पहला चरण पूरा
- कंपनी का PROSEEK Study बंद करने का फैसला
- PROSEEK Study के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं
Stock Market LIVE: शेयर बाजार पॉजिटिव खुला
- सेंसेक्स 172 अंक ऊपर 74,856 पर
- निफ्टी 53 अंक उछलकर 22,695 पर
Anil Singhvi Strategy Today
- ग्लोबल संकेत मिले-जुले, कच्चा तेल स्थिर
- कल बाजार बंद, निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों की वीकली एक्सपायरी आज
- अमेरिका में आज अहम ट्रेडिंग सेशन, महंगाई दर और फेड मिनट्स पर रहेगी नजर
- कल हुई `4500 Cr की बड़ी ब्लॉक डील्स
- भारतीय बाजारों का मोमेंटम अब भी मजबूत
- बड़े गैप से खुलने पर मुनाफावसूली करें, सपोर्ट लेवल पर फिर से खरीदें
- स्मॉलकैप शेयर 13 दिन से पॉजिटिव
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहेगा
Stock Market LIVE: LEMON TREE HOTELS
- नेपाल में अपना पहला होटल शुरू किया
- काठमांडू में 102 कमरों वाला होटल शुरू किया
- 'Lemon Tree Premier' होटल के जरिए नेपाल में एंट्री
- कंपनी की इन्वेंट्री 10,000 रूम के पार पहुंची
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 300 अंक सुधरा, नैस्डैक 52 अंक ऊपर बंद
- घरेलू बाजार में सोना-चांदी लाइफ हाई पर
- ग्लोबल मार्केट में मेटल्स चमके
- हवाई किरायों में 20-25% का उछाल
Stock Market LIVE: अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकवरी
- निचले स्तरों से सुधरकर अमेरिकी बाजार बंद, डाओ 300 अंकों की रिकवरी, सपाट बंद
- नैस्डैक करीब पौने दो सौ अंक सुधरकर 52 अंक ऊपर बंद
- आज आने वाले महंगाई के आकड़ो पर बाजार की नज़र
- महंगाई दर 3.4% रहने का अनुमान
- आने आने वाली Fed मीटिंग मिनट्स पर भी नज़र
- 10-ईयर यील्ड में 7 bps की कमज़ोरी 4.35% के पास, डॉलर इंडेक्स 104 के पास
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट्स
- कच्चा तेल लगातार दूसरे दिन कमज़ोर, 1% गिरकर 89 डॉलर के पास
- सोने-चांदी में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी
- बेस मेटल में चमक बरकरार, कॉपर, जिंक में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी