Stock Market Highlights: शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली, सेंसेक्स 57653 के पास बंद; Adani Stocks टूटे
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद पॉजिटिव क्लोजिंग देखने को मिली. बाजार में दिन के दूसरे हाफ में भारी बिकवाली देखने को मिली.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 126 अंक ऊपर 57653 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 40 अंकों की मजबूती के साथ 16,985 पर बंद हुआ. बाजार में कारोबारी दिन के दूसरे हाफ में ऊपरी स्तरों से बिकवाली रही. इंट्राडे में सेंसेक्स 58,019 तक भी पहुंचा था. बाजार की तेजी में फार्मा, सरकारी बैंकों समेत FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे. जबकि रियल्टी स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 398 अंक नीचे 57,527 पर बंद हुआ था. बाजार पर दबाव बनाने का काम ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स कर रहे हैं.
शेयर बाजार में तेजी के ट्रिगर्स
- ग्लोबल मार्केट में निचले स्तरों से खरीदारी
- डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती
- डॉलर इंडेक्स स्थिर, 103 के पास
- RIL, SBI, HCL TECH समेत बड़े स्टॉक्स में तेजी
Stock Market Highlights: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
स्टॉक्स तेजी
Hindalco +1.80%
ONGC +1.70%
Grasim +1.40%
SBI +1.30%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
SBI Life -1.25%
Tata Motors -0.90%
M&M -0.80%
Bajaj Finance -0.50%
Share Market LIVE: ग्रासिम और RIL में तेज गिरावट
Share Market LIVE: ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
वित्त मंत्रालय और RBI के बीच बैठक टली
कर्ज योजना के लिए पहले से तय बैठक टली
Breaking News: फर्स्ट सिटीजन्स बैंक ने SVB को खरीदा
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
फर्स्ट सिटीजन्स बैंक ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा
SVB के पास $16700 करोड़ के असेट्स
#EditorsTake #Russia राष्ट्रपति #VladimirPutin का बड़ा ऐलान.. 🗣️
रुस #Belarus में परमाणु हथियार तैनात करेंगे...⚡️
अमेरिकी Economy पर कितना होगा असर?
बाजार पर इसका कैसा असर? 📈
जानिए #AnilSinghvi से...
📺देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/WZDWskzxqc pic.twitter.com/2j7cSJYxIH
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2023
Covid19 Update: लगातार छठे दिन नए मामले 1000 के पार
बीते 24 घंटे में संक्रमितों के 1805 नए मामले
देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 10300
आज शाम 4 बजे केंद्र और राज्यों की मीटिंग, जारी होगी मॉक ड्रिल की स्ट्रैटेजी
10-11 अप्रैल को पूरे देश होगी मॉक ड्रिल
Stock Market LIVE: बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली
Dollar vs Rupee: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. रुपया 11 पैसे मजबूत होकर खुला. रुपया 82.48 के मुकाबले 82.37 प्रति डॉलर पर खुला.
Share Bazar LIVE: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty #StockMarket #StockMarketindia
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/WZDWskzxqc pic.twitter.com/r0q0v413Bh
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2023
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#DowJones #SGXNifty #OptionTrading #BEL #STT
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/WZDWskzxqc pic.twitter.com/dShYy7iFHZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2023
Commodity Market LIVE: सोने और चांदी में क्या करें?
अमित सजेजा की राय
GOLD: SELL MCX APRIL AT 59800 SL 60100 TGT 59300
SILVER: SELL MCX MAY AT 71000 SL 71800 TGT 69700
CRUDE OIL: BUY MCX APRIL AT 5650 SL 5530 TGT 5850
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार स्टॉक पिक्स
नीलेश जैन की पसंद
BUY TECHM
SL 1088
TGT 1125
BUY TATACOMM
SL 1201
TGT 1260
Stock Market LIVE: Wheels India, Steel Strips के लिए अच्छी खबर
- चीन से आयातित Flat Base Steel Wheel पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की समीक्षा जांच
- Wheels India, Steel Strips की अर्जी पर DGTR ने शुरू की जांच
- कंपनियों ने कहा कि ADD हटी तो फिर होगी डंपिंग
- जांच की अवधि 1 अक्टूबर, 2021 से 30 सितंबर, 2022
- सभी Stakeholders से 20 दिनों में मांगे जवाब
- 12 सितंबर को खत्म हो रही है मौजूदा ड्यूटी
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
चॉइस ब्रोकिंग की राय
Buy POWER GRID
SL 216
TGT 232
आनंदराठी सिक्योरिटीज की पसंद
BUY BHARTIARTL
SL 745
TGT 790
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- बुलियन में रेंज बाउंड कारोबार, सोना $2000 के पास
- कच्चे तेल में मामूली रिकवरी, ब्रेंट $75 के पास
- बीते हफ्ते अधिकतर कमोडिटीज वीकली बढ़त पर बंद
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का सपोर्ट, लगातार चौथे हफ्ते कमजोर
- भारी उठा पटक के बाद कच्चे तेल में करीब 3.4% की साप्ताहिक बढ़त
- शुक्रवार को अमेरिकी क्रूड वायदा $70 के नीचे लुढ़का
- यूरोपीय बैंको में कमजोरी, अमेरिकी SPR की रिफिलिंग में देरी की आशंका
- नैचुरल गैस वायदा में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज, 3.7% नीचे
- बुलियन की चमक बरकरार, लगातार चौथे हफ्ते सोने में बढ़त
- LME जिंक छोड़कर सभी मेटल्स वीकली बढ़त पर बंद