Stock Market Closing: बाजार में अच्छी रिकवरी, Nifty 22,600 के ऊपर बंद; IT शेयरों ने बाजार को दी मजबूती
Stock Market LIVE: सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 74,221 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंक चढ़कर 22,597 के लेवल पर पहुंचा है. निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 47,781 के लेवल पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू बाजार में बुधवार (22 मई) को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद कारोबार बंद होने तक अच्छी रिकवरी आ गई. सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 74,221 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंक चढ़कर 22,597 के लेवल पर पहुंचा है. निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 47,781 के लेवल पर बंद हुआ. दिन में बाजार दिन के कारोबार में सीमित दायरे में सुस्ती के साथ ट्रेड करते नजर आए. हालांकि, PSU इंडेक्स लगातार सातवें दिन की तेजी के साथ लाइफ हाई पर पहुंच गए थे.. दिन में निफ्टी 22,600 के ऊपर चल रहा था, लेकिन फिर बाजार ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गया.
BSE Gainers/Loosers
Gainers: PNC Infra, General Insurance Corporation of India, Finolex Cables, BEML, HG Infra
Loosers: GSFC, Maharashtra Seamless, Medanta, BHEL, Rategain Travel
NSE Gainers/Loosers
Gainers: Cipla, Tata Consumer, HUL, Coal India, Reliance
Loosers: Shriram Finance, Apollo Hospital, Hindalco, Here Motocorp, HDFC Life
Stock Market Closing Bell
तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में अच्छी रिकवरी आई. सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 74,221 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंक चढ़कर 22,597 के लेवल पर पहुंचा है. निफ्टी बैंक 266 अंक गिरकर 47,781 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market LIVE: Markets @3
बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट दर्ज हो रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 74,100 के ऊपर था. निफ्टी भी 30 अंकों के आसपास गिरावट लेकर 22,570 के करीब चल रहा था.
Awfis Space Solutions IPO
📌आज से खुल रहा Awfis Space Solutions का IPO, प्राइस बैंड: ₹364-383
Awfis Space Solutions कंपनी में क्या है पॉजिटिव, कहां है रिस्क?
Awfis Space Solutions IPO में क्या करें निवेशक?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय... #IPOAlert #AwfisSpaceSolutionsIPO #StockMarket #Business pic.twitter.com/4pKjmgNnki
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2024
Stock Market LIVE: SEBI Circular
- लिस्टेड कंपनियों से जुड़ी अफवाहों की पुष्टि पर SEBI ने जारी किया सर्कुलर
- अफवाहों से स्टॉक पर हुए इम्पैक्ट को मैनेज करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई
- SEBI बोर्ड ने 15 मार्च की बोर्ड मीटिंग में दी थी प्रस्ताव को मंजूरी
क्या है गाइडलाइन ?
- अधिग्रहण, QIP या अन्य Preferrential Issue के अफवाहों से होने वाले प्राइस मूवमेंट को काबू करने के लिए गाइडलाइन
- मटेरियल प्राइस मूवमेंट होते ही लिस्टेड कंपनियों को 24 घंटे के भीतर अफवाहों पर सफाई देनी होगी
- ट्रांसक्शन के लिए स्टॉक का Unaffected Price को Consider किया जाएगा
- Unaffected Price-अफवाह न होने पर स्टॉक का जोह प्राइस होता
- Transaction के चरण के आधार पर Unaffected Price 60 -180 दिनों की अवधि के लिए लागू होगा
कब से होगा यह नियम लागू?
- चरणबद्ध तरीके से लिस्टेड कंपनियों पर नियम लागू होगा
- टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों नियम 1 जून से लागू
- टॉप 250 कंपनियों पर नियम 1 दिसंबर से लागू होगा
Stock Market LIVE: BEL Concall Commentary
📢निचले स्तरों से क्यों सुधरा BEL?
कॉनकॉल में मैनेजमेंट की अहम कमेंट्री
ग्रोथ को लेकर कहां मैनेजमेंट का फोकस?✨@Nupurkunia @AnilSinghvi_ #StockMarket #BusinessNews
Zee Business LIVE: https://t.co/x0Qsjapk2N pic.twitter.com/J2XMipe3GE
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2024
Stock Market LIVE: Welspun Ent
- ₹1865 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
- MSRDC के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
- मल्टी मॉडल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
- प्रोजेक्ट पूरा करने की अवधि 36 महीने
- MSRDC: Maharashtra State Road Development Corp)
Stock Market LIVE: Linde India Case
- SAT ने SEBI के आदेश को खारिज किया
- रिलेटेड पार्टी सौदों के वैल्युएशन कराने का आदेश खारिज
- Linde India ने SEBI के आदेश को SAT में चुनौती दी थी
- PIPL और LSAS के बीच सौदों और समझौतों से जुड़ा मामला
Stocks Market LIVE: Paytm Q4 Earnings
- कंसो घाटा `169 Cr से बढ़कर `550 Cr (YoY)
- कंसो आय `2335 Cr से घटकर `2267 Cr (YoY)
- EBITDA Before ESOP `234 Cr से घटकर `103 Cr
- FY25 के Q3 तक नए मर्चेंट जोड़ने में सुधार होगा
- FY25 के Q2 से महत्वपूर्ण सुधार का भरोसा
- Employee Cost में `400-500 Cr की बचत करेंगे
- कंपनी की नॉन कोर एसेट को अलग करने की योजना
Stock Market LIVE: नतीजों के बाद BHEL, Metropolis में क्या करें? जानिए नतीजों पर एनालिसिस अनिल सिंघवी से
📍Results Review | नतीजों के बाद BHEL, Metropolis में क्या करें?
जानिए नतीजों पर एनालिसिस @AnilSinghvi_ से... #ResultsOnZee #Q4Results #AnilSinghvi #StockMarketindia #TradingTips
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/eukzC6pZJk
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2024
Stocks of the Day: Anil Singhvi Stock Picks
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी Aptus Value & Laxmi Organic में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_
Zee Business LIVE: https://t.co/tT8kQTQgxh pic.twitter.com/FDXLVOsdg4
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2024
Stock Market Opening Bell
घरेलू स्टॉक मार्केट में आज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में थे, वहीं बैंक निफ्टी हल्की गिरावट पर था.
Stock Markets LIVE: Top 10 Stocks
1~BHEL
~less than estimate Q4 numbers
~MARGIN 8.8% (11.2% estimated)
~PAT 484.4 Cr (630 cr estimated)
~Highest-ever Quarterly Order Booking
2~Metropolis Healthcare
~margin disappoints in Q4 numbers
~Margins at 24.2% (26% estimate)
3~PI Industries
~better than estimate on Q4 margin, but below estimate on Q4 revenue
~Revenue at 1741 cr (1995 cr est)
~EBITDA at 442 cr (485 cr est)
~Margin at 25.4% (24.3% est)
4~JK Tyre
~strong Q4 numbers
~EBITDA up 28% to `481 cr
~Margin 13% VS 10.3%
~PAT up 56% to `169 cr
5~Laxmi Organic Industries
~strong Q4 numbers
~EBITDA up 56% to `90 cr
~Margin at 11.4% VS 7.9%
~PAT up 83% to `44 cr
6~Gulf Oil Lubricants
~good Q4 numbers
~EBITDA up 33% to `117 cr
~Margin 13.5% VS 11.1%
~PAT up 40% to `87 cr
7~Action Construction Equipment
~good Q4 numbers
~EBITDA up 77% to `130 cr
~Margin 15.5% VS 11.9%
~PAT up 2.1x at 98.5 cr
8~GSFC
~bad Q4 numbers
~EBITDA is down 92% to 26 cr
~Margin 1.3% VS 13.7%
~PAT down 89% to 24.7 cr
9~Coforge
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 4,531.40 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस CMP से 5.42% डिस्काउंट पे
QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर May 27 को बैठक
QIP के जरिये Rs.2,240 cr जुटा सकती है कंपनी
10~Apollo Tyres
वारबर्ग पिंकस ब्लॉक डील के माध्यम से बेचेगा 3.5% हिस्सेदारी
वारबर्ग पिंकस की कंपनी IRIS इन्वेस्टमेंट बेचेगी हिस्सेदारी
2.24 करोड़ शेयर करीब `1040 करोड़ में बेचे जायेंगे
मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर होगा सौदा
Stock Market LIVE: Headlines
- चांदी ने इंट्राडे में छुआ 95,950 का नया रिकॉर्ड...लाइफ हाई पर मुनाफावसूली से 800 रुपए फिसलकर 94,700 पर हुई बंद...सोना 400 रुपए गिरकर 74,000 के पास...
- सप्लाई बढ़ने की आशंका में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 82 डॉलर के पास...
- मार्च तिमाही में BHEL और Metropolis के नतीजे अनुमान से कमजोर तो PI Industries का प्रदर्शन मिला-जुला...
- आज निफ्टी में Power Grid, Sun Pharma और Grasim के नतीजे आएंगे...वायदा वाली 3 कंपनियां Jubilant Food, Petronet LNG और Ramco Cements भी जारी करेंगी नतीजे...
- आज से Awfis Space Solutions का IPO खुलेगा...प्राइस बैंड 364 से 383 रुपए...सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी से जानेंगे इश्यू में पैसे लगाएं या नहीं...
- Apollo Tyres में आज 1040 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव...Warburg Pincus 4 परसेंट डिस्काउंट पर बेच सकती है 3.5 परसेंट हिस्सा...
- लिस्टेड कंपनियों से जुड़ी अफवाहों की पुष्टि के लिए सेबी की नई गाइडलाइंस जारी...टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों पर 1 जून से लागू होंगे नियम...
- BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार रिकॉर्ड 5 लाख करोड़ डॉलर के पार...सिर्फ 6 महीने में 1 लाख करोड़ डॉलर की ग्रोथ...
- हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर IPL के फाइनल में पहुंची KKR...आज राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच शाम साढ़े 7 बजे से एलिमिनेटर मैच...